किस बात पर क्यूट तेजू पर भड़क पड़े सलमान खान? और सुना दी खरी-खोटी!

बिग बॉस 15 के होस्ट सलमान खान यूं तो वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती-मजाक करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, लेकिन अगर कंटेस्टेंट्स जरूरत से ज्यादा फ्रैंक हो जाएं तो वो उन्हें उनकी लिमिट भी बाखूबी याद दिलाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ कंटेस्टेंट्स तेजस्वी प्रकाश के साथ, जंहा बह सलमान को कुछ ऐसा कह देती है कि सलमान खान अपना आप खो देते है।
सलमान ने लगाई तेजस्वी को फटकार
पूरे हफ्ते कंटेस्टेंट्स को घर में अपनी जगह बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है और हफ्ते के आखिर में आते हैं शो के होस्ट सलमान खान। वीकेंड का वार के जरिए सलमान न सिर्फ कंटेस्टेंट्स को रिपोर्ट कार्ड देते हैं, बल्कि कईयों की क्लास लगाते भी नजर आ जाते हैं। वहीं, अब सलमान खान (Salman Khan) की डांट खानी पड़ी है कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) को।
रअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड में घरवाले सलमान खान के सामने टास्क परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। शो के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि घरवालों को तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी में से किसी एक को चुनना होगा। जिसमें सलमान खान शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को एक साथ खड़ा करते उमर रियाज से पूछते दिखाई दे रहे हैं कि 'मुसीबत के समय तुम किसके पास जाओगे'?
@BeingSalmanKhan @colourlovers #TejaswiPrakash #BiggBoss15 #TejRan
— Lost Friends (@LostFriends4) October 30, 2021
So rude mr salman 😠😠😠😠 pic.twitter.com/tA16AbouC8
ये सुनकर उमर, तेजस्वी का नाम लेते हैं और कहते हैं कि तेजा फन लविंग हैं। इस पर सलमान कहते हैं कि फन लविंग, मुसीबत में कैसे काम आएगा? सलमान की ये बात तेजस्वी को पसंद नहीं आती है तो वो, इस बात पर तेजस्वी सलमान पर चिल्लाते हुए कहती हैं- 'आप बार-बार ये बात क्यों दोहरा रहे हैं? मैं फन लविंग हूं तो मेरे पास नहीं आ सकता क्या।'
ये मेरे साथ मत करना मैडम: सलमान खान
तेजस्वी का इस टोन में बात करना सलमान को बिल्कुल गवारा नहीं होता है और वो उनको फटकार लगाते हुए कहते हैं- आप मुझसे इस तरह से क्यों बात कर रही हैं? ये चीजें मेरे साथ मत करना मैडम। सलमान गुस्से में आगे कहते हैं- कोई मर रहा है तो उसे आपके पास कॉमेडी के लिए आना चाहिए, क्योंकि आप फन लविंग हैं... ये क्या बकवास है।'
बादशाह आएंगे घर
वहीं शो के प्रोमो में यह भी दिखाया गया कि संडे के एपिसोड में रैपर बादशाह एंट्री करेंगे। बादशाह घर में जाकर घरवालों से टास्क कराएंगे, और घर बालो के साथ अपने अंदाज में मस्ती मजाक करेंगे। अगला एपिसोड दिलचस्प होगा, या फिर कैसा होगा? ये देखने बाली बात होगी।