राखी सावंत ने हेमा मालिनी पर किया पलटवार, कहा- मैं बनूंगी दूसरी स्मृति ईरानी!

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पता नहीं कब क्या हो जाए? बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी के दिए स्टेटमेंट से एक नया विवाद खड़ा होता दिख रहा है। जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। वंही राखी सावंत ने बाकायदा इसको लेकर एक वीडियो बनाया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला? तो चलिए हम आपको बताते है।
हेमा मालिनी का ताना- राखी सावंत भी बन जाएंगी सांसद?
तो चलिए सबसे पहले जान लेते है कि आखिर बात की शुरुआत कंहा से हुई? तो बता दे, हेमा मालिनी ने हाल ही में एक बयान दिया है। जहां राखी सावंत को मथुरा की सांसद बनाने की बात की है। जिसके बाद हेमा मालिनी ट्रोल्स का शिकार हो रही हैं, तो राखी सावंत ने भी वीडियो जारी कर जवाब दिया है।

दरअसल, हाल ही में हेमा मालिनी मथुरा गई थीं, इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या कंगना रनौत मथुरा से चुनाव लड़ेंगी। ये सवाल शायद हेमा मालिनी को थोड़ा अखर गया। इसके बाद उन्होंने जो जवाब दिया, उससे राखी सावंत भी दंग रह गईं।
दरअसल, इस सवाल पर हेमा मालिनी भड़कते हुए कहा था कि "बहुत अच्छी बात है, मेरा विचार मैं क्या बताऊं, मेरा विचार भगवान के ऊपर है, लॉर्ड कृष्णा विल डू इ व्हाट यू वांट। बस आप सब ने दिमाग में डाल रखा है कि यहां फिल्म स्टार ही बनेगा। आपको मथुरा में सब फिल्म स्टार ही चाहिए। कल अब राखी सावंत को भी भेज देंगे, वो भी बन जाएंगी।'
#WATCH बहुत अच्छी बात है। मथुरा के जो सांसद बनना चाहेंगे उसको तो आप बनने नहीं देंगे। आपको मथुरा में सब फिल्म स्टार ही चाहिए। कल राखी सावंत भी बनेंगी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलों पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी, मथुरा pic.twitter.com/1RbBL4qnPs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2022
बस यहीं से सुरु हुआ ये मुद्दा, जैसा कि ये बात राखी सावंत के कानों तक तो पहुंचनी ही थी। बस फिर क्या था, राखी सावंत का नाम आए और वो जवाब ना दे ये तो हो ही नहीं सकता। हेमा मालिनी की बातों का राखी ने बड़े ही शांत तरीके से जवाब दिया, और एक वीडियो बनाकर स्मृति ईरानी पार्ट 2 बनने की बात तक कह डाली।
राखी सावंत ने हेमा मालिनी पर किया पलटवार!
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। राखी सावंत ने इसको लेकर एक वीडियो बनाया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीति में उनका आना एक सीक्रेट था। इसके लिए राखी सावंत ने पीएम मोदी को भी थैंक यू बोला है।

दरअसल, राखी सावंत ने ये बात हेमा मालिनी की बात का पलटवार करते हुए कही है। उन्होंने कहा, जी दोस्तों, मैं शुक्रगुजार हूं कि PM मुझे ये जिम्मेदारी देना चाहते हैं और इस बार मुझे चुनाव में खड़ा कर रहे हैं। इसका ऐलान हेमा मालिनी जी ने कर ही दिया है। मैं देश की सेवा के लिए ही पैदा हुई हूं और देश की सेवा ही करना चाहती हूं। हमारे प्रधानमंत्री जी चाय बनाते बनाते पीएम का काम कर सकते हैं, तो मैं बॉलीवुड में रहते-रहते सीएम क्यों नहीं बन सकती।
"हमारे प्रधानमंत्री चाय बनाते-बनाते पीएम बन सकते हैं तो मैं बॉलीवुड में काम करते करते सीएम क्यों नहीं बन सकती"
— BBC News Hindi (@BBCHindi) September 25, 2022
राखी सावंत ने हेमा मालिनी के MLA वाले बयान पर दिया जवाब pic.twitter.com/rOKzgwwLju
मुझे आप सब का आशीर्वाद चाहिए। 2024 में अब आप मुझे चुनाव लड़ते हुए देखेंगे, लेकिन किसके ऑपोजिट, ये सरप्राइज है।
स्मृति ईरानी पार्ट 2 बनने का ऐलान किया!
Damn girl 🤣 whatta burn!! 🔥
— 𝓡𝓸𝓱𝓲𝓷𝓲 𝓐𝓷𝓪𝓷𝓭💕 (@miss_ronnie08) September 25, 2022
Good one Rakhi Sawant 👏🏻 https://t.co/BezpI2QL9u
राखी सावंत ने आगे कहा कि दरअसल इस बारे में पीएम मोदी जी और अमित शाह जी खुद बोलने वाले थे, लेकिन... खैर छोड़ो। पीएम मोदी कहें या हेमा मालिनी एक ही बात है। मैं अब स्मृति ईरानी पार्ट 2 बन के दिखाउंगी। मैं बहुत खुश हूं कि मैं इलेक्शन लड़ने वाली हूं। प्लीज मुझे सपोर्ट कीजिए। हेमा दी, शुक्रिया मेरे बारे में इतनी अच्छी बात कहने का।
2014 में चुनाव लड़ चुकी है राखी सावंत!

आपको बता दे, राखी सावंत वैसे असल में 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. मुंबई नॉर्थ वेस्ट कंस्टीटुएंसी से राखी ने चुनाव लड़ा था, और बुरी तरह हार भी गई थीं। इसके बाद राखी ने रामदास अठ्ठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को ज्वाइन किया था। और अब इस बार वीडियो बनकर हेमा मालिनी पर पलटवार करते हुए नया बखेड़ा सुरु कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये बॉक युद्ध आगे बढ़ेगा या यंही थम जायेगा?