सना खान का खुलासा: बहन-बहन कहते मेरे पति बन गए मौलाना, देखिये वायरल हो रहा ये वीडियो

सलमान खान के शो बिग बॉस से सुर्खियों में आईं सना खान इन दिनों अपनी मैरेड लाइफ एंजॉय कर रहीं हैं। एक समय था जब सना अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती थीं, लेकिन अब धार्मिक रंग में रंगी आती है। ग्लैमर्स सना की जिंदगी तब बदली जब उन्होंने फिल्म छोड़कर गुजरात के एक मौलाना से शादी कर ली। वंही अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद सना की चर्चा एक बार फिर होने लगी।
बहन कहने वाले मौलाना से की शादी
इन दिनों सोशल मीडिया पर सना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रहीं हैं कि कैसे मौलाना उनकी जिंदगी में आए। सना अपनी ही तरह दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित करना चाहतीं हैं कि वो भी इस्लाम की राह चुनें जैसे उन्होंने किया। सना खान (Sana Khan) इस सभाओं में जाकर अपनी जिंदगी के किस्से अन्य महिलाओं के साथ साझा किया करती हैं और उन्हें बताती हैं कि किस तरह दौलत-शौहरत से भरी दुनिया को छोड़कर उन्होंने मिल्लत को चुना, और उनका ये सफर कैसा रहा है।
सना अब इंस्टाग्राम पर भी बिना हिजाब नजर नहीं आतीं हैं। सना बताती हैं कि कैसे उनके पति पहले उन्हें बहन-बहन पुकारा करते थे।
यंहा देखिये वायरल वीडियो:-
सुनिए, पहले बहन बुलाया फिर पति बन गए। बहन बुलाते-बुलाते क्या प्यार हो सकता है? अगर बहन का दर्जा दिया तो फिर कोई किसी को शौहर की नज़र से कैसे देख सकता है? इनके रिश्ते से मुझे कोई शिकायत नहीं, बल्कि रिश्ते की बुनियाद से है। #SanaKhan #Marriage pic.twitter.com/73bEkKyVKu
— Rahul Pandey (@IRahulPandey1) September 21, 2021
बहन-बहन कहते बन गए हमसफर
वायरल हो रहे इस वीडियो में सना बता रहीं हैं कि, 'वो मुझे जब भी मिला करते थे तो जी बहन.. हां बहन.. जी बहन... जी बहन... कहकर बात करते थे और मैं भी हां जी... जी.. मौलाना जी। क्या पता था कि ये मेरे हमसफर बन जाएंगे।' सना खान ने इसी वीडियो में बताया, 'जब मेरी मुलाकात अनस से दुबई में हुई तो मैं उनके साथ 2 घंटे बैठी थीं।
'पहले हम किसी मौलाना को देखते थे तो भाग जाया करते थे क्योंकि हमें लगता था कि ये हमारी खिंचाई करने वाले हैं और हमें जहन्नुम में भेजने वाले हैं।' सना खान ने आगे बताया, 'साल 2018 की बात है।
आप यकीन नहीं करेंगे कि अनस मुझे बहन बुलाते थे। मैं सोचती हूं तो मुझे अभी भी हंसी आती है। वो मुझे दावत की नीयत से मिले थे और सोचते थे कि एक अगर कोई इंडस्ट्री से सही रास्ते पर आ जाती है तो शायद और बहनों का फायदा हो जाए।'
ग्लैमर छोड़ पहनने लगीं बुर्का
बता दे, फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) के करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा था जब उन्होंने ग्लैमर से भरी दुनिया को छोड़कर गुजरात के एक मौलाना से शादी कर ली। अब बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली सना खान (Sana Khan) पूरी तरह इस्लामी रंग में रंग गईं और अक्सर इस्लामी सभाओं में जाने लगीं।