पड़ोसी ने बाबर-औरंगजेब से की सलमान खान की तुलना, तो भड़के एक्टर पहुंचे हाईकोर्ट!

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का विवादों से भी गहरा नाता रहा है, लेकिन इस समय सबसे ज्यादा चर्चा उनकी और उनके पड़ोसी की लड़ाई लूट रही है। इस समय सलमान खान अपने पनवेल स्थित फार्महाउस के एनआरआई पड़ोसी से बहुत ज्यादा परेशान हैं। खबर है कि पनवेल फार्महाउस के उनके पड़ोसी केतन कक्कड़ (Katan Kakkar) के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा और दोनों के बीच मतभेद बढ़ता ही जा रहा है। जो कि मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक जा पहुंचा है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मामला ये है कि सलमान खान का पनवेल में एक फार्महाउस है। और उसी फार्महाउस के एक पडोसी है केतन कक्कड़। जिन्होंने बीते दिनों सलमान खान पर कई सारे आरोप लगाते हुए कहा था कि, सलमान खान बच्चो की स्मगलिंग समेत कई सारे गैर क़ानूनी काम अपने फार्म हाउस पर करते है। इतना ही नहीं कक्कड़ ने सलमान पर आरोप लगाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

बस फिर क्या था, मार्च 2022 में सलमान खान की तरफ से सिविल कोर्ट में कक्कड़ के विरुद्ध याचिका दायर की गई थी। ये याचिका सलमान खान ने अपने पड़ोसी की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में उनके खिलाफ लगाए गए संगीन आरोपों को लेकर दायर की थी। उस वक्त सलमान ने मांग की थी कि कोर्ट केतन कक्कड़ को वीडियो हटाने का आदेश दे और उन्हें आगे बयानबाज़ी करने से भी रोके। हालांकि सिविल कोर्ट ने सलमान की मांग को ठुकरा दिया था, जिसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था।
पड़ोसी ने बाबर-औरंगजेब से की Salman Khan की तुलना!
सलमान खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में पनवेल फार्महाउस के अपने पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ याचिका दायर करते हुए उनपर भड़काउ सोशल मीडिया पोस्ट करने का इल्जाम लगाया है। सलमान ने कोर्ट में दायर याचिका में कहा, 'केतन कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई पोस्ट डाली हैं, जो अपमानजनक और भड़काऊ हैं।'

सलमान खान के वकील रवि कदम ने केतन कक्कड़ के वीडियो की स्क्रिप्ट कोर्ट में पढ़ी। उन्होंने कहा कि वीडियो सांप्रादायिक तौर पर दर्शकों को सलमान खान के खिलाफ भड़काने वाले हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कक्कड़ ने वीडियो में कहा है कि कैसे सलमान खान जो कि एक अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, वो गणेश मंदिर को हड़पना चाहते हैं, जो उनके पनवेल फॉर्महाउस के निकट मौजूद है।
सलमान के वकील के मुताबिक वीडियो में कक्कड़ ने सलमान खान की तुलना बाबर और औरेंगजेब (मुगल शासक) से की। उन्होंने (कक्कड़) ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए 500 साल का लंबा वक्त लगा है और पनवेल में सलमान खान गणेश मंदिर को बंद करना चाहते हैं।

वकील ने कहा कि कक्कड़ की ओर से सोशल मीडिया पर जारी इन वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि सलमान अपने फॉर्महाउस पर क्या-क्या करते हैं। इतना ही नहीं इन वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है, जिसके बाद कई लोग सलमान खान के खिलाफ कमेंट कर रहे हैं। ऐसे में साफ तौर पर इन वीडियो से दर्शक को सलमान खान के खिलाफ उकसाया गया है। वीडियो ने सब कुछ सांप्रदायिक कर दिया है और सबकुछ हिन्दू बनाम मुस्लिम बना दिया है।
रवि कदम ने यह भी कहा है कि कक्कड़ ने सलमान खान पर आरोप लगाया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की गैंग के सदस्य हैं। वह कहते हैं, 'कक्कड़ ने आरोप लगाया है कि सलमान ड्रग्स की तस्करी, ऑर्गन की तस्करी और बच्चों की तस्करी का बिजनेस अपने फार्महाउस से कर रहे हैं।'

आपको बता दें, अब इस सुनवाई के बाद कोर्ट की बेंच ने 22 अगस्त की तारीख दी है। वंही केतन कक्कड़ के वकीलों आभा सिंह और आदित्य सिंह ने निचली अदालत में ये दावा किया था हिंदी फिल्म कलाकार सलमान खान ने ये मानहानि का केस उनकी जमीन को कब्जाने के लिए किया है।