अंबानी परिवार की भावी बहू के डांस पर झूमे लोग, बड़ी-बड़ी हस्तियां हुईं शामिल...देखिये वीडियो!

 | 
radhika marchent

मुंबई शहर जहां आम तौर पर जीवंत सांस्कृतिक दृश्य होता है, वंहा एक बार फिर भरतनाट्यम की एक शानदार परफॉरमेंस हुई, जिसने सबका दिल जीत लिया। और यह परफॉरमेंस दी, भारत के मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की होने बाली बहु राधिका मर्चेंट ने। जिन्होंने अपनी नृत्य शिक्षा पूरी होने के बाद 'अरंगेत्रम' (Arangetram) प्रस्तुत किया, जिसे देख बड़े-बड़े सितारे तक झूम उठे। तो आइये जानते है राधिका मर्चेंट और उनके 'अरंगेत्रम' के बारे में थोड़ा विस्तार से। 

अंबानी परिवार की भावी बहू के डांस पर झूमे लोग!

मीडिया खबरों के अनुसार, राधिका मर्चेंट जल्द अंबानी परिवार की छोटी बहु बनने बाली है। ऐसे में जब मौका आया राधिका मर्चेंट के 'अरंगेत्रम' प्रस्तुति का तो अंबानी परिवार ने अपनी भावी बहू के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर खोल दिया। जिसमें सलमान खान से लेकर आमिर खान तक शामिल हुए। 

radhika marchent 1
Image Source: ABP News

आपको बता दे, राधिका मर्चेंट एक आला दर्जे की भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना हैं, जिसके लिए उन्होंने अरंगेत्रम में पहली बार मंच पर प्रदर्शन किया जिनमें वो परफॉर्म करती दिख रही हैं। अरंगेत्रम एक तमिल शब्द है। इसका मतलब होता है- भारतीय शास्त्रीय नृत्य और संगीत के किसी साधक की पहली स्टेज परफॉर्मेंस।

 
radhika marchent
Image Source: Bhaskar

बता दे, राधिका ने श्री निभा आर्ट्स की भावना ठाकर से नृत्य की शिक्षा ली है। भावना ठाकर का भारतीय शास्त्रीय नृत्य की दुनिया में बड़ा योगदान है। वह चार दशक से अधिक समय से इस क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं।

द ग्रैंड थियेटर में हुआ फंक्शन!


राधिका के पहले ऑन-स्टेज सोलो परफॉरमेंस का समर्थन करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए रविवार को जियो वर्ल्ड सेंटर, बीकेसी के ग्रैंड थिएटर में शहर की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी। इस मौके पर अंबानी परिवार के साथ कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की और राधिका को प्रोत्साहित किया। जिसमे सलमान खान और रणवीर सिंह का भी नाम शामिल है। 

कंपनी की डायरेक्टर भी है राधिका!

radhika marchent
Image Source: Bhaskar

आपको बता दे, राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। साथ ही अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की होने बाली दुल्हन। बिजनेसमैन वीरेन की दो बेटियां राधिका और अंजलि हैं। दोनों बेटियां उन्ही की कंपनी में डायरेक्टर भी है। आपको बता दे, अंबानी और मर्चेंट परिवार एक-दूसरे के साथ एक खास रिश्ता शेयर करते हैं।

ट्रैकिंग और स्विमिंग की शौकीन है राधिका!

radhika marchent
Image Source: Social Media

राधिका मर्चेंट ने अपनी ग्रेजुएशन न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पूरी की थी। इसके बाद वह इंडिया वापस आ गईं। राधिका को ट्रैकिंग और स्विमिंग बहुत पसंद है। कॉफी की वह दीवानी हैं। एक इंटरव्यू में राधिका ने कहा, 'मैं चाहती थी कि मैं ऐसी कंपनी जॉइन करूं, जिससे मैं रियल में कंट्रीब्यूशन कर सकूं।'