राजकुमार राव ने घुटनो पर बैठ मंगेतर को किया प्रपोज, आज करेंगे शादी... देखिये वीडियो

बॉलीवुड की दुनिया से इन दिनों शादी की खबरें खूब आ रही है। विक्की कौशल-कैटरीना कैफ से पहले राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत करने वाले हैं। राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी चंडीगढ़ में हो रही हैं। इसमें दोनों परिवारों की तरफ से चुनिंदा मेहमानों को ही इनवाइट किया गया है।
शादी के फंक्शन भी शुरू हो गए हैं और अब ये कंफर्म हो गया है कि 14 नवबंर की रात को उनकी शादी की सारी रस्में निभाई जाएंगी। शनिवार को राजकुमार और पत्रलेखा की प्री-वेडिंग फंक्शन हुई जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं। इन तस्वीरों के अलावा पत्रलेखा के लिए राजकुमार का स्वीट प्रपोजल वीडियो भी काफी पसंद किया जा रहा है।
शनिवार को प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन किया गया। जिसमें राजकुमार घुटनों पर बैठकर अपनी लेडी लव पत्रलेखा को प्रपोज करते दिख रहे हैं। पत्रलेखा ने हामी भरते हुए राजकुमार के प्रपोजल को स्वीकार किया और फिर दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। अंगूठी की रस्म अदा होते ही बैकग्रांउड में एड शीरन का सॉफ्ट रोमांटिक गाना 'परफेक्ट' बज उठा, जिसपर राजकुमार और पत्रलेखा ने कपल डांस किया।
प्री-वेडिंग फंक्शन का वायरल वीडियो
#rajkumarrao proposed to ladylove #patralekha on one knee at their engagement ceremony#bollywood #bollywoodupdate #bollywoodnewsandgossip #wedding #thenewsnest pic.twitter.com/rOdzQKo4QY
— The News Nest (@TheNewsNest1) November 14, 2021
राजकुमार राव का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो पत्रलेखा को अपने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करते दिख रहे हैं। व्हाइट सूट में जहां एक्टर रियल राजकुमार लग रहे हैं तो वहीं उनसे ट्विनिंग करते हुए व्हाइट गाउन पहनी पत्रलेखा भी परी लोक से आई परी जैसी दिख रही हैं।
दोनों का यह रोमांटिक मोमेंट पार्टी में मौजूद कपल के दोस्तों और परिवार वालों ने अपने कैमरे में कैद किया है। सोशल मीडिया पर उनका यह प्री-वेडिंग फंक्शन वीडियो वायरल हो रहा है। राजकुमार घुटनों पर बैठकर हाथों में अंगूठी लेकर पत्रलेखा से पूछते है "क्या तुम मुझसे शादी करोगी?"
इस पर पत्रलेखा भी उनके सामने घुटनों पर बैठ जाती हैं और कहती हैं, "हां मैं करूंगी" और इस सुपर क्यूट तरीके से दोनों की सगाई की रस्म पूरी होती है। ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
First pics from wedding festivities of@RajkummarRao & @Patralekhaa9 at The Oberoi Sukhvilas in Chandigarh.
— filmygyantelly1 (@filmygyantelly1) November 13, 2021
.
.
Follow for more Updates @filmygyantelly1
.
. #filmygyantelly1 #chandigarh #lookoftheday #instantfilmygyantelly1 #couplegoals #couples #rajkumarrao #patralekha pic.twitter.com/GZAFj4EJj7
आपको बता दे, राजकुमार राव और पत्रलेखा साल 2010 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 11 साल के रिश्ते के बाद अब दोनों सात फेरे लेने वाले हैं। राजकुमार राव ने पत्रलेखा को पहली बार एक विज्ञापन में देखा था, तभी से वो उनसे मिलना चाहते थे। उनकी ये चाहत पूरी हुई फिल्म सिटीलाइट्स के सेट पर, जहां पहली बार दोनों की मुलाकात हुई। ये मुलाकात दोस्ती से होते हुए धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।