आर्यन की गिरफ्तारी सुनते ही 'मन्नत' में शाहरुख से मिलने पहुंचे सलमान खान, सामने आया वीडियो

 | 
Shahrukh Khan and salman khan

अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं देर रात बांद्रा, अंधेरी, लोखंडवाला में छापेमारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ड्रग सप्लायर को हिरासत में लिया है। इस क्रूज पर करीब 600 से ज्यादा लोग मौजूद थे। आपको बता दें कि जब से आर्यन की गिरफ्तारी हुई है वे लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। 

इसी सिलसिले में सलमान खान (Salman Khan) शाहरुख के घर मन्नत पहुंचे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पहले आप यह नीचे दिया वीडियो देख लीजिये, जिसमे सलमान खान शाहरुख़ खान के घर मन्नत जाते हुए दिख रहे है। 

यंहा देखिये सलमान खान का वायरल वीडियो 


आपको बता दे, आर्यन की गिरफ्तारी हुई और उधर रात 11:30 बजे सलमान खान को शाहरुख़ खान के घर के बाहर स्पॉट किया गया। बह उस बक्त अपनी गाडी में ही नजर आये, मीडिया से बात करने बाहर नहीं आये। शाहरुख़ के घर के बाहर थोड़े-बहुत फैंस, मीडिया कर्मी और सुरक्षा कर्मी इस दौरान मौजूद थे। 

क्या है शाहरुख़ खान के बेटे के गिरफ्तारी से जुड़ा पूरा मामला?


ज़ी न्यूज़ की खबरों के अनुसार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार 2 अक्टूबर की रात मुंबई में एक क्रूज शिप पर छापेमारी की थी जहां एक रेव पार्टी चल रही थी। इस छापेमारी में कई लोगो की गिरफ्तारी हुई, जिसमे एक नाम शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का भी शामिल है। 

बताया जा रहा है कि आर्यन खान पार्टी में मौजूद थे और हिरासत में लेने के बाद उनसे पूछताछ भी हुई। पार्टी में बिज़नेस, एंटरटेनमेंट से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद थीं। जिसके बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई अन्य आरोपियों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार शाम मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया। 

मीडिया खबरों के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) का भंडाफोड़ किया है। यात्री बनकर पहुंची एनसीबी की टीम ने यहां छापा मारा। पार्टी में बिज़नेस, एंटरटेनमेंट से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद थीं। कुल 8 लोगों को वहां से हिरासत में लिया गया, जिनमें आर्यन भी शामिल थे। NCB को क्रूज़ के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो मिला है, जिसमें आर्यन दिख रहे हैं। 

दो महिलाओं समेत 8 लोगों से पूछताछ


एनसीबी ने बयान जारी कर बताया कि 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा गया और वहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी ली गई। क्रूज पर छापा मारने के बाद जिन 8 लोगों को हिरासत में लिया गया, उनमें एक नाम आर्यन का भी है। इसके अलावा कुछ और मॉडल्स और इन्फ्लुएंसर्स के नाम सामने आए हैं। 

इसके अलावा कुछ और मॉडल्स और इन्फ्लुएंसर्स के नाम सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी की छापेमारी के दौरान जहाज से चरस के अलावा तीन अन्य तरह के ड्रग्स भी बरामद हुए हैं। इस दौरान एनसीबी ने एमडीएमए, कोकीन, एमडी और चरस बरामद किया है। इस मामले में अब तक 8 लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। एनसीबी ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

क्या कहते हैं कानून?

shahrukh khan son
Image source: The Economic Times

एनडीपीएस कानून के तहत ही जांच एजेंसियों को नशीले पदार्थों की खोज, जब्ती और इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों को हिरासत या गिरफ्तार करने का अधिकार मिलता है। इस कानून के तहत दोषी पाए गए लोगों को आर्थिक जुर्माने के अलावा जेल तक भेजने का प्रावधान है।