Video: फोटोग्राफरों ने सारा अली खान को दिया धक्का, लेकिन उनके रिएक्शन ने फैंस का जीत लिया दिल!

 | 
sara ali khan

सारा अली खान वैसे तो बॉलीवुड की सबसे चुलबुली सेलेब्स में से एक हैं। सारा अली खान (Sara Ali Khan) हमेशा कूल मूड में रहती हैं। बह शूटिंग सेट से घर जाते हुए, जिम जाते हुए या फिर ऐसे ही घूमते हुए कहीं भी पैपराजी के सामने सारा आती हैं, तो पोज जरूर करती है। लेकिन हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो भड़क (Sara Alia Khan Upset) उठीं। वो गुस्से में आकर अपनी कार में जाकर बैठ गईं और पपाराजी को पोज देने से भी इनकार कर दिया। आइए हम आपको बताते हैं। 

फोटोग्राफरों ने सारा अली खान को धक्का दिया!

सोशल मीडिया पर सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो मीडिया वालों से फोटो खिंचवाने से मना करती दिख रही हैं। क्योंकि उन्हें एक फोटोग्राफर ने धक्का मार दिया था। वीडियो में सारा फोटोग्राफर्स पर अपना गुस्सा निकालती हुई भी नजर आ रही हैं। अब उनका ये वीडियो (Sara Ali Khan New Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी उनके इस रिएक्शन पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं।

sara ali khan
Image Source: Video ScreenShot

दरअसल, इंटरनेट पर फैल रहे इस वीडियो में सारा अली खान किसी दफ्तर से निकलती दिख रही हैं। फोटोग्राफर लोग उनके इंतज़ार में बाहर खड़े थे। सारा हंसी-खुंशी मुस्कुराती हुई बाहर निकलीं, तभी एक फोटोग्राफर ने उन्हें धक्का मार दिया। इस पर सारा थोड़ी अपसेट हो जाती हैं। 


इस घटना के बाद सारा का एक्सप्रेशन बदल गया. वो गंभीर और विचलित दिखने लगीं। वो अपनी कार में बैठनी लगीं, तो मीडिया वालों ने पोज़ करने के लिए कहा. इसके जवाब में सारा ने कहा:- ”नहीं...आप लोग धक्का मारते हो।” इसके बाद जब पपाराजी उन्हें पोज देने के लिए कहते हैं तो वो मना कर देती हैं। और बंहा से चली जाती है। 

फैंस को पसंद आया सारा का अंदाज!

ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। फैंस को सारा का विनम्र अंदाज पसंद आता है। एक फैन ने लिखा, 'वो बहुत स्वीट हैं... उन्हें धक्का लगा फिर भी उन्होंने बहुत प्यार से मना किया।' वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, 'जिस सभ्य अंदाज में सारा ने मना किया, जबकि उन्हें पपाराजी ने धक्का मारा।'

 


एक यूजर ने लिखा है, 'वह सही में बहुत अच्छी हैं, उन्हें धक्का दिया लेकिन फिर भी उन्होंने आराम से जवाब दिया।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'धक्का लगने के बाद भी इतना पोलाइट रिएक्शन।' एक और यूजर ने लिखा, 'उन्हें धक्का मारा गया लेकिन फिर भी वो इतने प्यार से बात कर रही हैं और मुस्कुरा भी रही हैं।'

इन फिल्मों में जल्द नजर आएंगी सारा!

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा की 'अतरंगी रे' रिलीज हुई थी, जिसे ऑडियंस का मिला-जुला रिएक्शन मिला। फ़िलहाल सारा अली खान इन दिनों फिल्म ‘गैसलाइट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। पवन कृपलानी डायरेक्टेड इस फिल्म में विक्रांत मैस्सी और चित्रांगदा सिंह नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा सारा वो लक्ष्मण उतेकर डायरेक्टेड अनाम फिल्म में काम कर रही हैं। 

sara ali khan
Image Source: Video ScreenShot

उन्होंने कुछ दिनों पहले ही विक्की कौशल के साथ इंदौर में एक फिल्म की शूटिंग की है। बताया जा रहा है कि ये 'लुका छुपी' का सीक्वल है। साथ ही वो विक्की के साथ एक और मूवी 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में भी नजर आएंगी।