बेटे आर्यन की गिरफ्तारी से टूटे शाहरुख-गौरी, रात-रात भर जागते हैं... भूख-प्यास सब गायब

 | 
Shahrukh Khan gauri khan and aryan khan

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही शाहरुख और गौरी बेहद परेशान हैं। पूरा परिवार इस वक्त बहुत मुश्किल वक्त से गुज़र रहा हैं। इस बार मुसीबत शाह रुख पर नहीं, बल्कि उनके बेटे पाई है और किंग खान मजबूर हैं कि वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। जेल में दिन काट रहे बेटे के दर्द को देखकर दोनों ही असहाय महसूस कर रहे हैं। 

तमाम कानूनी प्रयासों के बाद भी बेटे आर्यन खान के जेल से बाहर न आने के बाद शाहरुख खान और गौरी बेहद परेशान हैं। वह बाहर से तो स्ट्रॉन्ग दिख रहे हैं, लेकिन अंदर से पूरी तरह टूट चुके हैं। जिसके कारण शाहरुख और गौरी को न के बराबर ही नींद आ रही है। हालांकि अपने बेटे को बचाने के लिए शाह रुख ने पूरी ताकत लगा दी है, लेकिन शायद वक्त अभी उनके साथ नहीं है।

बेटे की हालत देख रो पड़ी गौरी खान 

gauri khan and aryan khan

मीडिया खबरों के अनुसार, हाल में ही गौरी खान के जन्मदिन पर उन्हें कोर्ट के बाहर नम आंखों के साथ देखा गया था। गौरी को उम्मीद थी कि उनके बेटे को बेल मिल जाएगी। लेकिन इसके विपरीत कोर्ट ने आर्यन को जेल की हवा खाने के लिए भेज दिया। जिसके बाद गौरी खान का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे उन्हें गाडी के अंदर रोता हुआ देखा गया। 

बेटे की याद में रात-रात भर जाग रहे हैं शाहरुख-गौरी

हाल ही में शाह रुख के परिवार के एक करीबी दोस्त ने इंडिया टुडे से बात की और ‘मन्नत’ के अंदर का हाल बताया है। उन्होंने बताया कि किस तरह शाह रुख और गौरी इस वक्त बहुत परेशान हैं और ठीक से सो भी नहीं पा रहे है। दोस्त ने बताया, ‘उन्हें (शाह रुख) इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि ये सब इतना लंबा खिंच जाएगा। जैसे ही इंडस्ट्री में ये खबर सामने आई, सब लोग हैरान रह गए। 

Shahrukh Khan And gauri khan aryan khan

शाहरुख गौरी को नहीं लगा था कि ये मामला इतना लंबा चलेगा। आर्यन की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही आई शाहरुख ने तुरंत देश के बेस्ट लीगल एक्सपर्ट्स से इस मामले पर सलाह ली थी। जिसके बाद सतीश मानेशिंदे ने इस केस को अपने हाथों में लिया था। सतीश मानशिंदे ने शाह रुख को भरोसा दिलाया कि वो आर्यन को जल्दी ज़मानत दिलवा देंगे, लेकिन कोर्ट ने आर्यन की जमानत अर्जी ख़ारिज कर दी जिसके ख़ान परिवार हैरान रह गया। 

बेटे की सेहत की है चिंता

Shahrukh khan gauri khan and aryan khan

दरअसल, कोर्ट ने सख्त आदेश देते हुए कहा था कि आरोपियों को दूसरे आरोपियों की तरह ही रखा जाएगा। बिना इजाजत उन्हें बाहर का खाना नहीं मिलेगा। वह जेल का खाना ही खाएंगे। इतना ही नहीं सभी आरोपियों को सुबह 6 बजे उठना होगा। रिपॉर्ट्स के अनुसार गौरी और शाहरुख दिनभर में कई बार कॉल करके एनसीबी से अपने बेटे के स्वास्थ्य के बारे में पूछते हैं। 

साथ ही उन्होंने आर्यन के लिए घर के खाने और कपड़े देने की रिक्वेस्ट की है। सूत्र ने बताया कि शाह रुख और गौरी ठीक से सो नहीं पा रहे हैं। वो लगातार इस केस का फॉलोअप ले रहे हैं और एनसीबी से बात कर के अपने बेटा का हालचाल ले रहे हैं। भले ही उनकी बात सीधे आर्यन से नहीं हो पाती है, लेकिन उनकी उन्हें बेटे की खैरियत दे दी जाती है।