रणदीप हुड्डा की गई याददाश्त? हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर बोले- कुछ याद क्यों नहीं आ रहा!

बॉलिवुड ऐक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इन दिनों सर्जरी की वजह से सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा का हाल ही में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में घुटनों का ऑपरेशन हुआ है। उन्हें ट्रीटमेंट के बाद अस्पताल की सीढ़ियों पर सहारा लेकर उतरते हुए देखा। उन्हें इतनी तकलीफ में देखकर फैंस बहुत परेशान हो गए और उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे।
क्या हुआ था रणदीप हुड्डा को?
दरअसल पिछले महीने 'इंस्पेक्टर अविनाश' के सेट पर एक सीन की शूटिंग के दौरान उन्हें घुटने में चोट लग गई थी, इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट किया गया था। जंहा उनके घुटनो की सर्जरी हुई। एक्टर के लिए महीने की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 1 मार्च को ही उन्हें चोट लगी और 3 दिन अस्पताल में एडमिट रहना पड़ा।
इसके बाद रणदीप ने अपे सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल बेड से एक फोटो शेयर की है। जिसका कैप्शन अब चर्चा का विषय बन गया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनके इस पोस्ट का मजेदार कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है।
कुछ याद क्यों नहीं आ रहा?
दरअसल, रणदीप ने हॉस्पिटल से अपनी एक फोटो शेयर की है। वो बेड पर हैं। उनके हाथों पर वीगो लगा हुआ है। वो सोचने वाले पोज में बैठे हुए हैं। रणदीप ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, चोट तो घुटने पे लगी है पर कुछ याद सा क्यूं नहीं आ रहा? इसके साथ ही उन्होंने हसते हुए इमोजी भी बनाए हैं।
चोट तो घुटने पे लगी है पर कुछ याद सा क्यूँ नहीं आ रहा 🤔 😜😂😂 pic.twitter.com/RJA5pTuDsV
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) March 4, 2022
रणदीप के इस इंस्टाग्राम पोस्ट को अब तक करीब डेढ़ लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के कई सिलेब्स ने उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है।
रणदीप हुड्डा का वीडियो, अस्पताल से ऐसे हुए डिस्चार्ज!
फिल्म की शूटिंग के दौरान रणदीप हुड्डा को चोट लगी। इसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया। अब उनकी लेग सर्जरी हो गई है और वे अस्पताल से बाहर भी आ गए हैं। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे लेग सर्जरी करा अस्पताल से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। वे लंगड़ाकर चल रहे हैं।
#Randeephooda Gets Discharged From Hospital Post A Knee Surgery!#Bollywood #Trending #NewPost pic.twitter.com/hrchzc6oCL
— Cinema Beast (@CinemaBeast) March 4, 2022
अस्पताल से बाहर निकलते वक्त वे लोगों से घिरे हुए हैं और उनके साथ केयरटेकर्स भी हैं। उनका एक पैर फ्रेक्चर नजर आ रहा है जिसे प्लास्टर किया गया है। मगर इसके बावजूद वे खुद ही सीढ़ियों की बाउंड्री का सहारा लेकर उतरते नजर आ रहे हैं।
रणदीप के पैर में पड़ चुके हैं प्लेटें और स्क्रू
आपकी जानकारी के लिए बता दे, यह पहला मौका नहीं है जव रणदीप हुड्डा को चोट लगी हो। 12 साल पहले एक पोलो मैच के दौरान रणदीप हुड्डा घोड़े से गिर गए थे, फिर घोड़ा उनके दाएं पैर को कुचलता हुआ आगे बड़ गया था। जिसकी बजह से हुड्डा को पैर के निचले हिस्से में बुरी तरह चोट आई थी।
Randeep Hooda leaves Mumbai hospital post knee surgery #RandeepHooda #InspectorAvinash #PostSurgery #Mumbai
— ANI Multimedia (@ANI_multimedia) March 5, 2022
Watch Video: https://t.co/cutoM1iHsJ pic.twitter.com/u0P7XZBUQl
जिसके बाद उन्हें आनन्-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जंहा ऑपरेशन हुआ और इसमें प्लेटें और स्क्रू डाले गए थे। इन्हें 1 साल बाद निकलवाना था, लेकिन 12 साल बाद भी वो इसे निकलवा नहीं पाए और पैरों में इंफेक्शन हो गया। ऐसे में साल 2020 में उनकी फिर से सर्जरी हुई थी।
जल्द ओटीटी में आएंगे नजर रणदीप हुड्डा

आपकी जानकारी के लिए बता दे, रणदीप हुड्डा जल्द ओटीटी पर नजर आएंगे। इसी से जुड़े प्रोजेक्ट कैप्टन अविनाश की शूटिंग के दौरान वे जख्मी हुए। इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर वे CAT नाम के एक प्रोजेक्ट का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा बह कई सारी फिल्मो में भी दिखाई देंगे।