कड़ी सिक्योरिटी के बीच शादी में पहुंचे भाईजान, तो लपक कर दूल्हे ने छू लिए पैर!

 | 
salman khan

पॉलिटिशियन राहुल कनाल आज मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए, उनकी शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। जिनमें से एक सलमान खान भी है। सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में शिवसेना के पॉलिटिशियन राहुल नरैन कनाल की शादी में शिरकत की। इस दौरान भाईजान ने धमाकेदार एंट्री मारी है, जिसका एक वीडियो सामने आया है। 

salman khan
Image Source: ABP News

सलमान राहुल की शादी में बेहद ही सिंपल लुक में पहुंचे। उन्होंने ब्लू शर्ट के साथ ग्रे पेंट पहनी थी। जिसमे सलमान एकदम हैंडसम लग रहे हैं। एक्टर ने अपना लुक शेड्स और अपने लकी ब्रेसलेट के साथ पूरा किया। वहीं पैरो में सलमान शूज की जगह सैंडल पहने हुए नजर आए। 

स्टाइलिस लुक में सलमान ने मारी एंट्री!

salman khan
Image Source: ABP News

सलमान शादी में कड़ी सिक्योरिटी के साथ दिखाई दिए। भाईजान का ये स्वैग फैंस को काफी पसंद आया है। आपको बता दे, सलमान की ये तस्वीरें शादी के वेन्यू के अंदर जाते वक्त की है। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि सलमान गाड़ी से उतरे और पैपराजी को पोज देते हुए अंदर चले गए। 

दूल्हा बने राहुल ने छुए सलमान के पैर!

इस वीडियो में सलमान से मिलने के बाद दूल्हा बने राहुल अनके पैर छूने के लिए नीचे झुके तो भाईजान ने उन्हें गले लगा लिया। वहीं सलमान ने शादी में पहुंचकर दूल्हे बने राहुल कनाल के साथ भी कई तस्वीरें खिंचवाई। 


आपको बता दे, वहीं सलमान के अलावा इस शादी में उनकी दोनों बहनें और छोटे भाई सोहेल खान भी शामिल हुए। सोहेले राहुल की शादी में व्हाइट कुर्ता पायजामा पहने हुए दूल्हे के साथ पोज देते नजर आए। 

‘किसी का भाई किसी की जान’


वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान बहुत जल्द फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। सलमान खान और शाहरुख खान बॉलीवुड दो मेगा सुपरस्टार्स में से एक हैं। ऐसे में 'पठान' की रिलीज से पहले ये बज काफी तेज था कि सलमान, किंग खान की 'पठान' में कैमियो करते दिखाई देंगे और बिल्कुल ऐसे ही हुआ। फिल्म रिलीज होते ही सलमान का कैमियो देख फैंस काफी खुश हुए हैं।