रावण बनने के बाद अब 'महाभारत' में एक्टिंग करना चाहते है सैफ अली खान, रखी ये शर्त!

सिनेमाई गलियारा हो या सोशल मीडिया के बड़े-बड़े पंडित, सब आजकल एक ही नाम ले रहे हैं- आदिपुरुष। जब से इस फिल्म का टीज़र लॉन्च हुआ है, तभी से इसकी चीरफाड़ हो रही है। एक तरफ जंहा टीजर के जारी होने के बाद से ही मेकर्स और स्टार कास्ट की आलोचना की जा रही है, वंही दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लगातार सैफ अली खान को ट्रोल किया जा रहा है।
वंही लोग फिल्म के VFX को कार्टून नेटवर्क के दर्जे का बता रहे हैं, और VFX के बाद जिस चीज़ की सबसे ज़्यादा चर्चा है, वो हैं सैफ अली खान। क्यूंकि ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म आदिपुरुष में सैफ ने लंकेश का किरदार निभाया है, जो कि रामायण में रावण के किरदार से प्रेरित है। या यूं कहें कि रावण ही है। सिर्फ रावण का दूसरा नाम इस्तेमाल कर लिया गया है।

इन सबके बीच, मूवी सैफ अली खान ने अपनी ये इच्छा जाहिर कर दी है कि वो 'महाभारत' में काम करना चाहते हैं। हालांकि, इस तरह की फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है। साथ ही ये भी बताया है कि महाभारत में उन्हें कौन-सा किरदार सबसे अच्छा लगता है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बता देते है।
'महाभारत' में एक्टिंग करना चाहते हैं सैफ अली खान!
आपको बता दे, सैफ अली खान (Saif Ali Khan Mahabharat) ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने फिल्मों में अपने आइडियल रोल के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, "मैं ऐसा नहीं सोचता। मैं सिर्फ उसके बारे में सोचता हूं, जो मुझे ऑफर किया जाता है। मेरा कोई ड्रीम सब्जेक्ट नहीं है। मुझे नहीं लगता कि ऐसा सोचने का कोई मतलब है। लेकिन मैं महाभारत में एक्टिंग करना चाहूंगा, अगर कोई उसे लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की तरह बनाए।"

जी हां, उन्होंने कहा कि यदि कोई 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' की तरह महाभारत बनाता है तो मैं उसमें कास्ट होना पसंद करूंगा । इतना ही नहीं सैफ अली खान ने यह तक कह डाला कि यह फिल्म चाहे बॉलीवुड में बने या फिर दक्षिण में वह महाभारत पर आधारित फिल्म का हिस्सा बनना पसंद करेंगे। साक्षात्कार के दौरान सैफ ने यह भी बताया कि वह महाभारत के किस किरदार को निभाने के इच्छुक हैं।
'महाभारत' में इस किरदार को निभाना चाहते है सैफ?
सैफ और आदिपुरुष को लेकर यह विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ कि इस बीच छोटे नवाब ने महाभारत पर फिल्म करने की इच्छा जाहिर कर दी। आदिपुरुष को लेकर सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बीच सैफ अली खान ने अपने ड्रीम रोल पर बात की। इंटरव्यू में सैफ ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि आइ़डल रोल जैसी कोई चीज नहीं होती। मुझे जो ऑफर होता है मैं उसके बारे में सोचता हूं। मेरा कोई ड्रीम सब्जेक्ट नहीं होता। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ सोचने का मतलब होता है।

आपको बता दे, इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया कि उन्हें बहुत पहले से महाभारत में काम करने का मन है। सैफ ने बताया कि वह फिल्म कच्चे धागे की शूटिंग के समय से ही अजय देवगन से महाभारत पर आधारित फिल्म पर बात करते आ रहे हैं। वह कहते हैं, अगर संभव हुआ तो हम बॉम्बे फिल्म इंडस्ट्री को साउथ के साथ ले आएंगे। मुझे कर्ण बहुत अपीलिंग लगता है, कई और कैरेक्टर्स भी हैं, जिनसे मैं काफी प्रभावित हूं।

यानी रावण के बाद सैफ अली खान महाभारत के कर्ण का किरदार निभाने के इच्छुक हैं। लेकिन इसे वह किसी माइथोलॉजिकल शो के अनुसार या पौराणिक कथाओं के अनुसार, नहीं बल्कि 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' के अनुसार बनते देखना चाहते हैं। सैफ ने कहा कि अगर कोई महाभारत को 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' के अनुसार बनाता है, तो वह इसे जरूर करना चाहेंगे।
अगले साल रिलीज होगी आदिपुरुष!
'आदिपुरुष' की बात करें तो इसमें प्रभास ने भगवान राम का किरदार निभाया है। सैफ अली खान रावण के रोल में हैं। फिल्म में कृति सेनन सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे। इसका डायरेक्शन ओम राउत ने किया है और ओम ने भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और राजेश मोहनन के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है।

आदिपुरुष का पहला टीजर 2 अक्टूबर को जारी हो चुका है। यह फिल्म पौराणिक महाकाव्य रामायण पर आधारित है। और फिल्म की रिलीज डेट 12 जनवरी 2023 रखी गई है। यानी अभी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शको को लगभग २-3 महीने और इन्तजार करना पड़ेगा।