पुनीत राजकुमार के अंतिम दर्शन: रो पड़े साउथ के बड़े-बड़े सुपरस्टार, देखिये तस्वीरें

साउथ सिनेमा (South Cinema) के दिग्गज एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का अंतिम संस्कार (Puneeth Rajkumar Funeral) कर दिया गया है। उन्हें आखिरी सलाम देने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के कई सुपर-स्टार पहुंचे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाना था लेकिन, उनकी बेटी वंदिता को अमेरिका से भारत पहुंचने में समय लगा इसलिए अंतिम संस्कार को रविवार के लिए स्थगित किया गया।
फिल्म स्टार पुनीत राजकुमार महज 46 साल के थे। पुनीत राजकुमार का हार्ट अटैक की वजह से हुआ। जिसकी वजह से साउथ सिनेमा इंडस्ट्री हिल उठी। अब कन्नड़ सुपरस्टार के अंतिम दर्शन के लिए पूरा साउथ सिनेमा उमड़ पड़ा हैं। ऐसे में आपको उनके वो भावुक कर देने वाले पल (Puneeth Rajkumar Emotional Moments) की कुछ फोटोज दिखा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीनन आपकी आंखें भी भर जाएंगी।

पुनीत राजकुमार के निधन पर अंतिम दर्शन के लिए एक्टर किच्चा सुदीप भी पहुंचे। इस दौरान वो उनके पार्थिव शरीर को देख अपने आंसू नहीं रोक पाए।

इस बेहद गमगीन वक्त पर पहुंचने पर जूनियर एनटीआर की आंखें बेहद नम थी। उन्हें देखकर पुनीत के बड़े भाई और एक्टर शिवा राजकुमार ने आंसू नहीं रोक पाए और उनके गले से लिपटकर फूट-फूटकर रोए।

कन्नड़ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने इस वक्त बड़ी मुश्किल ने पुनीत राजकुमार के बिलखते भाई को सहारा दिया।

Puneeth Rajkumar के अंतिम दर्शन करने पहुंचे साउथ स्टार यश भी बेहद गमगीन नजर आए थे। निधन से एक कुछ देर पहले पुनीत यश के साथ ही डांस करते देखे गए थे, जिसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

पुनीत राजकुमार की मौत की खबर सुनकर उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे नंदामुरी बालाकृष्ण भी पहुंचे, इस दौरान बह काफी भाबुक और गुमसुम नजर आये।

फिल्म स्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने भी पुनीत राजकुमार की अंतिम यात्रा में पहुंचने के बाद फिल्म स्टार को अंतिम विदाई दी।

मेगा स्टार चिरंजीवी भी इस मौके पर दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे, इस दौरान बह काफी भाबुक नजर आये।

पापा पुनीत राजकुमार को अंतिम विदाई देने पहुंची बेटी धृति, अंतिम बार पिता को देख दोनों बेटियां अपने आंसू ना रोक पायी और पार्थिव शरीर से चिपक कर रोने लगी।

CM Basavaraj Bommai ने परिवार के प्रति हाथ जोड़कर संवेदनाएं व्यक्त की, और पुनीत राजकुमार की पत्नी को तिरंगा भी सौंपा।

एक्टर पुनीत राजकुमार को अंतिम विदाई से पहले दिया गया राजकीय सम्मान, पुनीत राजकुमार के निधन से पूरा साउथ सिनेमा स्तब्ध है।