शाहरुख खान ने छुड़बाई थी कपिल शर्मा की ये बुरी आदत! कॉमेडियन ने बताया किस्सा

कपिल शर्मा टेलीविजन का एक बहुत बड़ा नाम है। उनकी लाइफ से जुड़ी बातें हर कोई जानना चाहता हैं, लेकिन कपिल की जिंदगी में भी एक ऐसा समय आया था जब वो एक संघर्ष के दौर से गुजर रहे थे और डिप्रेशन का शिकार तक हो चुके थे। ऐसे बुरे बक्त में उनका साथ दिया किंग खान ने। किंगखान ने उनकी मदद की थी, जिसका खुलासा खुद कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
लेकिन एक समय था जब कपिल शराब के सेवन और घबराहट की समस्या से गुजर रहे थे और उसे दौरान इन दोनों से शाहरुख खान ने निकलने में मदद की थी। दरअसल, कपिल शर्मा ने शराब का सेवन करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद वह करियर में नीचे गिरने लगे थे, लेकिन सुपरस्टार शाहरुख खान की मदद से वह ट्रैक पर फिर वापस आए और शराब के सेवन और घबराहट, दोनों से ही बाहर निकले।
कपिल ने बताया था पूरा किस्सा
कपिल ने एक मीडिया से खास बातचीत में बताया कि कपिल ने बताया कि उन्होंने शराब का सेवन करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद वो लगातार अपने करियर में नीचे गिर रहे थे। लेकिन शाहरुख खान की मदद से वह ट्रैक पर वापस आए और उन्होंने ही उन्हें इस मुश्किल समय से बाहर निकालने में मदद की।
फिल्म 'फिरंगी' के दौरान कपिल शर्मा ने बताया था कि शाहरुख खान ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से गाइड किया था और दोनों ही चीजों से उन्हें बाहर निकाला था।
डिप्रेशन का शिकार हो चुके थे कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने बताया कि एक समय वो इतने ज्यादा डिप्रेशन में चले गए थे कि वो स्टेज पर परफॉर्मेंस देने से भी डरने लगे थे और वो अपने डॉगी के साथ ऑफिस में बंद रहते थे। उनके शो पर लोगों ने आना बंद कर दिया था और धीरे-धीरे वह रडार से बाहर होने लगे थे। हालांकि उनके एक दोस्त ने उन्हें अपने सी-फेस वाले अपार्टमेंट में कुछ दिनों के लिए जाकर रहने की सलाह दी, ताकि उनका थोड़ा मूड बदले।
कपिल शर्मा ने बताया था कि उनके एक दोस्त ने उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें अपने सी फेसिंग अपार्टमेंट में कुछ दिनों के लिए चले जाना चाहिए, ताकि नेचर की वजह से उनका मूड अच्छा रहे। लेकिन जब वह उस अपार्टमेंट में गए और उन्होंने अपनी बालकनी से विशाल समुद्र को देखा तो उन्हें उसमें कूदने का मन हुआ, क्योंकि वह बेहद उदास थे और उन्हें ऐसा लग रहा था कि जैसे पूरी दुनिया उनकी तरफ गोलियां चला रही हो।
कपिल ने ये बताया कि उनके डिप्रेशन में जाने की वजह थी कि उनकी नकारात्मक पब्लिसिटी। अपनी फिल्म के लिए खूब ट्रैवल करता था। इसमें लगभग 7 से 8 घंटे लग जाते थे और इस बीच मीडिया में मेरे बारे में काफी गलत चीजें बताती थी।
उस दौरान मीडिया ने मेरे बारे में काफी गलत चीजें लिखी, जिसमें ये भी लिखा जाता था कि मैं शराबी हूं और उस दौरान मेरे पास कोई नहीं था जो मेरी नकारात्मक छवि को लेकर बोल सके। मेरे पास निगेटिव पब्लिसिटी से बचने के लिए कोई पीआर नहीं था।
इसके बाद ट्विटर का मामला आया जिसने इस मुसीबत को और बढ़ा दिया। कपिल कहते हैं मैं थोड़ा सा इम्पल्सिव हूं। मैं इसे बदल नहीं सकता, लेकिन यह भी सही है कि मैं एक सच्चे दिल का आदमी हूं।