गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार पर एक लड़की ने लगाया बलात्कार करने का आरोप

भूषण कुमार, देश की लीडिंग म्यूजिक कम प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। कुछ दिनों पहले जब देश में मी टू चला था तब उनके खिलाफ भी आरोप लगे थे, जिसे उन्होंने नकार दिया था। अब खबर आ रही है कि एक महिला ने भूषण कुमार पर रेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज
 | 
गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार पर एक लड़की ने लगाया बलात्कार करने का आरोप

भूषण कुमार, देश की लीडिंग म्यूजिक कम प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। कुछ दिनों पहले जब देश में मी टू चला था तब उनके खिलाफ भी आरोप लगे थे, जिसे उन्होंने नकार दिया था। अब खबर आ रही है कि एक महिला ने भूषण कुमार पर रेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

T-Series के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में रेप का केस दर्ज हुआ है। 30 साल की महिला ने कुमार पर रेप का आरोप लगाया है।

गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार पर एक लड़की ने लगाया बलात्कार करने का आरोप

महिला ने कहा है कि भूषण कुमार ने टी सीरीज़ के प्रोजेक्ट में काम दिलाने का लालच देकर रेप किया। महिला ने आरोप लगाया कि तीन अलग-अलग जगह पर उसके साथ यौन शोषण किया गया। महिला के मुताबिक ये घटनाएं 2017 से लेकर 2020 के दौरान हुई थीं।

पुलिस सूत्र ने ANI से बातचीत में कहा:-

“टी सीरीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 376 के तहत एक तीस वर्षीय महिला को अपनी कंपनी में काम का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला मुंबई के DN नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है।”

इस मामले में पुलिस ने भूषण कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म), 420 (धोखाधड़ी) और 506 (धमकी) के तहत केस दर्ज किया है।

महिला के मुताबिक़ भूषण उनका बलात्कार करने के बाद उन्हें धमकी भी देते थे। पुलिस मामले को दर्ज कर तेज़ी से जांच कर रही है और जल्द ही भूषण का बयान रिकॉर्ड करेगी। फ़िलहाल भूषण मुंबई से बाहर हैं।

गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार पर एक लड़की ने लगाया बलात्कार करने का आरोप
Image Source: Social Media

हालांकि इन आरोपों पर अभी तक टी-सीरीज की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है। माना जा रहा है कि भूषण कुमार अभी दिल्ली में हैं और मुंबई लौटने पर पुलिस उनसे सवाल-जवाब करेगी।

गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार पर एक लड़की ने लगाया बलात्कार करने का आरोप
Image Source: Social Media

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब भूषण कुमार पर इस तरह के आरोप लगे हैं। इससे पहले मीटू मूवमेंट के जरिए मॉडल मरीना कुंवर ने भी भूषण कुमार पर शीरीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।