सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोका, तो भड़की राखी सावंत ने CISF जवान को सुनाई खरी खोटी, देखे Video

 | 
salman khan and rakhi sawant

'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय देती नजर आती हैं। वहीं अब एयरपोर्ट पर सलमान खान को रोकने पर राखी सावंत ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने बाले CISF जवान को खरी खोटी सुना दी। जिसके बाद वह काफी सुर्खियां में आ गई हैं।

rakhi sawant

 सलमान खान की एयरपोर्ट पर रुकवाकर चैकिंग करने वाले वीडियो पर राखी सावंत का कहना है कि सलमान खान का फेस ही आइडेंटिटी है, फिर उनको रोकने की क्या जरूरत थी? उन्होंने कहा कि मुझे सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोके जाने पर बेहद दुख हुआ। 

यंहा देखिये राखी सावंत का वायरल वीडियो:-

राखी सावंत यंही नहीं रुकी बल्कि उन्होंने CISF जवान पर फ्री पब्लिसिटी पाने का आरोप लगा दिया। इस बारे में राखी सावंत ने बोलते हुए कहा, कि सीआईएसएफ जवान ने यह जानबूझकर हिट होने के लिए किया। उन्होंने कहा कि सलमान खान बॉलीवुड के लेजेंड हैं और उनको कौन नहीं जानता? सीआईएसएफ जवान ने फेमस होने के लिए सलमान खान को रोका था। 

rakhi sawant

राखी सावंत ने कहा कि सीआईएसएफ जवान ने मीडिया में अपनी फोटो लाने के लिए सलमान खान को जानबूझकर एयरपोर्ट पर रोका था।

क्या है पूरा मामला?

rakhi sawant on cisf jawan

बीते दिनों सलमान खान को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश जाने को एयरपोर्ट पहुँचते है। इसी बक्त एयरपोर्ट पर अपनी ड्यूटी कर रहा CISF जवान उन्हें रोक देता है, और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कहता है। 


बस फिर क्या था वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और लोग CISF जवान को उसकी ड्यूटी निभाने के लिए बधाइयां देने लगते है। हालाँकि सलमान खान एंड टीम की तरफ से किसी भी प्रकार का इस वीडियो पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। वंही सोशल मीडिया यूजर्स जवान को रियल हीरो बता कर उसकी तारीफ कर रहे है।