दीपेश भान की फैमिली पर 50 लाख का कर्जा, मदद के लिए गोरी मैम ने लगाई फैंस से गुहार!

 | 
saumya tandon deepesh bhan

टीवी के पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर है' फेम सौम्या टंडन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि, वह अब शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इसी सीरियल से इन्होंने घर-घर में 'गोरी मेम' बनकर अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में सौम्या टंडन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जो दिवंगत एक्टर दीपेश भान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लोगों से पैसे डोनेट करने के लिए कहा, जिससे की दीपेश की फैमिली को 50 लाख का होम लोन चुकाने में मदद मिल सके। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

सौम्या ने वीडियो शेयर कर मांगी मदद!

टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान की मौत के सदमे से फैंस अभी तक उबर नहीं पाए हैं। साथ ही इस शो में दीपेश के को-स्टार्स भी उन्हें हर रोज याद करते हैं। हर किसी को उनके परिवार की फिक्र है। शो 'भाबी जी घर पर हैं' में गोरी मैम उर्फ अनीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन ने दिवंगत स्टार के परिवार की मदद को हाथ बढ़ाया है।

saumya tonodn
Image Source: social Media

सौम्या टंडन ने दीपेश की फैमिली की हेल्प करने के लिए इंस्टाग्राम के जरिए एक पहल की है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लोगों से पैसे डोनेट करने के लिए कहा, जिससे की दीपेश की फैमिली को 50 लाख का होम लोन चुकाने में मदद मिल सके। दरअसल, सौम्या टंडन वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि दीपेश भान अब हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें जरूर बनी हुई हैं।  

वह काफी बातूनी थे और अक्सर ही अपने घर के बारे में बात करते थे। परिवार के लिए उन्होंने होम लोन लिया था। इसके बारे में उन्होंने कुछ ही लोगों को बताया था। उन्होंने शादी की, उनका एक बेटा भी है, लेकिन वह हम सभी को अलविदा कह गए। अब हम उन्हें उनका होम लोन चुकाने से ही मदद कर सकते हैं। 


सौम्या ने आगे कहा, "मैंने एक फंड अकाउंट बनाया है और जो भी पैसा इकट्ठा होगा, वो दीपेश की वाइफ को दे दिया जाएगा। जिससे की वो अपने होम लोन को चुका सके। दीपेश के सपने को सच करने के लिए अपना कंट्रीब्यूशन करें।" सौम्या ने वीडियो के साथ फंड अकाउंट की लिंक भी शेयर की है।


सौम्या टंडन ने आगे कहा कि मैं गुजारिश करती हूं कि आप सभी मदद के लिए आगे आएं और दीपेश के सपने को सच करें। दीपेश उन को-स्टार्स में से एक रहे हैं, जिनके साथ मैंने काम किया और बहुत मजा आया। अच्छे लोगों को इस तरह हम नजरअंदाज नहीं करते हैं। हर छोटी से छोटी मदद भी उनके परिवार के काम आएगी। 

दीपेश की फैमिली पर 50 लाख होम लोन है!

आपको बता दे, दीपेश भान ने लोन लेकर घर खरीदा था। अभिनेता की आकस्मिक मृत्यु के बाद उनकी पत्नी को वह लोन चुकाना होगा। ऐसे में सौम्या टंडन ने लोगों से दीपेश की पत्नी की आर्थिक मदद करने की अपील की है, ताकि वह होम लोन चुका सके। इसके लिए सौम्या टंडन ने बाकयदा एक फंड क्रिएट किया है।

deepesh bhan
Image Source: social Media

 बता दें कि मलखान का किरादर निभाने वाले दीपेश भान का जुलाई में निधन हो गया। एक्टर सुबह क्रिकेट खेलने गए थे और खेलते-खेलते उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके को-स्टार आसिफ शेख के मुताबिक, एक्टर को ब्रेन हेमरेज हुआ था।