'सचिव जी' को छोड़ उनके दोस्त के साथ इश्क लड़ाते दिखी रिंकी, देखिये वायरल वीडियो!

 | 
panchayat sachiv

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'पंचायत' के पहले सीजन ने खूब धमाल मचाया था। वंही दूसरा सीजन रिलीज होते ही दर्शकों के बीच इसे लेकर अच्छा-खासा क्रेज देखने को मिला। सोशल मीडिया पर तो आज भी बिनोद और बनराकस के मीम्स जमकर वायरल होते हैं। पंचायत में फुलेरा गांव के लोगों की सच्चाई दर्शकों के दिलों में उतर गई। अब तो बस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब इसका तीसरा सीजन देखने को मिलेगा। 

इसी बीच इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख सचिव जी के तो होश उड़ने तय हैं। दरअसल, सीजन 2 में सचिव जी और रिंकी की धीमे-धीमे आगे बढ़ती लव स्टोरी ने दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया। वहीं अब सीरीज में पंचायत सचिव के दोस्त बने सतीश यानी सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे रिंकी यानी सानविका संग इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

रिंकी संग इश्क लड़ाते दिखा सचिव जी का दोस्त!

panchayat sachiv ji
Image Source: Jagran

दरअसल, पंचायत सीरीज में सचिव के दोस्त बने सतीश यानी सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे रिंकी यानी सानविका संग इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं। यानी सचिव जी और प्रधान जी की बिटिया रिंकी का प्रेम प्रसंग अभी शुरू भी नहीं हुआ था कि बीच में कोई तीसरा आ गया। यह तीसरा कोई और नहीं बल्कि सचिव जी का दिल्ली से आया हुआ दोस्त है। 

सचिव जी के दोस्त ने दिया घोखा!

पंचायत सचिव से गांव मिलने आए उनके दोस्त ने इंस्टाग्राम पर एक रील्स शेयर की है। इसमें वे सरपंच की बेटी रिंकी का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। रिंकी को अभिषेक त्रिपाठी संग देखने का सपना देखते रह गए यूजर्स ने जब सचिव जी के दोस्त के साथ रिंकी को देखा तो हैरान रह गए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे लेकर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। 


वीडियो शेयर करते हुए सतीश ने कैप्शन में लिखा- मेरा दोस्त एक बंदी के चक्कर में पढ़ाई नहीं कर पा रहा था...इसलिए मैंने उसके भविष्य के खातिर उसकी बंदी पटा ली...। इसके साथ ही उन्होंने कहा- दोस्ती में यह सब करना पड़ता है।

वायरल हुआ वीडियो!

सचिव जी के दोस्त और रिंकी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सतीश के इस वीडियो पर मजेदार कमेंट आ रहे हैं। एक ने लिखा- देख रहा है ना बिनोद कैसे सचिव जी की उम्मीदों पर पानी फेर रहा है यूएसए कॉरपोरेट जॉब वाला..। तो दूसरे ने लिखा सचिव जी की किस्मत में लौकी ही लिखी है। तो किसी ने कहा कि 1.5 करोड़ के पैकेज वाले की जीत हुई।  

panchayat

panchayat

एक यूजर ने लिखा कि इंसानियत जिंदा है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि देख रहा है बिनोद सचिव जी ने इनकी बीयर क्या पी ली इन्होंने तो उनकी लाइफ टीयर टीयर कर दी। वहीं एक यूजर ने लिखा कि रिंकी भाभी। एक यूजर ने लिखा कि सचिव जी की किस्मत में बस लौकी लिखी है। एक ने कहा कि धोखा हो गया जीतू भईया के साथ। एक ने लिखा कि जीतू को भी टैग कर देते।

पंचायत 3 का हो रहा इंतजार!

बताते चलें कि पंचायत का दूसरा सीजन 18 मई को रिलीज हुआ था। साल 2020 में रिलीज हुई पंचायत को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। पहले सीजन के आखिरी तक रिंकी और प्रधान जी के बीच थोड़ी नजदीकियां बढ़ीं। इसके बाद दर्शक कयास लगाने लगे कि अगला सीजन रिंकी और प्रधान जी की लव स्टोरी को लेकर ही होगा। लेकिन पंचायत-2 में भी दोनों के बीच कुछ खास जुगलबंदी नहीं देखने को मिली। वंही अब दर्शको को पंचायत का तीसरा सीजन देखने की ललक हो रही है कि बह कब रिलीज होगा?