पिता राजू की तरह दिलेर है बेटी अंतरा, 12 साल की उम्र में मिला था वीरता पुरस्कार, बचाई थी जान!

 | 
raju srivastav

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर की सुबह निधन हो गया। दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली। राजू के परिवार में उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव, बेटी अंतरा और बेटा आयुष्मान हैं, तीनों के लिए यह बेहद मुश्किल वक्त है। इस बीच राजू की बेटी अंतरा श्रीवास्तव की चर्चा हो रही है, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अपनी बेटी अंतरा को सबसे ज्यादा प्यार करते थे। 

पिता के निधन पर बेटी खुद को संभाल नहीं पाई। बेटी बोली जिंदगीभर सभी को हंसाया, और खुद बिना एक शब्द बोले दुनिया से अलविदा की गए। अंतरा खुद के आंसू नहीं रोक पाई। बेटा आयुष्मान सितार वादक हैं, और बुक माई शो ‘नई उड़ान’ में काम कर चुके हैं। जबकि राजू के पांच भाई, और पांचों भाई बंद मुट्ठी की तरह थे। राजू के निधन से बंद मुट्ठी जरूर कमजोर पड़ी है।

raju srivastav
Image Source: Social media

इस बीच राजू की बेटी अंतरा श्रीवास्तव की चर्चा हो रही है। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि अंतरा को उनकी बहादुरी के साल 2006 में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। जब वो महज 12 साल की थीं। क्या था बह मामला,  जिसके लिए राजू की बेटी को वीरता पुरुष्कार मिला था? तो चलिए हम आपको बताते है। 

राजू की बहादुर बेटी ने लुटेरों से बचाई थी मां की जान!

ये किस्सा उन दिनों का है जब अंतरा (Antara Srivastav) की उम्र महज 12 साल थी। दरअसल जब अंतरा 12 साल की थीं, तब उनके घर में चोर घुस आए थे। चोरों ने अंतरा की मां शिखा श्रीवास्तव पर बंदूक तान दी थी। उस समय अंतरा और उनकी मां ही घर में मौजूद थी। ऐसे हालात में शिखा पर जब लुटेरों ने बंदूक तानी हुई थी तब अंतरा अपने कमरे मे गई और सूझ-बूझ दिखाते हुए और बिना डरे उन्होंने अपने कमरे की खिड़की से बिल्डिंग के चौकीदार को भी आवाज दी। 

raju srivastav doughter
Image Source: Social media

साथ ही चोरों से बचकर उन्होंने राजू को कॉल लगाई और पुलिस को घटना की सूचना दी। अंतरा ने इस दौरान लुटेरों का डटकर सामना किया। इसी बीच पुलिस और चौकीदार समय पर पहुंच गए और मां-बेटी की जान बच गई। वो अंतरा ही थीं जिन्होंने अपने बहादुरी से ना सिर्फ अपनी मां की जान बचाई बल्कि उन चोरों को पुलिस के हवाले भी किया। 

राजू श्रीवास्तव की बेटी को मिला था राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार!

बेहद कम उम्र में चोरों का सामना करने के लिए अंतरा को साल 2006 राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिया गया। उन्हें ये पुरस्कार देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह द्वारा दिया गया था। साथ ही अंतरा ने उस समय के देश के राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से भी मुलाकात की थी। उस दौरान की तस्वीरों को अंतरा ने साल 2019 में इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। 

raju srivastav
Image Source: Social media

आपको बता दे, भारत सरकार राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 18 साल के कम उम्र के बच्चों को देती है। सभी चुनौतियों से लड़ने, अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की जान बचाने के लिए ये पुरस्कार दिया जाता है। 

फिल्म इंडस्ट्री से अंतरा का है गहरा नाता!

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 20 जुलाई 1994 में लखनऊ में हुआ था। ये बात कम लोग ही जानते हैं कि राजू की बेटी एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं। यह केवल एक ही फील्ड में माहिर नहीं, बल्कि मल्टी टैलेंटेड हैं। राजू श्रीवास्तव के नक्शेकदमों पर यह नहीं चलीं, बल्कि  अंतरा श्रीवास्तव ने अपना खुद का रास्ता बनाया। 

raju srivastav doughter
Image Source: Social media

राजू की बेटी अंतरा वोडका डायरीज फिल्म में बतौर एक्टर भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा अंतरा ने कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है। अंतरा के अलावा राजू और शिखा का बेटा भी है, जिसका नाम आयुष्मान है। वो एक सितार वादक है।