भोलेनाथ की शरण में सारा और जाह्नवी, बाबा केदारनाथ के किये दर्शन...देखिये खूबसूरत तस्वीरें

अभिनेत्री और स्टार डॉटर्स सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) केदारनाथ यात्रा पर हैं। वहां पहुंचते ही सारा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर अपलोड कर फैंस को इसकी जानकादी दी थी। केदारनाथ यात्रा के दौरान सारा और जाह्नवी की तमाम प्यारी तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस तस्वीरों को देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का।

तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही यह वायरल हो गई और इंडस्ट्री के इस न्यू BFF से और भी तस्वीरों की डिमांड कर रहे थे। फैंस की डिमांड को सारा भले कैसे इग्नोर कर सकती थीं।

सारा ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी और जाह्ववी के इस ट्रिप की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों के आते ही फैंस व इंडस्ट्री फ्रेंड्स के रिएक्शन आने लगे हैं।

इन तस्वीरो में सारा और जाह्नवी इस दौरान पूरी तरह से भोलेनाथ के रंग में रंगी दिखाई दे रही हैं।

बर्फीली पहाड़ियों के बीच दोनों एक दूसरे के साथ खूब मस्ती भी कर रही हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के इस बिंदास अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है।

सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की इस तस्वीर को देखने के बाद साफ है कि दोनों वहां के कम तापमान और ठंड को गर्म कपड़ों में खूब इंजॉय कर रही हैं। हैवी जैकेट और वूलन कपड़ों से लेकर गर्म बूट्स तक दोनों ही इस दौरान बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं।

सारा और जाह्नवी कपूर के इस बिंदास अंदाज को फ्रेंड्स ट्रिप की तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।

इसके साथ ही सारा और जाह्रवी कपूर को वहां मौजूद कुछ फैंस ने पहचान भी लिया तो दोनों ने इनके साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई।

बता दें कि सारा और जाह्नवी कपूर एक दूसरे की काफी अच्छी दोस्त हैं और अक्सर ही दोनों यूं पार्टी करती और साथ में मस्ती करती दिखाई देती हैं।

इस तस्वीर में आप दोनों को ध्यान लगाते और पूजा करते देख सकते हैं। शाम की आरती के बाद सारा और जाह्नवी कपूर ने मंदिर के बाहर भी काफी सारी तस्वीरें क्लिक कराई।

बता दें कि सारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म केदारनाथ से ही की थी। इस फिल्म में सारा के को-एक्टर लेट सुशांत सिंह राजपूत थे।

फिल्म केदारनाथ के कई सीन्स इसके रियल लोकेशन में शूट किए गए थे, जिसकी वजह से सारा ने शूटिंग के दौरान लगभग 6 महीने केदारनाथ के आसपास एरिया में गुजारे थे।

वहीं इन तस्वीरों को देखकर वाकई में सारा के साथ जाह्नवी को देखना फैंस के लिए भी हैरानी की बात है। इनकी ये तस्वीरें फैंस को नया मेसेज दे रही हैं।