Rajpal Yadav New Name: राजपाल यादव को अब दुनिया इस नए नाम से जानेगी

राजपाल यादव (Rajpal Yadav Name) बॉलीवुड (Bollywood) के एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। अपने शानदार अभिनय से उन्होंने आज यह मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने अपने करियर में हमेशा दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। अब फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट करने वाले एक्टर राजपाल यादव ने अपने नाम (Rajpal Yadav New Name) में बदलाव किया है।

राजपाल यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की वो अपना नाम बदलने वाले हैं। हालांकि राजपाल यादव ने अपने नाम को बदलने के पीछे कुछ वजहें भी बताई हैं। फिल्म इंडस्ट्री में 22 साल काम करने के बाद अब एक्टर ने ऐसा क्यों किया? इसके पीछे की उन्होंने वजह बताई।
क्या होगा राजपाल यादव का नया नाम?

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने बताया कि उन्होंने अपना नाम बदल लिया है। अब वो अपने नाम के साथ अपने पिता का नाम भी जोड़ेंगे। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि, ‘मेरे पासपोर्ट में मेरे पिता का नाम हमेशा से रहा है, बात बस इतनी है कि अब यह पर्दे पर भी नजर आएगा।

अब उन्होंने अपने पिता का नाम अपने नाम के साथ जोड़ लिया है और वो अब राजपाल नौरंग यादव (Rajpal Naurang Yadav) कहलाएंगे। Rajpal yadav new name is Rajpal Naurang Yadav. मुझे ऐसा तब लगा जब अपूर्व व्यास ने मुझे एक वेब सीरीज और एक नई फिल्म का ऑफर दिया इसलिए मैंने सोचा कि पहले मैं सिर्फ राजपाल यादव था।
Rajpal Yadav New Name
- Old Name पुराना नाम- Rajpal Yadav राजपाल यादव.
- New Name नया नाम- Rajpal Naurang Yadav राजपाल नौरंग यादव.

और अब जब पूरी दुनिया एक छोटे से गांव में बदल गई है तो मुझे अपना पूरा नाम इस्तेमाल करना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि किसी ने मेरे पिता का नाम इतनी बार लिया होगा जितना पिछले कुछ दिनों में लिया है और फिल्म ‘फादर ऑन सेल’ से मेरा पूरा नाम दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचेगा।
राजपाल जल्द इन फिल्मो में आएंगे नजर

बता दें, एक कॉमेडियन एक्टर के तौर पर खुद को जमाने के लिए राजपाल ने बहुत मेहनत की है। उनकी कॉमेडी का दर्शकों पर इतना प्रभाव होता है कि कोई उनके जोक्स और कॉमिक टाइमिंग को सुन हंसें बिना रह नहीं पाता।

हालांकि एक्टर ने अबतक खुद को वेब सीरीज से दूर रखा है। राजपाल जल्द ही हंगामा 2 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मिजान जाफरी और प्रणिता सुभाष भी होंगे। इसके अलावा वह ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ काम करते नजर आएंगे।