Video: 'मन्नत' के बाहर जश्न का माहौल...फूटे पटाखे, शाहरुख़-आर्यन के समर्थन में खूब लगे नारे!

क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान को जमानत मिल गई है। 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन है। इसलिए कोर्ट के आदेश को शाहरुख के लिए एडवांस बर्थडे गिफ्ट माना जा सकता है। वे अब बेटे आर्यन के साथ बर्थडे मना पाएंगे। आर्यन के अलावा मुनमुन धमीचा और अरबाज मर्चेंट को भी जमानत दे दी गई है। हालंकि आर्यन को आज की रात भी जेल में ही रहना होगा। बह शुक्रवार या शनिवार तक ही रिहा हो पाएंगे।
वंही आर्यन को जमानत मिलते ही उनके घर 'मन्नत' के बाहर फैंस का हुजूम जमा हो गया है। आर्यन के सपोर्ट में वहां बड़ी संख्या में शाहरुख खान के फैंस जमा हैं। पटाखे चलाए जा रहे हैं। फैंस खुश हैं और आर्यन की तस्वीरें लेकर, शाहरुख की फैमिली फोटोज के साथ जमकर नारेबाजी (Celebration Outside Mannat) कर रहे हैं। आर्यन को बेल मिलने पर उनके समर्थकों ने 8 दिन पहले ही दीवाली मना ली।
यंहा देखिए वायरल वीडियो
आर्यन खान को ज़मानत मिलने के बाद मन्नत के बाहर जश्न, फ़ैंस ने फोड़े पटाखे #AaryanKhan #Mannat #SRKians pic.twitter.com/rT4fDG2se4
— NBT Entertainment (@NBTEnt) October 28, 2021
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही फैंस बीते 26 दिनों उनकी रिहाई को लेकर लगातार सड़कों पर और सोशल मीडिया पर अपना सपोर्ट दिखा रहे थे। ऐसे में अब जब जमानत मिल गई है तो इसकी खुशी न सिर्फ 'मन्नत' के भीतर बल्कि बाहर भी नजर आ रही है।
NCB ने जमानत का विरोध किया
आर्यन खान को बेल मिलने का जश्न मना रहे फ़ैंस, मन्नत के बाहर आतिशबाजी #AryanKhanBail #SRKians #Mannat pic.twitter.com/liVv302fjY
— NBT Entertainment (@NBTEnt) October 28, 2021
गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में दोपहर 3 बजे सुनवाई शुरू हुई। शाम करीब 4.45 बजे कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया। बॉम्बे हाईकोर्ट ने जैसे ही आर्यन खान की जमानत पर फैसला सुनाया सेलेब्स के रिएक्शन आने लगे। लोग आर्यन खान को लेकर शाहरुख़ खान को बधाइयां देते देखे गए।
आरोपियों की जमानत का विरोध करते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने NCB की तरफ से दलीलें दीं, लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को जमानत दे दी। ASG ने कोर्ट से कहा कि:-
"आर्यन को जमानत मिलने पर सबूतों से छेड़छाड़ की जा सकती है। आर्यन पिछले कुछ सालों से रेगुलर ड्रग्स ले रहे हैं। रिकॉर्ड से पता चलता है कि वे कई लोगों को ड्रग्स अवेलबल कराते रहे हैं। जिस तादाद में ड्रग्स की मात्रा मिली है, उससे साफ है कि वह ड्रग स्मगलरों के कॉन्टैक्ट में रहे हैं।"
ASG की दलील पर मुकल रोहतगी का जवाब
ASG अनिल सिंह की दलीलों का जवाब देते हुए कोर्ट में आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा-
"आर्यन-अरबाज साथ थे लेकिन नहीं पता था कि अरबाज खान के पास ड्रग्स थी। आर्यन खान ने कोई साजिश नहीं की है। साजिश को साबित करने के लिए सबूत होने चाहिए। साजिश साबित करना मुश्किल लेकिन सबूतों का क्या? मानव और गाबा आर्यन खान को जानते थे लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। मामले में दो लोगों को पहले ही जमानत दी जा चुकी है।"
इससे पहले दो दिन तक हुई सुनवाई के दौरान आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा के वकीलों ने अपना पक्ष रखा। सुनवाई के दौरान आर्यन खान के वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा था कि आर्यन खान की कस्टडी का कोई कारण नहीं दिया गया है।
इसके साथ ही आर्यन के पास से ड्रग्स की रिकवरी भी नहीं हुई है, ऐसे में उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह गलत है। मंगलवार को बहस के दौरान रोहतगी ने तर्क दिया था कि आर्यन यंग बॉय है इसलिए उसे जेल के बजाय सुधार गृह में भेजा जाना चाहिए।