बड़ा खुलासा: जब आर्यन जेल में थे, राहुल गांधी ने शाहरुख खान को लिखा था लेटर, कही थी ये बातें

मुंबई की ड्रग्स पार्टी के मामले में एनसीबी (NCB) ने जब बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों पर शिकंजा कसा था। जिसके बाद बह जेल भेजे गए, और अब बह जमानत के बाद अपने घर पहुँच गए है। इसी बीच एक खबर आ रही है कि जब आर्यन खान जेल में थे तब राहुल गाँधी ने शाहरुख़ खान को एक चिट्ठी लिखी थी। क्या लिखा था उस चिट्ठी में? आइये जानते है।
राहुल गांधी ने लिखी थी शाहरुख को चिट्ठी

Zee News की एक खबर अनुसार, आर्यन को 2 अक्टूबर को NCB ने हिरासत में लिया था। जिसके बाद 7 अक्टूबर से वह आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में कैद थे। इस मुश्किल वक्त में बॉलीवुड से लेकर फैंस तक आर्यन और खान परिवार के सपोर्ट में नजर आए।
स बीच यह जानकारी सामने आई है कि आर्यन खान से जुड़े इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अभिनेता शाहरुख खान को चिट्ठी लिखी थी। वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने शाहरुख और गौरी खान के नाम एक चिट्ठी लिखी और हालात पर दुख जताया
देश आपके साथ: राहुल गांधी

bollywoodtadka की खबर अनुसार, अपने उस पत्र में राहुल गांधी ने शाहरुख खान का हौसला बढ़ाते हुए कहा था कि देश आपके साथ है। हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक ये चिट्ठी आर्यन के हिरासत के दौरान लिखी गई थी। राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में 'सॉरी' शब्द का इस्तेमाल करते हुए लिखा:-
'कोई भी बच्चा इस तरह के व्यवहार का हकदार नहीं है। आपने लोगों के लिए जो अच्छे काम किए हैं, मैंने उसे देखा है। मुझे यकीन है कि उन तमाम लोगों का आशीर्वाद और दुआएं आपके साथ रहेंगी।'
अपनी चिट्ठी में राहुल गांधी ने खान परिवार के लिए कामना करते हुए कहा था कि उनका पूरा परिवार जल्द साथ होगा। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay HC) ने आर्यन खान को बेल देने का फैसला किया था। ड्रग्स केस में आर्यन का नाम आने के बाद जहां बॉलीवुड के नामी दिग्गज आर्यन खान के समर्थन में खड़े हो गए थे।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक और सूबे के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच इस मामले को लेकर जमकर बयानबाजी हुई थी। वहीं नवाब मलिक के आरोपों के बाद एनसीबी के जोनल अधिकारी की पत्नी क्रांति ने जवाबी पलटवार किया था।
कोर्ट शर्तो के अनुसार फ़िलहाल घर पर है आर्यन खान
कई बार सेशन कोर्ट से जमानत याचिका रद्द होने के बाद आर्यन खान ने हाई कोर्ट का रुख लिया छा। 28 अक्टूबर को जस्टिस नितिन साम्ब्रे की अदालत ने आर्यन खान के साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत दी। इसके बाद आर्यन 30 अक्टूबर की सुबह जेल से रिहा हुए। आर्यन इन दिनों अपने परिवार के साथ 'मन्नत' में हैं।

हालांकि बताया जाता है कि 2 नवंबर को शाहरुख के जन्मदिन पर पूरा परिवार अलीबाग वाले बंगले पर था। जबकि उनके फैंस और मीडिया मन्नत के बाहर शाहरुख़ खान का इन्तजार करती रही।