जब तलवार लेकर पत्रकार को मारने उसके घर पहुंच गए थे शाहरुख खान, जाना पड़ा था जेल!

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल में से एक हैं। कई सालो तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 25 अक्टूबर, 1951 को शादी की थी। शाहरुख खान मुस्लिम हैं और उनकी पत्नी गौरी पंजाबी, दोनों का प्यार दुनिया के लिए मिसाल है। मीडिया खबरों के अनुसार, दोनों की मुलाक़ात 1988 में हुई थी, जिसमे शाहरुख़ पहली नजर में ही गौरी पर दिल हार बैठे थे।
उनकी दीवानगी इस हद तक है कि एक बार तो वो गौरी के लिए एक पत्रकार पर तलवार तक चला चुके हैं, जिसके लिए शाहरुख़ को जेल तक जाना पड़ गया था। दरअसल शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान को परेशान नहीं देख सकते थे, जिसकी वजह से उन्होंने एक क्राइम कर दी। क्या था पूरा माजरा? आइये जानते है।
गलत खबर छापने पर भड़क गए थे शाहरुख

ABP News की एक खबर अनुसार, गौरी से शादी के बाद शाहरुख़ खान मुंबई आ गए फिल्मो में अपना भविष्य तलाशने। इसी दौरान 1993 में शाहरुख़ की एक फिल्म आई "कभी हां कभी ना" इसी फिल्म के दौरान एक पत्रकार ने उनकी को एक्ट्रेस के साथ उनके अफेयर की खबर छाप दी थी, जिसे लेकर उनकी पत्नी गौरी खान काफी परेशान हो गईं और उन्हें लगने लगा कि कहीं उन्होंने शाहरुख से शादी कर कोई गलती तो नहीं कर दी।

तहलका मैगजीन के एक समारोह में शाहरुख खान ने इस घटना का जिक्र खुद किया था। उन्होंने बताया कि फिल्म 'कभी हां कभी ना' की शूटिंग के दौरान एक पत्रकार ने उनके और को-एक्ट्रेस के बीच अफेयर की खबर छाप दी थी। जिसके बाद बह अपना आपा खो बैठे।
तलवार से किया पत्रकार पर हमला

शाहरुख़ खान ने मीडिया को बताया था कि " मेरे ससुर की ओर से मुझे कुकरी यानी कटार मिली थी, जो अकसर पंजाबी शादियों में दूल्हे को दी जाती है। मुझे लगा कि ये एक ये एक अच्छा हथियार है जिसे भारतीय सेना ने मंजूरी दे रखी हैं। मैं उस तलवार को जो कि एक कटार की तरह थी लेकर खबर लिखने वाले पत्रकार के घर पहुंचा और पत्रकार के पैरों पर वार कर दिया।

इतना ही नहीं उस पत्रकार को धमकी भी दी, और बापिस शूटिंग पर लौट आया। शाहरुख ने खुद बताया था कि उन्होंने पत्रकार के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया था।
जाना पड़ा जेल तब नाना पाटेकर ने छुड़ाया

चूँकि शाहरुख़ ने जिस पत्रकार पर हमला किया उसने इसकी शिकायत थाने में कर दी। शाहरुख ने बताया कि इस घटना के एक दिन बाद कुछ पुलिस वाले सेट पर आए और उन्हें थाने ले गए। इस दौरान उन्हें सिर्फ एक कॉल ही करने की इजाजत दी गई।

शाहरुख ने इसका इस्तेमाल भी उसी पत्रकार को धमकाने के लिए किया और कहा कि अब तो मैं जेल भी चला गया हूं। अब अगर निकला तो तेरे को काट दूंगा। इस घटना के बाद शाहरुख़ को छुड़ाने खुद नाना पाटेकर गए थे। जो कि उनके साथ इसी फिल्म में काम कर रहे थे।
गौरी के परिवार को नापसंद थे शाहरुख़ खान

शाहरुख़ की पत्नी गौरी का परिवार काफी पढ़ा लिखा और आर्मी परिवार है। जब शाहरुख़ ने गौरी से शादी का मन बनाया तो उन्हें इसके लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे। शुरुआत में गौरी खान का परिवार यह बिल्कुल भी नहीं चाहता था कि वह उनसे शादी करें। जहां एक तरफ गौरी खान की मां एक्टर से नफरत करती थीं तो वहीं, उनके भाई ने एक्टर को बंदूक की नोंक पर धमकी भी दी थी।

अतंतः प्यार की जीत हुई और गौरी शाहरुख़ खान की। दोनों ने जिंदगी भर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया जो आज तक निभा रहे है। बॉलीवुड में शाहरुख़ और गौरी की मोहब्बत और अटूट रिश्ते की दुहाई आज भी दी जाती है।