विजय देवरकोंडा को चप्पल में देख रणवीर सिंह ने ऐसे उड़ाया मजाक, वीडियो हुआ वायरल!

‘अच्छी सूरत को संवरने की जरूरत क्या है, सादगी में भी कयामत की अदा होती है’, ये बात किसी शायर ने कही तो किसी हसीना के लिए ही होगी, लेकिन इस बार ये लागू हुई साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के ऊपर। विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म 'लाइगर' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल, विजय चप्पल में ही आ गए जिसको लेकर रणवीर सिंह ने उनका मजाक उड़ाया। अब क्या है ये पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
हवाई चप्पल और टी शर्ट में पहुंचे विजय ने लूट ली महफिल!
विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म 'लाइगर' के म्यूजिक रिलीज पर मुंबई पहुंचे विजय ने जिस सादगी से लोगों के सामने खुद को पेश किया, उससे लोग उनके कायल हो गए। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तो रणवीर सिंह थे लेकिन उनकी चमक दमक, उनका अति उत्साह सब विजय की सादगी के आगे फीका पड़ गया। लेकिन रणवीर विजय का मजाक उड़ाने से नहीं चूके।

दरअसल, विजय चप्पल में ही आ गए जिसको लेकर रणवीर सिंह ने उनका मजाक उड़ाया। रणवीर ने कहा ' स्टाइल देख रहे हो भाई का, ऐसा लग रहा है कि ये मेरे ट्रेलर लॉन्च में आया है'। रणवीर ने विजय के चप्पल स्वैग की तुलना जॉन अब्राहम से की है। आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते है।
बात गुरुवार रात की है। हैदराबाद के बाद दक्षिण के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर मुंबई में भी लांच हुआ। यूँ तो विजय साउथ मूवी इंडस्ट्री के सुपरस्टार है, लेकिन 'लाइगर’ उनकी पैन इंडिया रिलीज होने बाली पहली फिल्म है। इसलिए इस ख़ास फिल्म को लेकर विजय काफी उत्साहित है।
Ranveer Singh rocking the dance floor with Vijay Deverakonda and Ananya Panday 😍😍#tellytalkindia #ranveersingh #ananyapanday #vijaydevarakonda #bollywood #films #liger #celebrity pic.twitter.com/YlDpEhd4h0
— Himanshu Aswal (Artist) (@Himanshaswal) July 21, 2022
मुंबई में ट्रेलर लांच के दौरान फिल्म के निर्माता करण जौहर अपने चिरपरिचित अंदाज में मेजबानी करते नजर आए और इस दौरान रणवीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि ट्रेलर लांच के दौरान फिल्म के सभी कलाकारों का मनोबल बढ़ाने पहुंचे। इस दौरान रणवीर सिंह की नजर जैसे ही विजय देवरकोंडा पर पड़ी, वह उनकी सामान्य सी वेशभूषा देखकर आश्चर्यचकित हो गए।
Ranveer Singh pulled Vijay Deverakonda's leg and calls him the object of Lust🤣
— Ghaint Punjab (@GhaintPunjab) July 21, 2022
Well, if you have seen the KWK episode of Sara and Janhvi, you will know what they are talking about😉#ghaintpunjab #bollyspot #ranveersingh #vijaydevarakonda #saraalikhan #janhvikapoor #liger pic.twitter.com/U3GkSAiGwL
ये कुछ कुछ दक्षिण की एक और सितारे रजनीकांत जैसा पल था जो अपनी फिल्मों के कार्यक्रम में बिना किसी मेकअप के पहुंच जाते हैं। विजय देवरकोंडा ने अपनी इस सादगी से रणवीर सिंह की पूरी स्टाइल की पल भर में हवा निकाल दी और खुद रणवीर को भी इसका अंदाजा तुरंत ही हो गया। रणवीर ने खुद को इस दौरान खुद को इतना ‘इनसेक्योर’ महसूस किया कि वहीं कार्यक्रम में ही विजय के साथ कपड़ों की अदला बदली की हरकतें करने लगे।
You just can't miss Ranveer Singh, Vijay Deverakonda and Karan Johar's fun banter at the #Liger trailer launch event! @RanveerOfficial, @karanjohar, #ranveersingh #AnanyaPanday #vijaydeverakonda #etimes pic.twitter.com/EeuqCnHRVB
— ETimes (@etimes) July 21, 2022
खैर पूरा मामला हंसी मजाक से भरा हुआ दिखा, जंहा एक तरफ रणवीर ने विजय का मजाक उदय तो वंही विजय ने भी रणवीर के सवालो के जवाव हंस कर ही निपटा दिए। क्यूंकि यह दो सुपरस्टारों के बीच का हंसी मजाक था। वंही देखा जाए तो साउथ के सुपरस्टार अक्सर खुद को सादा कपड़ो और रीति रीवाजो से जुड़ा हुआ रखते है।
Ranveer Singh changes outfits with Vijay Deverakonda and makes him pose in his clothes.#zoomtv #ranveersingh #vijaydeverakonda #zoompapz #celeb #liger #film pic.twitter.com/AkRNb8RHsr
— @zoomtv (@ZoomTV) July 21, 2022
इस इवेंट से जुडी कुछ तस्वीरें और वीडियो ऊपर दिए गए है। आप उन्हें देखकर आनंदित होइए और मजे कीजिये। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में आकर हमसे पूछ डालिये, हमे जवाव देते हुए ख़ुशी होगी।