धोखाधड़ी के आरोप पर क्या बोली सलमान खान एंड टीम?

हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान उनकी बहन अलवीरा खान, कंपनी ‘बीइंग ह्यूमन’ और छह अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी। चंडीगढ़ के एक लोकल बिजनसमैन ने धोखाधड़ी की एक शिकायत दर्ज करवाई थी।

जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan), उनकी बहन अलवीरा खान (Alvira Khan) और 6 अन्य लोगों के खिलाफ समन जारी कर दिया था। अब इस पूरे मामले पर सलमान खान की टीम ने बयान जारी करते हुए सफाई दी है।
‘हमने किसी के साथ नहीं की बेईमानी’

अब इस मामले में सलमान खान की एनजीओ बीइंग ह्यूमन जूलरी के लाइसेंस पर चलने वाली स्टाइल क्वोशंट जूलरी प्राइवेट लिमिटेड ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए शुक्रवार को कहा है कि:-
‘दिसंबर 2015 में बींग ह्यूमन सलमान खान फाउंडेशन ने स्टाइल कोशंट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड को ज्वेलरी वर्टिकल का ग्लोबल लाइसेंसी नियुक्त किया। बीइंग ह्यूमन के अंतर्गत यही कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स देख रही थी। इसी कंपनी ने अरुण गुप्ता की मॉडर्न ज्वैलर्स के साथ 2018 में एमओयू साइन किया था। इस कंपनी का बींग ह्यूमन द सलमान खान फाउंडेशन से कोई करार नहीं है।’
सलमान खान का कोई लेना-देना नहीं

इसी बयान में टीम की ओर से आगे कहा गया कि:-
‘इस पूरे मामले से सलमान खान, अलवीरा खान अग्निहोत्री या अन्य लोगों का कोई लेना देना नहीं है। सलमान खान बिंग बीइंग ह्यूमन के मालिक हैं और वह बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के ट्रस्टी नहीं है। हमने मामले में लिखित स्पष्टीकरण दे दिया है। मामला अभी न्याय संगत है। इसके चलते हैं हम अभी और कुछ नहीं कह पाएंगे।’
क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चंडीगढ़ के एक लोकल बिजनसमैन अरुण गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने 2018 में 2-3 करोड़ रुपये खर्च करके बीइंग ह्यूमन जूलरी ब्रैंड का एक एक्सक्लूसिव स्टोर खोला था।
गुप्ता ने कहा कि ब्रैंड ने उन्हें पूरे बैकअप और प्रमोशन का वादा किया था मगर ब्रैंड ने न तो प्रमोशन का वादा पूरा किया और न ही उनके स्टोर के लिए सामान डिलीवर किया गया। गुप्ता ने कहा कि उन्हें वादा किया गया था कि सलमान खान ब्रैंड का प्रमोशन करेंगे मगर ऐसा नहीं हुआ।

शोरूम खुलवाने के लिए स्टाइल क्विंटेट ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड से एक अग्रीमेंट भी किया। इन सभी ने शोरूम तो खुलवा लिया लेकिन किसी तरह की भी मदद नहीं की।
शोरूम खोलने के बाद हमें कोई मौका नहीं मिला। हमें सलमान खान से मिलने के लिए बुलाया गया था। मैं उनसे मिला था और उन्होंने मुझे वादा किया था। अब डेढ़ वर्ष बीत गए हैं, मुझे कुछ नहीं मिला है।
सलमान खान की टीम ने दी सफाई

अब इस मामले में स्टाइल क्वोशंट जूलरी प्राइवेट लिमिटेड (SQJPL) ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इस मामले में न तो बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन, सलमान खान और अलवीरा और न ही फाउंडेशन का कोई भी सदस्य समझौते का हिस्सा है और मामले से कोई लेना नहीं है।’