सुपरस्टार रजनीकांत बने नाना... बेटी सौंदर्या ने दिया बेटे को जन्म, झलक शेयर कर बताया नाम!

 | 
rajinikanths daughter soundarya became mother

बधाई हो! अभिनेता रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। सौंदर्या ने ट्विटर पर कुछ फोटोज शेयर कर अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है। साथ ही सौंदर्या ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम वीर रजनीकांत वनंगमुडी रखा है। आपको बता दे, सौंदर्या के पहले बेटे का नाम वेद कृष्णा है। यानी सुपरस्टार रजनीकांत दो बच्चो के नाना बन गए है। 

rajnikant dughter
Image Source: AAJ TAK

आपको बता दे, रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की शादी एक बिजनेसमैन विशगन वनंगमुडी से हुई है। सौंदर्या ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर बेबी बॉय की अनाउंसमेंट की है। साथ ही फिल्ममेकर ने अपने बेटे की भी झलक शेयर करते हुए लिखा:-

‘‘ईश्वर की असीम कृपा और हमारे माता-पिता के आशीर्वाद से विशगन, वेद और मैं वेद के छोटे भाई वीर रजनीकांत वनंगमुडी का 11 सितंबर 2022 को स्वागत करते हुए रोमांचित हैं।’’


सौंदर्या ने पहली तस्वीर में अपने नन्हे प्रिंस की झलक भी फैंस को दिखाई है।  हालांकि, उन्होंने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है, लेकिन अपने बेबी के नन्हे हाथ थामकर एक हार्ट टचिंग फोटो शेयर की है। इसके अलावा सौंदर्या ने अपनी मैटरनिटी शूट की तस्वीरें भी शेयर की हैं। थ्रोबैक फोटोज में सौंदर्या अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। 

विशगन के साथ सौंदर्या की दूसरी शादी!

सौंदर्या रजनीकांत ने एक्टर और बिजनेसमैन विशगन वनंगमुडी से फरवरी 2019 में शादी की थी। विशगन एक फार्मास्यूटिकल कंपनी के मालिक और वनंगमुडी बिजनेसमैन के बेटे हैं। इसके पहले सौंदर्या रजनीकांत की शादी बिजनेसमैन अश्विन रामकुमार से हुई थी, लेकिन उन्होंने उनके साथ अपनी सात साल पुरानी शादी को 2017 में खत्म कर सबको चौंका दिया था। दोनों का एक बेटा वेद है। 

rajnikant daughter
Image Source: @soundaryaarajni

सौंदर्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म Kochadaiiyaan थी। 

फैंस दे रहे बधाइयां!

rajinikanths daughter soundarya birth to baby boy
Image Source: @soundaryaarajni

 

सौंदर्या रजनीकांत की पोस्ट को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। बेबी बॉय के जन्म पर हर कोई उन्हें बधाइयां दे रहा है। एक यूजर ने लिखा- क्यूट सुपरस्टार है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत-बहुत बधाई। इसके अलावा सौंदर्या को प्रशंसकों और फिल्म उद्योग से जुड़े सहयोगियों समेत अभिनेता अभिषेक बच्चन से बधाई संदेश मिले।