सारा अली खान गईं केदारनाथ मंदिर...मजहबी मुस्लिम ठेकेदार किलस गए, घटियापंती पर उतर लिखी ऐसी-ऐसी बाते!

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान हाल ही में केदारनाथ पहुंची थीं, जहां से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं। अब केदारनाथ जाने के कारण बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सारा अली खान को कुछ लोग उनके धर्म का आधार बनाकर केदारनाथ जाने की आलोचना कर रहे हैं।
आपको बता दे, कुछ ही दिनों पहले सारा अली खान अपनी दोस्त एक्टर जाह्नवी कपूर के साथ केदरनाथ गई थीं। वहां उन्होंने मंदिर के दर्शन वगैरह किए. सारा और जाह्नवी दोनों ने ही वहां की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड की। इन तस्वीरों में से कुछ तस्वीरों में सारा और जाह्नवी माथे पर टीका लगाए हुए थीं। बस फिर क्या था, सुरु हो गए कट्टर चरमपंथी।
मुश्लिम धर्म को लेकर ट्रोलिंग
इंस्टाग्राम पर यूजर उन्हें इस्लाम धर्म की दुहाई देने लगे। उन्हें खुदा के खौफ से डराने लगे। ‘सेम ओल्ड शशश’. लोग उन्हें मज़हब, धर्म, हिंदू, मुसलमान ये सब बताने लगे। कुछ ने कहा उन्हें अपने नाम से खान हटा देना चाहिए तो कुछ ने उन्हें रिलीजियस ज्ञान दिया। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो सारा पर भद्दे कमेंट्स करते हुए ये तक कह दिया कि तुम्हारी वजह से काफिरियत बढ़ रही है। तुम्हें मर जाना चाहिए।
मुस्लिम होने के चलते सारा जमकर ट्रोल हो रहीं हैं और लोग कह रहे हैं वह मुस्लिम है और उन्हें केदारनाथ नहीं जाना चाहिए था। एक यूजर ने सारा को कहा, “अल्लाह तुम्हें हिदायत अता करे।” वहीं एक अन्य ने लिखा है, “तुम मुस्लिम हो फिर ये क्या कर रही हो अस्तगफिरुल्लाह।” इसी के साथ एक यूजर ने लिखा है- 'तुम मुस्लिम हो। लानत तुम पर सारा शर्म करो। अल्लाह से डरो।”
Comments on Sara Ali Khan Insta page. People openly displaying unadulterated abject bigotry on SM. Hate has consumed our society , especially social media Users in Indo_Pak...😣😑#SaraAliKhan pic.twitter.com/lvqNbvQBZA
— Ekramah Muhammad (@ekramahmuhammad) November 2, 2021
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “तौबा अस्तगफिरुल्लाह भोले नाथ मोदी के डर से पहाड़ों पर चले गए हैं।” इसी के साथ एक यूजर ने तो हद करते हुए लिखा है- 'अल्लाह तुम्हें हिदायत दे। खुशनसीब थी जो मुस्लिम पैदा हुई।
Media gives immense coverage when #Shami is targeted by religious fanatics for not performing well in World Cup
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) November 2, 2021
But there's pin drop silence when #SaraAliKhan is abused & wished death upon just for visiting Kedarnath.
Why? pic.twitter.com/dD8itgf7Tp
अस्तगफिरुल्लाह और काम हिंदुओं वाले। ये जिंदगी है थोड़ी सी जहाँ जाना है वहाँ क्या हाल होगा तुम जैसों का। वक्त है तौबा करलो। रास्ते खुले हुए हैं। नाम ही बदल दे कम से कम। इस्लामिक पोस्ट कभी लगाई नहीं बस यही लगाती है। डूब कर मरजाए इससे अच्छा है।' इस तरह सारा को कई लोगों ने भला-बुरा कहा है।
बता दे, ये पहली बार नहीं है जब सारा को ट्रोल किया गया हो। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई देने पर भी सारा अली खान को सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ा था।
सारा के समर्थन में भी उतरे लोग
जहां एक तरफ़ कुछ लोग धार्मिक कट्टरता के ख़िलाफ़ सारा के समर्थन में नज़र आए तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ता कपिल मिश्रा ने सारा के समर्थन और कट्टरता के ख़िलाफ़ बात भी रखी तो कट्टर स्वर में। उन्होंने लिखा:-
वो सारा अली खान से नफ़रत नहीं करते हैं। वो इस बात से नफ़रत करते हैं कि सारा हिंदुओं से नफ़रत नहीं करती है।
पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, "अब कट्टरता की शिकार सारा अली खान हो रही है। अगर उसने पूजा कर ली या मंदिर के दर्शन कर ही लिए, तो कट्टर मुस्लिमों को क्यों इससे एतराज़? क्यों उसे निशाने पर लिया जा रहा? धर्म अगर निजी आस्था है तो यह सभी के लिए समान रूप से लागू।
गृहमंत्री अमित शाह पर भी ट्रोल हुई थी सारा अली खान
ये पहली बार नहीं है जब सारा को इस तरीके की नसीहतें दी जा रही हैं। सारा अली खान ने ट्विटर पर 22 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन की बधाई दी थी। इसके लिए उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया था। लोग इस ट्वीट को बॉलीवुड के ड्रग्स केस से जोड़ने लगे थे।
‘You Are Safe Now’: #SaraAliKhan Gets Brutally Trolled For Wishing #AmitShah On Birthday
— ABP LIVE (@abplivenews) October 22, 2021
Know more: https://t.co/xHsTLETJ7V pic.twitter.com/NiSbdRFYWH
लोगों ने कहा था कि सारा एनसीबी से बचने के लिए अमित शाह को बर्थडे विश कर रहीं हैं। सारा के इस ट्वीट पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा था- ‘अब एनसीबी की रेड नहीं। आप अब सुरक्षित हैं।” वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “सारा अली खान खुद को सुरक्षित कर रही हैं।”