बिग बॉस के शो में राखी सावंत के पति की एंट्री, अभिनेत्री ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद!

 | 
rakhi sawant

2019 में ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने फैंस को तब हैरान किया था जब उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। राखी सावंत की इन वेडिंग फोटोज में सबसे खास बात ये थी कि उनके पति का चेहरा नहीं दिखाया गया था। तब से लेकर आजतक एंटरटनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बारे में जो एक बात हर कोई जानना चाहता है, वो ये है कि उनके पति रितेश आख़िर हैं कौन?

शादी की रस्म निभाते हुए एक फोटो में रितेश का सिर्फ हाथ नजर आया था। राखी सावंत के दूल्हे का चेहरा नहीं दिखने की वजह से एक्ट्रेस की शादी पर सवाल खड़े हो गए थे। अब तक दुनिया ने उनके पति को तो दूर की बात उनकी फ़ोटो तक नहीं देखी थी। इस सिक्रेट हस्बेंड की ख़बरें कुछ लोगों को फ़ेक और पब्लिसिटी स्टंट भी लगीं। लेकिन अब सबकुछ बदलने बाला है। 

BB15 में राखी सावंत के पति रितेश की एंट्री

rakhi sawant

लोगों का इंतजार खत्म करते हुए रितेश दुनिया के सामने आने वाले हैं। रितेश की बिग बॉस हाउस में राखी सावंत के साथ एंट्री होने वाली है। जबसे राखी और रितेश के बीबी15 में जाने की खबरें सामने आई हैं फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। 

इसलिए हमने सोचा क्यों ना आपको ज्यादा इंतजार ना कराते हुए रितेश से झलक दिखा दे। जी हां, बीबी15 में रितेश की एंट्री हो चुकी है। लाइव फीड में एक शख्स को देखा गया जो अनजाना चेहरा है। इस शख्स को बीबी फैंस रितेश मान रहे हैं। 

rakhi sawant

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 नवंबर के बिग बॉस के एपिसोड में राखी सावंत और उनके पति रितेश की बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। देवोलिना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattarcharjee) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली है। 

राखी सावंत और रितेश की तस्वीरें हुई वायरल 

rakhi sawant

BB15 का एक प्रोमो वायरल हो रहा है. बिग बॉस के घर में सहरा बांधकर एक सदस्य की एंट्री हुई है और राखी सावंत इस सदस्य की आरती उतारती नज़र आ रही हैं। आरती करते हुए राखी सावंत कह रहा हैं, 'आपका वेलकम है', 12 मुल्कों की पुलिस, बिग बॉस की जनता आपका इंतज़ार कर रही थी। 

राखी वीडियो में अपने पति के पैर भी छूती नज़र आईं। इस दौरान अन्य प्रतिभागी भी बेहद एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं। 

यंहा देखिये वायरल वीडियो 


राखी के पति रितेश पर यूजर्स का रिएक्शन 

rakhi sawnt

rakhi sawant

बिग बॉस शो हर साल विवादों से भरा रहता है। लेकिन इस सीजन शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में पीछे बना हुआ है। ऐसे में मेंकर्स ने राखी की शो में एंट्री करवाई है। राखी के साथ आज उनके पति भी शो में एंट्री करेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि शो टीआरपी मामले में क्या रिकॉर्ड बनाता है।