सलमान खान का इस्तेमाल किया तौलिया हुआ नीलामी, मिले थे इतने रूपये

 | 
salman khan towel

मायानगरी बॉलीवुड, सपनो की नगरी भी कही जाती है। हर दिन हजारो लोग यंहा अपने सपनो को साकार करने आते है... मायानगरी में दुनिया के बड़े बड़े बिजनेशमैन भी रहते है तो बॉलीवुड के सुपरस्टार भी...जिनकी एक झलक पाने को लाखो-करोडो फैंस बेताब रहते है। तो उनकी इस्तेमाल की हुई चीजे अजीबो-गरीब कीमत पर नीलाम होती है। इन्ही में एक है सलमान खान की तौलिया। 

जी हां आपने सही पढ़ा, सलमान खान द्वारा इस्तेमाल हुई तौलिया की जब नीलामी हुई तो उसकी अजब-गजब कीमत ने फैंस को चौका दिया था। यह पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड सेलेब की कोई चीज़ अजीबो-गरीब कीमत पर नीलाम किया गया हो, पहले भी ऐसे कई किस्से सुनने में मिले हैं। कुछ ऐसा ही सलमान खान की टॉवल के साथ भी हुआ।

लाखो में नीलम हुआ सलमान खान का तौलिया 

salman khan

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट अनुसार,  'मुझसे शादी करोगी' के सॉन्ग 'जीने के है चार दिन' में इस्तेमाल किया गया तौलिया 1,42,000 रुपये की भारी कीमत पर बेचा गया था। डेविड धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार भी थे। फिल्म सुपरहिट हुई थी, साथ ही हिट हो गया था सलमान खान का ये तौलिया। 

salman khan

और जब इसकी नीलामी हुई, तो इसकी कीमत ने फैंस को चौंका दिया था। सलमान के प्रति उनके फैंस की दीवानगी इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके द्वारा इस्तेमाल की हुई चीजे लोग लाखो-करोडो में खरीदने को बेताब रहते है। तौलिया की खबर तो हो गई,आइये आपको इस फिल्म से जुडी कुछ रोचक चीजे बता देते है। 

'मुझसे शादी करोगी' जुडी कुछ रोचक बाते 

mujhse shadi krogi

'मुझसे शादी करोगी' फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था सलमान खान और अक्षय कुमार ने, हीरोइन के तौर पर फिल्म में नजर आई थी प्रियंका चोपड़ा।  मुझसे शादी करोगी फिल्म अमरीश पुरी और डेविड धवन की आखिरी फिल्म थी।

फिल्म में सॉन्ग्स की शूटिंग के अलावा सलमान खान ने विग का इस्तेमाल किया था। फिल्म के कुछ दृश्य हॉलीवुड फिल्म 'मीट द पेरेंट्स' से कॉपी किए गए हैं। यह फिल्म मुख्य रूप से तेलुगु फिल्म "नी प्रेमकाई" से प्रेरित है। फिल्म के गोवा हिस्से की शूटिंग मुंबई और मॉरीशस में हुई। 

सलमान खान और अक्षय कुमार का वर्कफ़्रन्ट

salman khan

वर्कफ़्रन्ट की बात करे तो सलमान खान इस बक्त अपनी आने बाली फिल्म 'टाइगर-3' की शूटिंग कर रहे है, वंही अक्षय कुमार भी अपने न्यू फिल्म की शूटिंग में बीजी है। बाते करे प्रियंका चोपड़ा की तो बह इस बक्त अपने पति के साथ अमेरिका में अपनी शादी शुदा जिंदगी का लुत्फ़ उठा रही है।