प्रार्थना सभा में राजू श्रीवास्तव को याद कर रो पड़ीं पत्नी शिखा, बोली- 'मेरी तो जिंदगी चली गई'

राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया। 42 दिनों तक राजू जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे थे। जिसके बाद, गुरुवार को राजू का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया। राजू के भाई और बेटे ने इस विधि को पूरा किया था। और नम आंखों से सभी ने राजू को अलविदा किया था। वंही 25 सितम्बर यानी रविवार को मुंबई में राजू श्रीवास्तव के लिए प्रेयर मीट रखी गई, जिसमें इंडस्ट्री के तमाम सितारे शामिल हुए। सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

सी दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें राजू श्रीवास्तव की वाइफ शिखा रोती हुई नजर आईं। शिखा श्रीवास्तव ने पति को याद करते हुए भाबुक स्पीच दी और राजू को याद किया। जिसका वीडियो इस बक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और तमाम राजू के चाहने बालो को भाबुक कर रहा है। आइये देखते है बह वायरल वीडियो!
राजू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कपिल शर्मा-भारती सिंह!

राजू, इतनी भी क्या जल्दी थी जाने की। हर किसी के चेहरे पर यही भाव थे। बहुत ही दुखी मन से आज जुहू के इस्कॉन मंदिर के सभागृह मंडपम में दिवंगत राजू श्रीवास्तव की आत्मा की शांति के लिए लोग प्रार्थना कर रहे थे। जहां पर राजू श्रीवास्तव के साथ काम करने वाले तमाम कलाकार के अलावा फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने दिवंगत राजू श्रीवास्तव की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सितारों का भी भर आया गला!
आपको बता दे, राजू के परिवार ने मुंबई में कॉमेडियन के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमे रविवार दोपहर शाम 4 बजे से 6 बजे तक राजू की याद में टीवी के कई सितारे इस शोक सभा में शामिल हुए। लेकिन जो भी यहां पहुंचा वो बस नम आंखों के साथ ही बाहर निकला फिर वो भारती हो या कपिल शर्मा। राजू की याद में ये सभी सितारे इतने ज्यादा खो गए कि उन्हें अपनी भी सुध-बुध ना रही।
WATCH VIDEO
— Mid Day (@mid_day) September 25, 2022
Prayer meet to honour late comedian Raju Srivastav in Mumbai#MiddayNews #RajuSrivastava #RajuSrivastavaPrayerMeet #RajuSrivastavaNews #RajuSrivastavaDeath #RajuSrivastavaPassesAway #RIPRajuSrivastava #RestInPeace #RajuSrivastavaRIP #LegendRajuSrivastava pic.twitter.com/BoK019rUi5
इनमें कपिल शर्मा, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, कीकू शारदा, अनीस बज्मी, संभावना सेठ, केके मेनन, अरुण गोविल, जूही बब्बर, एहसान कुरैशी, नील नितिन मुकेश और उनके पिता नितिन मुकेश सहित अन्य लोग देखे गए। ये सभी जब प्रेयर मीट से बाहर निकले तो सबकी आंखे नम थीं।
Kapil Sharma and Bharti Singh were spotted together at the prayer meet of Raju Srivastav.#zoomtv #kapilsharma #bhartisingh #comedians #tvfame #zoompapz #celebrity pic.twitter.com/WYvEGDGF5C
— @zoomtv (@ZoomTV) September 26, 2022
प्रार्थना सभा के दौरान दिवंगत राजू श्रीवास्तव की आत्मा की शांति के लिए बहुत सारे भजन गाए गए। लेकिन , "जब चिट्ठी ना कोई संदेश जाने को कौन सा देस जहां तुम चले गए" गाया गया तो, उनके प्रशंसक फूट फूट कर रोने लगे। प्रार्थना सभा के दौरान उनके बहुत प्रशंसक भी जुहू इस्कॉन मंदिर के सभागृह मंडपम के बाहर खड़े होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते दिखे।
राजू श्रीवास्तव को याद कर रो पड़ीं पत्नी शिखा!
प्रेयर मीट में राजू श्रीवास्तव की वाइफ शिखा रोती हुई नजर आईं। शिखा श्रीवास्तव ने पति को याद करते हुए कहा, 'क्या कहूं मेरी तो जिंदगी ही चली गई, जहां भी राजू होंगे सबको हंसा रहे होंगे' और फिर ये कहते हुए वह रो पड़ीं। मां को रोते देख बेटी अंतरा परेशान हो गईं और पीछे से उन्होंने उन्हें संभालने की कोशिश की। शिखा ने इस दौरान उन सबको शुक्रिया कहा है जो इस दुख के घड़ी में उनके साथ बने रहे और परिवार को हौसला देते रहे।
राजू श्रीवास्तव की प्रेयर मीट में फूट-फूटकर रोईं पत्नी: शिखा ने कॉमेडियन को याद कर कहा- क्या कहूं मेरी जिंदगी चली गईhttps://t.co/Jv4EirSakR #rajushrivastav pic.twitter.com/iP7gPw98fB
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) September 26, 2022
उन्होंने कहा, 'आप सबका शुक्रिया, इनके जितने दोस्त हैं, फैमिली हैं, सबने बहुत सपोर्ट किया है, बहुत बड़ी स्ट्रेंथ हैं हमारी, सबको बहुत-बहुत थैंक यू, थैंक यू सो मच। उनके जितने फैन्स हैं उनका भी शुक्रिया।'