रिपोर्टर ने रणवीर से जुड़ा Alia Bhatt से पूछा ऐसा सवाल कि शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस...देखिये वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी मल्टीस्टारर फिल्म ‘RRR’ की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। आलिया ने इस फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया है और अब वह जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। और इस प्रमोशन के दौरान तमाम रिपोर्ट्स को फिल्म की टीम से कई तरह के सवाल पूछने का मौका मिला, लेकिन एक सवाल पर आलिया भट्ट खुद को फंसा हुआ महसूस करने लगीं।
हाल ही में, फिल्म ‘RRR’ की स्टार कास्ट एक जगह पर स्पॉट हुई। इस दौरान सभी ने मिलकर फिल्म से जुड़ी ढेर सारी बातें कीं। लेकिन इस मौके पर आलिया भट्ट से एक रिपोर्टर ने रणबीर कपूर से जुड़ा एक सवाल किया, जिसे सुन एक्ट्रेस हैरान रह गईं। दरअसल, रिपोर्टर ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से जुड़ा ऐसा सवाल किया था कि एक्ट्रेस को एक बार सूझा नहीं कि वे क्या जवाब दें।
आलिया भट्ट से जब पूछा गया- क्या 'R' आपका लकी अक्षर है?
दरअसल, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के समय एक रिपोर्टर ने आलिया भट्ट से पूछा कि आपके जीवन में आर शब्द लकी है। रिपोर्टर का सवाल पूरा सुने बिना ही आलिया हंसने लगती हैं। रिपोर्टर ने अपना सवाल पूरा करते हुए कहा कि आपकी फिल्म आर से शुरू हो रही है और आपके जीवन में भी एक आर नाम है। तो क्या आपके लिए आर लकी है?
आलिया फिर शरमाकर नीचे सिर कर लेती हैं और बेहतर जवाब देने की कोशिश करती हैं। वह कहती हैं, ‘मैं स्तब्ध हूं। मेरे पास जवाब नहीं है। लेकिन मैं थोड़ा इंटैलिजेंट होने की कोशिश करती हूं। यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हूं कि एक अच्छा जवाब मिल जाए।'
आखिर वे एक पॉज के बाद कहती हैं, ‘जी।’ इसके बाद आसपास मौजूद लोग खुशी से चिल्लाने लगते हैं। वे आगे कहती हैं, ‘आर (R) एक प्यारा अक्षर है, उसी तरह ‘ए’ (A) भी है।’ आलिया भट्ट के इस जवाब को सुनकर वहां मौजूद हर कोई हंसने लगता है। इतना ही नहीं, कई लोग तो आवाजें भी निकालते हैं।
‘RRR’ की टीम के साथ नजर आईं आलिया
वीडियो में आलिया के बगल में अजय देवगन, जूनियर एनटीआर के साथ-साथ फिल्म ‘आरआरआर’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली बैठे हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि आज फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) का ट्रेलर रिलीज हुआ है। बाहुबली’ फ्रेंचाइजी की फिल्मों के सफल होने के बाद राजामौली की यह पहली फिल्म है, इस वजह से फैंस ‘आरआरआर’ को लेकर काफी उत्साहित हैं।
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ देखा जाता है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री साफ झलकती है। इतना ही नहीं, दोनों की शादी की खबरें भी आती रहती हैं और फैंस भी दोनों को शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं।