RRR: प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे एनटीआर, राम चरण...फैंस का उजड़ा हुजूम, वायरल हुआ वीडियो!

 | 
rrr varanasi

राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। एनटीआर जूनियर, राम चरण और एसएस राजामौली फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हैं। इसी क्रम में 'RRR' की टीम मंगलवार को वाराणसी पहुंची, जहां टीम ने गांगा आरती में हिस्सा लिया। इसके साथ ही गंगा जी का वैदिक रीति से पूजन किया। फिल्म की टीम का प्रसाद और अंगवस्त्रम से स्वागत किया गया।

rrr varansi prmotion
Image Source: Social Media

600 करोड़ की लागत से बनी फिल्म 'RRR' के इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम के वाराणसी में गंगा आरती करने की फोटो शेयर की गई है। इसमें एनटीआर जूनियर, राम चरण और एसएस राजामौली कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं।

RRR टीम को देखने बनारस में जमड़ा हुजूम 


'RRR' की टीम बनारस पहुंची तो उनके फैंस का जमाबड़ा सुरु हो गया। गंगा घाट पर सीटियों और तालियों के साथ एनटीआर जूनियर, राम चरण और एसएस राजामौली का स्वागत किया गया। वंही फैंस के बीच सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई। आपको बता दे, 'RRR' की टीम इन दिनों पुरे देश में फिल्म का प्रमोशन कर रही है। 

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर RRR का प्रमोशन 

आरआरआर की टीम ने 18 से 22 मार्च तक देश भर में प्रमोशन करने की योजना तैयार की थी। इसी के चलते टीम बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली, जयपुर और अमृतसर में प्रमोशन कर चुकी है। वहीं, टीम ने बड़ोदरा में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा भी किया। इस दौरे के साथ ही यह फिल्म भारत के ऐतिहासिक स्मारक का दौरा करने वाली पहली फिल्म बन गई। 

rrr varanshi prmotion
Image Source: Social Media

आपको बता दें कि फिल्म 25 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट के साथ अजय देवगन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।