आमिर खान की पैंट देख छूट रही लोगों की हंसी, पूछ रहे अजीबो-गरीब सवाल...आपभी देख लीजिये!

आमिर खान (Aamir Khan)फिल्मों के साथ-साथ कई अलग वजहों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं और इस बार वजह है उनकी पैंट। आमिर खान की पैंट देखकर लोगों को हंसी आ रही है और वह आमिर की पैंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और लोग पूछ रहे हैं कि उन्होंने अपनी पैंट सीने पर क्यों चढ़ा रखी है? आमिर खान की पैंट वाली लुक को देख कर उन्हें देखने वालों की हंसी छूट रही है और वे आमिर से उनकी इस लुक पर कॉमेंट भी सोशल मीडिया पर कर रहे हैं।
दरअसल आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक बार फिर 'लाल सिंह चड्ढा' के सेट पर वापस लौट आए हैं। और इसी फिल्म के सेट से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। रविवार 12 सितंबर को पैपराजी ने दोनों को फिल्म के सेट पर स्पॉट किया। वीडियो से जाहिर है कि करीना और आमिर अपनी फिल्म के एक सीन को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
करीना के हाथ में चाय की कप है और वह आमिर की बातों को ध्यान से सुनती भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आते ही लोगों की नजरें आमिर की पैंट पर टिक गईं। यह वीडियो करीब घंटे भर पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं।
एक्टर्स के फैंस वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स आमिर का मजाक भी उड़ाते देखे गए। लोग उनकी अगली फिल्म को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। साथ ही दोनों के नए अवतार को देख लोग काफी हैरान भी हैं, जिसमें आमिर कमर से ऊपर अपने पेंट को पहने हुए नजर आ रहे हैं।
यंहा देखिये यूजर्स की प्रतिक्रिया
एक ने सवाल किया है और लिखा है, 'आमिर ने अपनी पैंट सीने पर क्यों पहन रखी है?' एक और अन्य यूज़र ने लिखा- लाल सिंह चड्ढा की टीशर्ट भी लाल है। एक ने कहा- ये ब्लू पैंट वाला बच्चा किसका खो गया है? लोग लगातार आमिर के पैंट का मजाक उड़ा रहे हैं।
एक ने दोनों ऐक्टर्स की बातचीत को इमैजिन करते हुए लिखा है, 'आमिर करीना से कह रहे- कॉफी घर में ही फिनिश करिए, सेट पर अपना कॉफी मग लेकर शो ऑफ करने की जरूरत नहीं। करीना ने जवाब में कहा- पहले तो आप अपनी जीन्स कमर पर पहनिए, सीने पर नहीं, इसके बाद इंस्ट्रक्शंस दीजिएगा।'
लेकिन ,एक सोशल मीडिया यूज़र ने कॉमेंट कर आमिर की पैंट पर हंसने वालों को जवाब भी दिया है और लिखा - जो लोग आमिर खान की पैंट देखकर हंस रहे हैं, क्या उन्हें पता नहीं है कि वह 'फॉरेस्ट गंप' के टॉम हैंक्स का रोल निभा रहे हैं,कॉमेंट करने से पहले पढ़ लिया करें।
कैसी होगी फिल्म?
बता दे, 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान 'फॉरेस्ट गंप' के ऐक्टर और ऑस्कर विनिंग हीरो टॉम हैंक्स के रोल में नजर आएंगे। साल 1994 में आई इस फिल्म में टॉम हैंक्स का ये रीमेक होगा, जिसने इस फिल्म ने 11 ऑस्कर अवॉर्ड्स भी जीते थे।