सिख समुदाय पर कमेंट करना कंगना को भारी पड़ गया, जानिए क्या बोल कर फंस गई एक्ट्रेस!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को तीन कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की.राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने किसानों से घर वापस लौटने की अपील की। इस घोसणा के बाद जंहा आंदोलन कारी किसान खुश दिखे, वंही कुछ लोगो ने पीएम के इस फैसले पर सवाल उठाने सुरु कर दिए। इन्ही में से एक नाम है कंगना रनौत का।
फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत उन चुनिंदा लोगो में से एक कही जा सकती है जिनको पीएम मोदी का कृषि कानून बापसी का फैसला पसंद नहीं आया। इस बीच कंगना रनौत ने अपने इंस्टा पर दो स्टोरी पोस्ट की, उन्होंने कृषि कानूनों की वापसी को दुखद और शर्मनाक बताते हुए लिखा:-
"दुखद, शर्मनाक, बिल्कुल अनुचित। अगर संसद में चुनी हुई सरकार की जगह सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया… तो यह भी एक जिहादी राष्ट्र है। उन सभी को बधाई जो इसे इस तरह चाहते थे।"
कंगना को याद आई पूर्व पीएम की इमरजेंसी
वहीं दूसरे पोस्ट में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक फोटो शेयर की। जंहा उन्होंने पूर्व पीएम की शान में कसीदे पढ़े। कंगना रनौत ने इंदिरा गाँधी की फोटो शेयर करते हुए लिखा:-
"जब देश की अंतरात्मा गहरी नींद में है, तो लट्ठ ही एकमात्र समाधान है और तानाशाही ही एकमात्र संकल्प है… जन्मदिन मुबारक हो प्रधानमंत्री जी।"
इसके बाद कंगना ने अपने फेसबुक और इंस्टा पर एक और पोस्ट शेयर किया। उसमें इंदिरा गांधी की फोटो लगाते हुए लिखा:-
खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों… लेकिन उस महिला को मत भूलना… एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीच क्रश किया था… उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो… उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया… लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए… उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी… आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये… इनको वैसा ही गुरु चाहिए. खालिस्तानी आंदोलन के उदय के साथ, उनकी कहानी पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है ….. बहुत जल्द आपातकाल ला रहे हैं।
सिख समुदाय पर कमेंट करना कंगना को भारी पड़ गया!
अब कंगना के इस इमरजेंसी बाले बयान की चारो ओर आलोचना हो रही है। मीडिया खबरों के अनुसार, पंजाब की विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के नेता भड़क गए हैं। शिरोमणि अकाली दल ने कंगना के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। वहीं, न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कथित तौर पर पूरे सिख समुदाय को खालिस्तानी आतंकी करार दिया। साथ ही कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें "मच्छरों की तरह" कुचल दिया था।
बयान में कहा गया कि कंगना ने सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का उपयोग किया। समिति ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक लेटर भी लिखा है जिसमें कंगना को दिए गए पद्म श्री को वापिस लेने की भी मांग की है।
I urge the followers of Kangana Ranaut to see through her politics and policies of hatred. Do you subscribe to communal hatred as glorified by her?
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 21, 2021
And those trying to threaten me or abusing me; I will be in Khar police station tomo. Show some courage and meet me! https://t.co/lbm90uymHJ
अकाली दल के लीडर मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने एक पोस्ट में लिखा, ”कंगना रनौत नफरत की फैक्ट्री हैं। उन्हें या तो मेंटल हॉस्पिटल में रखा जाना चाहिए या जेल में। हम सरकार से उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की डिमांड करते हैं।"
OMG. Complaints here and there. #KanganaRanaut is such a national obsession. An opinionated nationalist women with a different understanding of history is being threatened openly. I have lost the count of FIRs on #KangnaRanaut..Stay strong, #KanganaRanaut , this phase shall pass. https://t.co/BcOFYMld0T
— MANJOT SINGH (@MANJOTS74594721) November 24, 2021
गौरतलब है कि कंगना इन दिनों इमरजेंसी नामक फिल्म पर भी काम कर रही हैं लिहाजा इंस्टाग्राम स्टोरी में उस फिल्म के बारे में भी अप्रत्यक्ष रूप से इशारा किया गया है। बता दें कि कंगना रनौत के खिलाफ दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है।