'बाहुबली 3' को लेकर मेकर्स ने कही ऐसी बात कि खुशी से झूम उठेंगे प्रभास के फैंस!

 | 
bahubali 3

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' इन दिनों पूरी दुनिया में अपना डंका बजा रही है। साथ ही  कमाई के मामले में नए-नए रिकॉर्ड्स बना रही है। इससे पहले राजामौली की पिछली ब्लॉक बस्टर फिल्म 'बाहुबली' ने भी ऐसा ही जादू दिखाया था, जिसे दर्शक आज तक नहीं भूल पा रहे हैं। जिसमे सुपरस्टार प्रभास ने बाहुबली का किरदार निभाया। 

चूँकि प्रभास साउथ के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, जिनकी फिल्में चलने के लिए अब बस उनका नाम ही काफी है। ऐसे में उनसे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन उनके चाहने वाले खुशी से झूम उठेंगे। फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर लंबे समय से अटकले लगती रही हैं। अब 'बाहुबली 3' को लेकर कुछ ऐसी खबरे सामने आई हैं जिसे सुनकर कर प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे।

'बाहुबली 3' को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर एसएस राजामौली ने फिल्म 'आरआरआर' के प्रमोशन के दौरान 'बाहुबली 3' को लेकर हिंट दिया था और अब पिंकविला की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक बाहुबली के प्रोड्यूसर प्रसाद देवीनेनी ने फिल्म के तीसरे फ्रेंचाइजी को लेकर फैंस को खुश करने वाली बात कही है।

bahubali
बाहुबली फिल्म स्क्रीनशॉट (Source: Social Media)

 रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहुबली के प्रोड्यूसर प्रसाद देवीनेनी ने फिल्म के तीसरे फ्रेंचाइजी को लेकर कहा, "उनका (एसएस राजामौली) कहने का मतलब था कि बाहुबली वर्ल्ड में इतना स्कोप है कि एक और कहानी सुनाई जा सकती है। कहानी की दुनिया वही रहेगी और किरदार तो लार्जर दैन लाइफ हैं।

प्रसाद ने फिल्म को लेकर कहा, 'लेकिन हम अभी तुरंत इसे शुरू करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि अभी उनके पास कई सारी जिम्मेदारियां हैं। उसके बाद हम इसके बारे में सोचेंगे। जाहिर तौर पर एक पॉइंट पर हम इसे बनाएंगे, लेकिन अगर चीजें ठीक रहीं तो। हालांकि अभी इसे लेकर कोई काम नहीं किया जा रहा है।' 

bahubali 3
बाहुबली फिल्म स्क्रीनशॉट (Source: Social Media)

बाहुबली' के प्रोड्यूसर प्रसाद देवीनेनी की बातों से इतना तो तय है कि वह 'बाहुबली' के अगले पार्ट को बनाना चाहते हैं। यानि प्रसाद के बयान के बाद कहा जा सकता है कि मेकर्स बाहुबली-3 को लेकर काफी सीरियस हैं और देर सबेर इस पर काम शुरू किया ही जाएगा। सायद मेकर्स बाहुबली पार्ट 3 को लेकर वाकई सोच विचार कर रहे हैं। 

RRR का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी!

निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का जो डंका देश विदेश में बज रहा है, फिल्म ने मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। फिल्म की रिलीज के दूसरे मंगलवार यानी 12वें दिन फिल्म ने करीब 14.50 करोड़ रुपये का कारोबार और कर लिया है। फिल्म का नेट कलेक्शन भारत में अब 650 करोड़ रुपये हो गया है।

RRR movie
Image Source: Times Of India

अब तक रिलीज हुई फिल्मों में ये सबसे ज्यादा है। इससे पहले ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड ‘बाहुबली 2’ के पास रहा। वंही राजामौली की पहली पैन इंडिया फिल्म 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये तक का आंकड़ा पार नहीं किया था। वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली फिल्म के हिंदी संस्करण ने केवल 118.5 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था।