सलमान को कभी लगाया गले तो कभी किया Kiss करती दिखी शहनाज, वायरल हो रहा वीडियो!

 | 
salman khan shehnaaz-gill

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान और बहनोई आयुष शर्मा ने मंगलवार को ईद पार्टी रखी। इस पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए, लेकिन इस पार्टी में शहनाज गिल, सलमान खान की सबसे खास गेस्ट रहीं। ऐसे में इस दौरान हर किसी कि नजर बिग बॉस 13 की मशहूर कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) पर जाकर आकर रुक गई। 

बता दें कि ईद से पहले ही शहनाज के हिस्से में एक बड़ा प्रोजेक्ट आया है और उनकी झोली में सलमान खान की नई फिल्म आ चुकी है। ऐसे में शहनाज़ अर्पिता खान और आयुष शर्मा की ईद पार्टी में पहुंचीं जहां सलमान भी मौजूद थे। 

सलमान को कभी लगाया गले तो कभी किया Kiss!

शहनाज़ जब सलमान से मिलीं तो दोनों के क्यूट मोमेंट्स सामने आए। शहनाज गिल और सलमान खान के दो नए वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिसमें दोनों एक दूसरे कि केयर करते हुए दिख रहे हैं। सलमान, शहनाज को पार्टी के बाद उनकी गाड़ी तक छोड़ने गए। अब सोशल मीडिया पर दोनों की क्यूट बॉन्डिंग की फोटोज और वीडियोज छाई हुई हैं।

Shahnaj Salman Video Viral
Image Source: Video ScreenShot

इस दौरान दोनों कैमरे के सामने खुब हंसते हुए नजर आए और साथ ही जब कार तक जानें कि बात हुई तो खुद शहनाज़ सलमान का हाथ पकड़कर उन्हें अपनी कार तक ले गईं और कहा चलो मुझे ड्रॉप करके आओ। 

शहनाज ने सलमान को किया पैंपर!

वीडियो में सलमान, शहनाज से कहते हैं, "जाओ पंजाब की कटरीना कैफ।" तभी शहनाज, सलमान का हाथ खींचती हैं और कहती हैं, "छोड़कर आओ मुझे।" ये देख वहां खड़े लोग भी मुस्कुरा देते हैं। फिर सलमान उन्हें कार तक छोड़ने गए, जहां शहनाज ने बहुत ही प्यार से उनके गालों पर हाथ फेरा।


उसके बाद शहनाज पैपराजी से कहने लगीं, "आपको पता है सलमान सर मुझे छोड़कर आने लगे हैं।" फिर शहनाज गाड़ी में बैठती हैं, मगर बैठने से पहले वो सलमान का गाल छूकर, बार-बार गले लगाकर और किस करके बाय करती हैं।

salman khan
Image Source: Video ScreenShot

लोग उनके क्यूट अंदाज को देखते ही कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। दोनों के इन क्यूट मोमेंट्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि शहनाज के लिए सलमान के दिल में हमेशा से ही सॉफ्ट कॉर्नर देखने को मिलता है। 

वीडियो पर फैंस का रिएक्शन 


वीडियो में फैंस शहनाज का यह अंदाज देखकर काफी खुश हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'बहुत क्यूट है'। वहीं दूसरे ने लिखा, 'शहनाज, शहनाज ही रहेंगी।' सलमान शहनाज़ के लिए हमेशा सलमान सर ही रहेंगे और शहनाज़ उनके लिए हमेशा पंजाब की कैटरीना कैफ ही रहेंगी। सलमान हमेशा शहनाज़ की केयर करते हैं और वो हमेशा उनके इर्द-गिर्द सुरक्षित महसूस करती हैं। 

सलमान खान संग फिल्म करने बाली है शहनाज?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। सलमान ने ही शहनाज़ को फिल्म के लिए अप्रोच किया है और उन्हें ये तक कहा है कि वो जितनी चाहें उतनी अपनी फीस तय कर सकती हैं। इस फिल्म में वो आयुष शर्मा के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म में उनका रोल काफी अहम होगा। हालांकि, इसको लेकर सलमान या उनकी टीम की तरफ से अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

salman khan
Image Source: ABP News

आपको बता दे फिलहाल शहनाज, इन दिनों वह एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और अपने बाकी प्रोजेक्ट्स को खत्म करके वह सलमान खान की फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगी।