Video: सऊदी अरब में सलमान खान को मिला खास सम्मान, 'वॉल ऑफ फेम' पर चमकेंगे हाथों के निशान!

बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। खासतौर पर खाड़ी के देशों में सलमान खान का अपना ही जलवा है। ऐसे में अब सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो रेड सी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल का है। इस मौके पर में सलमान खान को बहुत ही खास तरीके से सम्मान किया गया।
यहां फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे सलमान खान को सम्मानित करते हुए सऊदी अरब के वुलावार्ड के वॉल ऑफ फेम में हाथों के निशान लिए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सलमान खान के एक फैन पेज ने शेयर भी किया है।
WATCH: Bollywood actor @BeingSalmanKhan’s hand prints added to ‘Historic Wall of Fame of Boulevard’ in Saudi Arabia. Da-Bangg tour starts today and it will be held at the International Arena in Boulevard, Riyadh. #SalmanKhan #DabanggTour #UserGeneratedContent pic.twitter.com/gdQBuGmlqu
— IndiaToday (@IndiaToday) December 10, 2021
दरअसल सोशल मीडिया पर सलमान खान के फैंस ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रेड सी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में सलमान खान के सऊदी अरब के वुलावार्ड के वॉल ऑफ फेम में एक्टर के हाथों के निशान लिए गए। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सलमान खान के फैंस लगातार इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Lovely meeting you my brother … @Turki_alalshikh https://t.co/KF37fOU75d
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 9, 2021
Salman Khan performs in Riyadh, Saudi Arabia, at Dabbang event. Courtesy, the Saudi Royal family. 80000 people attended the event. pic.twitter.com/0ssbR8zYPb
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) December 11, 2021
गौरतलब है कि सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जो दरियादिली के लिए जाने जाते है। लेकिन जब भाईजान को किसी पर गुस्सा आता है तो वह तुरंत पब्लिक के सामने ही सामने वाले को फटकार लगाने से पीछे नहीं हटते हैं।
WOW! @BeingSalmanKhan's hand prints being taken for the Wall of Fame at Boulevard, Saudi Arabia. #DabanggReloadedRiyadhHungama #jaevents #sohailkhanentertainment @theJAEvents @SohailKhan pic.twitter.com/3CSBKr2RVi
— BollyHungama (@Bollyhungama) December 9, 2021
वर्क फ्रंट, सलमान खान हाल में फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में नजर आए है, जिसमें उनके साथ बहनोई आयुष शर्मा का भी दमदार अंदाज देखने को मिला। अब जल्द ही सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल कटरीना कैफ के साथ शुरू करेंगे।