जब तलवार लेकर पत्रकार को मारने उसके घर पहुंच गए थे शाहरुख खान, जाना पड़ा था जेल!

 | 
Shahrukh Khan and gauri khan love story

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल में से एक हैं। कई सालो तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 25 अक्टूबर, 1951 को शादी की थी। शाहरुख खान मुस्लिम हैं और उनकी पत्नी गौरी पंजाबी, दोनों का प्यार दुनिया के लिए मिसाल है। मीडिया खबरों के अनुसार, दोनों की मुलाक़ात 1988 में हुई थी, जिसमे शाहरुख़ पहली नजर में ही गौरी पर दिल हार बैठे थे। 

shahrukh khan and gauri love story

उनकी दीवानगी इस हद तक है कि एक बार तो वो गौरी के लिए एक पत्रकार पर तलवार तक चला चुके हैं, जिसके लिए शाहरुख़ को जेल तक जाना पड़ गया था। दरअसल शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान को परेशान नहीं देख सकते थे, जिसकी वजह से उन्होंने एक क्राइम कर दी। क्या था पूरा माजरा? आइये जानते है। 

गलत खबर छापने पर भड़क गए थे शाहरुख

shahrukh khan and gauri love story
Image Source: India Today

ABP News की एक खबर अनुसार, गौरी से शादी के बाद शाहरुख़ खान मुंबई आ गए फिल्मो में अपना भविष्य तलाशने। इसी दौरान 1993 में शाहरुख़ की एक फिल्म आई "कभी हां कभी ना" इसी फिल्म के दौरान एक पत्रकार ने उनकी को एक्ट्रेस के साथ उनके अफेयर की खबर छाप दी थी, जिसे लेकर उनकी पत्नी गौरी खान काफी परेशान हो गईं और उन्हें लगने लगा कि कहीं उन्होंने शाहरुख से शादी कर कोई गलती तो नहीं कर दी। 

shahrukh khan and gauri love story
Image Source: Social Media

तहलका मैगजीन के एक समारोह में शाहरुख खान ने इस घटना का जिक्र खुद किया था। उन्होंने बताया कि फिल्म 'कभी हां कभी ना' की शूटिंग के दौरान एक पत्रकार ने उनके और को-एक्ट्रेस के बीच अफेयर की खबर छाप दी थी। जिसके बाद बह अपना आपा खो बैठे। 

तलवार से किया पत्रकार पर हमला

shahrukh khan and gauri love story
Image Source: Social Media

शाहरुख़ खान ने मीडिया को बताया था कि " मेरे ससुर की ओर से मुझे कुकरी यानी कटार मिली थी, जो अकसर पंजाबी शादियों में दूल्हे को दी जाती है। मुझे लगा कि ये एक ये एक अच्छा हथियार है जिसे भारतीय सेना ने मंजूरी दे रखी हैं। मैं उस तलवार को जो कि एक कटार की तरह थी लेकर खबर लिखने वाले पत्रकार के घर पहुंचा और पत्रकार के पैरों पर वार कर दिया। 

shahrukh khan and gauri love story
Image Source: Social Media

इतना ही नहीं उस पत्रकार को धमकी भी दी, और बापिस शूटिंग पर लौट आया। शाहरुख ने खुद बताया था कि उन्होंने पत्रकार के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया था। 

जाना पड़ा जेल तब नाना पाटेकर ने छुड़ाया 

Shahrukh khan
Image Source: Social Media

चूँकि शाहरुख़ ने जिस पत्रकार पर हमला किया उसने इसकी शिकायत थाने में कर दी। शाहरुख ने बताया कि इस घटना के एक दिन बाद कुछ पुलिस वाले सेट पर आए और उन्हें थाने ले गए। इस दौरान उन्हें सिर्फ एक कॉल ही करने की इजाजत दी गई।  

Shahrukh Khan
Image Source: Social Media

शाहरुख ने इसका इस्तेमाल भी उसी पत्रकार को धमकाने के लिए किया और कहा कि अब तो मैं जेल भी चला गया हूं। अब अगर निकला तो तेरे को काट दूंगा। इस घटना के बाद शाहरुख़ को छुड़ाने खुद नाना पाटेकर गए थे। जो कि उनके साथ इसी फिल्म में काम कर रहे थे। 

गौरी के परिवार को नापसंद थे शाहरुख़ खान 

shahrukh khan and gauri love story
Image Source: Social Media

शाहरुख़ की पत्नी गौरी का परिवार काफी पढ़ा लिखा और आर्मी परिवार है। जब शाहरुख़ ने गौरी से शादी का मन बनाया तो उन्हें इसके लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे। शुरुआत में गौरी खान का परिवार यह बिल्कुल भी नहीं चाहता था कि वह उनसे शादी करें। जहां एक तरफ गौरी खान की मां एक्टर से नफरत करती थीं तो वहीं, उनके भाई ने एक्टर को बंदूक की नोंक पर धमकी भी दी थी।

shahrukh khan and gauri love story
Image Source: Social Media

अतंतः प्यार की जीत हुई और गौरी शाहरुख़ खान की। दोनों ने जिंदगी भर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया जो आज तक निभा रहे है। बॉलीवुड में शाहरुख़ और गौरी की मोहब्बत और अटूट रिश्ते की दुहाई आज भी दी जाती है।