शाहरुख़ खान की लाड़ली बिटिया की पहली फिल्म कौन सी होगी, पता चल गया है

शाहरुख ख़ान की लाडली बेटी सुहाना ख़ान इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। सुहाना की हॉट एंड बोल्ड फोटोज़ आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। वहीं इसी बीच खबर ये आई है कि सुहाना खान के साथ अगस्त्य नंदा एक फिल्म करने जा रहे है।
शाहरुख की बेटी के फिल्मों में डेब्यू करने का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, और अब लोगों का ये इंतज़ार खत्म होने वाला है, क्योंकि फेमस फिल्म निर्देशक जोया अख़्तर जल्द ही सुहाना को लॉन्च करने जा रही हैं। उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार जोया अख्तर इंटरनेशनल कॉमिक बुक आर्ची (Archie) पर फिल्म बनाने जा रही हैं। जोया इस कॉमिक बुक के भारतीय रूपांतरण पर काम कर रही हैं जिसके लिए उनकी पहली पसंद सुहाना खान हैं।
फिल्म को लेकर पहले जानकारी सामने आई थी कि सुहाना खान (Suhana Khan) को कास्ट कर लिया गया है। अब बताया जा रहा है कि फिल्म में अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी नजर आएंगे।
क्या होगी फिल्म की कहानी?

फिल्म में कुछ दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी इसके लिए जोया को सुहाना के अलावा और भी कुछ यंग एक्टर्स की तलाश है। फिल्म में सुहाना खान और खुशी कपूर के कैरेक्टर के बारे में कहा जा रहा है कि वह क्रमशः बेट्टी और वेरोनिका की रोल करने जा रहे हैं। जोया अख्तर फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट कर रही हैं और निश्चित रूप से इस साल तक फिल्म को फ्लोर पर ले जाएंगी।
अगर सुहाना और उनके पिता शाहरुख ख़ान को स्क्रिप्ट पसंद आ जाती है तो पेपर वर्क भी कम्प्लीट हो जाएगा। आपको बता दें कि इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लॉन्च किया जाएगा।
वहीं सुहाना की बात करें तो वो पहले भी कुछ शॉर्ट फिल्म्स में काम कर चुकी हैं। लेकिन जोया इस फिल्म के ज़रिए सुहाना शोबिज़ की दुनिया में एंट्री कर लेंगी’। आपको बता दें कि सुहाना एक्ट्रेस ही बनना चहती हैं इसलिए वो लंदन में पढ़ाई भी कर रही हैं।

फिल्म में बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन की नाती अगस्त्य नंदा भी डेब्यू करने जा रहे हैं। एक सोर्स के मुताबिक, 'अगस्त्य का हमेशा से ऐक्टिंग की ओर झुकाव रहा है और पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने ऐक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए तैयार हैं।
फिल्म दुनिया में एंट्री करने के पारंपरिक तरीके के विपरीत अगस्त्य पहले डिजिटल दुनिया के लिए जोया अख्तर के डायरेक्शन में दिखाई देंगें और फिर बड़े पर्दे की तरफ बढ़ेंगे।