10 साल पहले भी वानखेड़े शाहरुख़ की दिक्कत बने थे, ठोका था तगड़ा जुर्माना!

 | 
sameer wankhede and shahrukh khan

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान अभी क्रूज-ड्रग्स केस को लेकर सुर्खियों में हैं। समीर ने शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन अब तो सवाल पूछते-पूछते अब वो खुद सवालों के घेरे में आ गए हैं। उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल ज़िंदगी इस वक़्त खबरों में बनी हुई है। हालाँकि ये पहली दफ़ा नहीं है जब वानखेड़े और शाहरुख़ खान का नाम एक साथ खबरों में आ रहा हो। 

इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार आज से 10 साल पहले साल 2011 में समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने कार्रवाई की थी। ये कार्रवाई किसी और पर नहीं बल्कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर की गई थी। क्या हुआ था उस दिन और समीर ने शाहरुख़ के साथ क्या किया? आइये आपको विस्तार से बताते है। 

वानखेड़े और शाहरुख़ का 10 साल पुराना किस्सा 

sameer wankhede

बात, आज से 10 साल पहले साल 2011 की है। वानखेड़े NCB से पहले एयरपोर्ट कस्टम डिपार्टमेंट, सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट में थे।  इसी दौरान शाहरुख खान अपने परिवार के साथ लंदन और हॉलैंड से वेकेशन मनाकर भारत लौटे थे। तब उन्हें एयरपोर्ट पर समीर वानखेड़े द्वारा कमांडेड कस्टम डिपार्टमेंट ने रोक लिया।  

शाहरुख़ अपने साथ 20 बैग लिए हुए थे। तब समीर वानखेड़े ने अपनी टीम के साथ मिलकर शाहरुख़ से बहुत देर तक पूछताछ की थी और शाहरुख़ पर एक्स्ट्रा लगेज लाने के कारण डेढ़ लाख रुपयों का जुर्माना भी लगाया गया था। इस मामले के खत्म होने के बाद अब 10 साल बाद दोबारा दोनों का आमना-सामना हुआ है। इस बार आर्यन को ड्रग मामले में समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया है। 

कई बॉलीवुड हस्तियां वानखेड़े के लपेटे में 

sameer wankhede family

आपको बता दे, शाहरुख बॉलीवुड के अकेले स्टार नहीं हैं, जिनका पहले भी वानखेड़े जैसे ऑफिसर से पाला पड़ चुका है। समीर वानखेड़े जितने दिन मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम में तैनात रहे, उन्होंने कई हस्तियों को इसी तरह से रोका था। इनमें अनुष्का शर्मा, मिनिषा लांबा, कैटरीना कैफ, बिपाशा बसु और मीका सिंह जैसी हस्तियां शामिल हैं। 

ज्यादातर मामलों में इन हस्तियों पर अपने साथ लाए सामानों की सही जानकारी छिपाना था। खास कर विदेशों से लाई गई ज्वेलरी और विदेशी करेंसी की जानकारी छिपाने जैसे आरोप थे। अनुष्का पर कथित तौर पर कनाडा से 40 लाख रुपये कीमत की हीरे की अघोषित ज्वेलरी लाने का आरोप था। 

sameer wankhede

मीका पर 2013 में फॉरन एक्सचेंज मैनेजमेंट ऐक्ट (एफईएमए) के तहत निर्धारित रकम से ज्यादा विदेशी करेंसी लाने का आरोप था। इन सबको कई घंटों की पूछताछ और अगर जरूरी हुआ तो कस्टम ड्यूटी जमा करने के बाद ही छोड़ा गया था।

कौन है समीर वानखेड़े?

sameer wankhede

समीर वानखड़े 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा(आईआरएस) के अधिकारी हैं। उनके पिता द्यानदेव वानखेड़े महाराष्ट्र पुलिस सेवा के रिटायर्ड अधिकारी हैं। वह एनसीबी से पहले एयर इंटेलिजेंस यूनिट में डिप्टी कमिश्नर और नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) में एडिश्नल एसपी के तौर पर भी तैनात रह चुके हैं।