मिस यू एवरीडे: सुशांत राजपूत की बरसी पर भावुक हुईं रिया चक्रवर्ती ने शेयर की बेहद खास तस्वीरें!

 | 
Sushant Rajput

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज (14 जून) दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। अभी भी वो लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इसीलिए आज के दिन उनके फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें मिस कर रहे हैं। इस बीच एक्टर की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनकी फ्रेंड सारा अली खान ने भी सुशांत सिंह के साथ की 4 थ्रोबैक फोटो शेयर कर उन्हें मिस करने की बाते कही है। 

इमोशनल हुईं रिया, बोलीं- मैं हर दिन तुम्हें मिस करती हूं!

आपको बता दे, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की घटना को आज 14 जून को दो साल पूरे हो गए हैं, जिसने दुनिया भर के फैन्स को झकझोर कर रख दिया था। सुशांत के गुजर जाने का ग़म ऐसा था, जिसने हजारों लाखों फैन्स को दुख के समंदर में डुबो दिया था। महीनों और सालों तक फैन्स ने सुशांत को खूब जमकर याद किया गया। इसी बीच एक्टर की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत सिंह के साथ की 4 थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा:- 

"मैं हर दिन तुम्हें याद करती हूं (मिस यू एवरी डे)।"

 

Sushant Rajput
Image Source: rhea chakraborty (Instagram)

इसके साथ रिया ने ब्लैक हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है। इन सभी फोटोज में रिया और सुशांत एक दूसरे के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं। वंही बहुत से फैंस सुशांत को याद करते हुए दिल वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं, तो वहीं कई सुशांत और रिया के नाम को जोड़कर प्यार से उसे 'सुश्रिया' बता रहे हैं।

सुशांत की मौत पर रिया का नाम घसीटा गया!

सुशांत सिंह राजपूत अपने आखिरी वक्त में Rhea Chakraborty को डेट कर रहे थे और इसका खुलासा उनकी मौत के बाद हुआ था। सुशांत के जाने के बाद रिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें बताया था कि ऐक्टर के कितनी क्लोज़ थीं वह। इसी पोस्ट के बाद धीरे-धीरे कई कहानियां भी खुलकर सामने आईं, जिसमें सुशांत के परिवार वालों ने रिया पर ही उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।

Sushant Rajput
Image Source: rhea chakraborty (Instagram)

इसके बाद इस केस की जांच ड्रग्स मामले में मुड़ी और फिर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित कई लोगों को ड्रग्स की खरीद-फरोख्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हालांकि, इस केस में रिया फिलहाल जमानत पर रिहा हैं, लेकिन एक वक्त था जब सोशल मीडिया पर रिया के खिलाफ लोगों ने खूब मुहीम छेड़ी थी।

Sushant Rajput
Image Source: rhea chakraborty (Instagram)

हालांकि कुछ दिन जेल में रहने के बाद भले ही अभिनेत्री को जमानत मिल गई हो, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया से एकदम दूर बना ली थी। इसी साल मार्च के महीने में उन्होंने सोशल मीडिया के साथ-साथ काम पर भी वापसी की है।

सुशांत को याद कर सारा ने लिखा इमोशनल नोट!

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए उनकी को-स्टार सारा अली खान ने भी 'केदारनाथ' के सेट की एक खूबसूरत फोटो शेयर की और एक इमोशनल पोस्ट लिखकर उन्हें याद किया। जिसमे सारा ने लिखा:-

'पहली बार कैमरा फेस करने से लेकर, जुपिटर और चांद को तुम्हारे टेलीस्कोप से देखना, कई चीजें लाइफ में तुम्हारी वजह से पहली बार हो सकीं। मुझे वो सभी पल और यादें देने के लिए धन्यवाद। आज फुल मून नाइट में जब मैं आसमान की तरफ देखूंगी, तो मुझे पता है कि तुम अपने फेवरेट तारों के बीच बहुत तेज वहीं चमक रहे होगे। अब और हमेशा। #जयभोलेनाथ।'

Sushant Rajput
Image Source: Sara Ali Khan (instagram)

आपको बता दे, सारा अली खान ने साल 2017 में सुशांत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। 

सुशांत के परिवार ने किया याद!

बता दें, सुशांत चार बहनों के एक भाई थे। डांस और एक्टिंग के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर में पढ़ाई छोड़ दी और मुंबई शिफ्ट हो गए थे। वहीं सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह ने भी एक हार्टफेल्ट नोट शेयर कर अपने भाई को याद किया है। उन्होंन सुशांत की एक फोटो शेयर कर लिखा:-

"भाई आपको अपना नश्वर शरीर छोड़े हए 2 साल हो गए हैं। लेकिन, आप अपनी वेल्यूज के कारण अमर हो गए हो, जो आप फॉलो करते थे। दया, करूणा और सबको प्यार करना आपके गुण थे। आप कई लोगों के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे।"

Sushant Rajput
Image Source: Shweta Singh (Instagram)

श्वेता सिंह ने आगे लिखा, "हम आपके सम्मान में, आपके अद्भुत गुणों और आदर्शों का अनुकरण करते रहेंगे। भाई, आपने दुनिया को बेहतर होने के लिए बदला और आपकी अनुपस्थिति में भी हम ऐसा करना जारी रखेंगे। आइए हम सभी आज दीप जलाएं और किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए निस्वार्थ भाव से कर्म करें।"