भोलेनाथ की शरण में सारा और जाह्नवी, बाबा केदारनाथ के किये दर्शन...देखिये खूबसूरत तस्वीरें

 | 
sara ali khan

अभिनेत्री और स्टार डॉटर्स सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) केदारनाथ यात्रा पर हैं। वहां पहुंचते ही सारा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर अपलोड कर फैंस को इसकी जानकादी दी थी। केदारनाथ यात्रा के दौरान सारा और जाह्नवी की तमाम प्यारी तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं।  इस तस्वीरों को देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का। 

sara ali khan and janhvi kapoor visited kedarnath
Image Source: Social media

तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही यह वायरल हो गई और इंडस्ट्री के इस न्यू BFF से और भी तस्वीरों की डिमांड कर रहे थे।  फैंस की डिमांड को सारा भले कैसे इग्नोर कर सकती थीं।  

sara ali khan and janhvi kapoor visited kedarnath
Image Source: Social media

सारा ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी और जाह्ववी के इस ट्रिप की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों के आते ही फैंस व इंडस्ट्री फ्रेंड्स के रिएक्शन आने लगे हैं। 

sara ali khan and janhvi kapoor visited kedarnath
Image Source: Social media

इन तस्वीरो में सारा और जाह्नवी इस दौरान पूरी तरह से भोलेनाथ के रंग में रंगी दिखाई दे रही हैं। 

sara ali khan and janhvi kapoor visited kedarnath
Image Source: Social media

बर्फीली पहाड़ियों के बीच दोनों एक दूसरे के साथ खूब मस्ती भी कर रही हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के इस बिंदास अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है। 

sara ali khan and janhvi kapoor visited kedarnath
Image Source: Social media

सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की इस तस्वीर को देखने के बाद साफ है कि दोनों वहां के कम तापमान और ठंड को गर्म कपड़ों में खूब इंजॉय कर रही हैं। हैवी जैकेट और वूलन कपड़ों से लेकर गर्म बूट्स तक दोनों ही इस दौरान बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं। 

sara ali khan and janhvi kapoor visited kedarnath
Image Source: Social media

सारा और जाह्नवी कपूर के इस बिंदास अंदाज को फ्रेंड्स ट्रिप की तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। 

sara ali khan and janhvi kapoor visited kedarnath
Image Source: Social media

इसके साथ ही सारा और जाह्रवी कपूर को वहां मौजूद कुछ फैंस ने पहचान भी लिया तो दोनों ने इनके साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई। 

sara ali khan and janhvi kapoor visited kedarnath
Image Source: Social media

बता दें कि सारा और जाह्नवी कपूर एक दूसरे की काफी अच्छी दोस्त हैं और अक्सर ही दोनों यूं पार्टी करती और साथ में मस्ती करती दिखाई देती हैं। 

sara ali khan and janhvi kapoor visited kedarnath
Image Source: Social media

इस तस्वीर में आप दोनों को ध्यान लगाते और पूजा करते देख सकते हैं। शाम की आरती के बाद सारा और जाह्नवी कपूर ने मंदिर के बाहर भी काफी सारी तस्वीरें क्लिक कराई। 

sara ali khan and janhvi kapoor visited kedarnath
Image Source: Social media

बता दें कि सारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म केदारनाथ से ही की थी। इस फिल्म में सारा के को-एक्टर लेट सुशांत सिंह राजपूत थे। 

sara ali khan and janhvi kapoor visited kedarnath
Image Source: Social media

फिल्म केदारनाथ के कई सीन्स इसके रियल लोकेशन में शूट किए गए थे, जिसकी वजह से सारा ने शूटिंग के दौरान लगभग 6 महीने केदारनाथ के आसपास एरिया में गुजारे थे। 

sara ali khan and janhvi kapoor visited kedarnath
Image Source: Social media

वहीं इन तस्वीरों को देखकर वाकई में सारा के साथ जाह्नवी को देखना फैंस के लिए भी हैरानी की बात है। इनकी ये तस्वीरें फैंस को नया मेसेज दे रही हैं।