'हिम्मत है तो अफगानिस्तान में बुर्का ना पहनकर दिखाओ', हिजाब विवाद पर कंगना-शबाना के बीच बहस हो गई

इन दिनों कर्नाटक में एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में हिजाब पहनने को लेकर विवाद चल रहा है। वंही अब ये हिजाब विवाद (Hijab Controversy) अब बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री तक पहुंच गया है। इसी के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कर्नाटक हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि अगर हिम्मत ही दिखानी है तो अफगानिस्तान (Afghanistan) में बुर्का न पहनकर दिखाओ। कंगना के इस बयान पर अभिनेत्री और प्रोड्यूसर शबाना आज़मी ने पलटवार किया है। जानिए क्या है पूरा मामला?
कंगना ने क्या लिखा था?
कंगना रनौत ने हिजाब विवाद पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ''अगर आप हिम्मत दिखाना चाहते हैं तो अफगानिस्तान में बुर्का नहीं पहनकर दिखाएं। स्वतंत्र होना सीखो, खुद को पिंजरे में बंद करना नहीं।''
कंगना रनौत ने लेखक आनंद रंगनाथन के शेयर किए गए पोस्ट की फोटो शेयर की है। इस फोटो में स्कूलों में धार्मिक ड्रेस कोड पर बैन लगाने के पक्ष में सक्रिय रूप से बोल रहे हैं। लेखक आनंद रंगनाथन ने अपनी पोस्ट में ईरान 1973 और अब 50 साल के अंतराल को दिखाया है। जिसमें बिकिनी से लेकर बुर्का तक का सफर दिखाया गया है।
लेखक आनंद रंगनाथन ने लिखा है, जो लोग इतिहास नहीं सीखते हैं, वे इसे दोहराने के अपराधी हैं। इस पोस्ट में दो तस्वीर दिखाई गई है, जिसमें एक में महिलाएं बिकिनी पहने हुए दिखाई दे रही हैं। तो वहीं एक तस्वीर में महिलाएं सिर्फ बुर्का में दिख रही हैं।
शबाना ने कंगना को दिया जवाब
कंगना के इस बयान को शबाना आज़मी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके कैप्शन में लिखा, ‘’अगर मैं गलत कह रही हूं तो सुधार दीजिए, लेकिन अफगानिस्तान एक धर्मशासित स्टेट है, लेकिन जब मैंने आखिरी बार चेक किया था तो भारत सेक्युलर, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक था?!!’’
हेमा मालिनी ने क्या बोला?
अभिनेत्री से राजनेता बनी हेमा मालिनी ने भी हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया दी थी और एएनआई से कहा था, ''स्कूल शिक्षा के लिए हैं और धार्मिक मामलों को वहां नहीं लिया जाना चाहिए। हर स्कूल में एक यूनिफॉर्म होती है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए। आप स्कूल के बाहर जो चाहें पहन सकते हैं।"