देश के पहले नागरिक होंगे पीएम मोदी जिन्हे 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' से किया जायेगा सम्मानित!

दिवंगत सिंगर और भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर और उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर के सम्मान और समृति में उनके परिवार ने ‘लता दीनानाथ मंगेशकर’ पुरस्कार की शुरुआत की है। वंही खबर है कि सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
लता मंगेशकर के परिवार ने इस बात की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड प्राप्त करेंगे। यह Lata Mangeshkar के पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 80वीं पुण्यतिथि है।
किसे मिलेगा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये ‘लता दीनानाथ मंगेशकर’ उन महान हस्तियों को दिया जाएगा जिन्होंने देश और समाज के लिए निस्वार्थ सेवा में अपना जीवन बिता दिया। और इसी क्रम में 24 अप्रैल को ‘लता दीनानाथ मंगेशकर’ पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पीएम मोदी देश के पहले नागरिक होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुरस्कार समाहोर का आयोजन मुंबई के षण्मुखानंद हॉल, सायन में शाम 6 बजे किया जएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उषा मंगेशकर करेंगी। पीएम मोदी को यह पुरष्कार उनके द्वारा ही सौंपा जा सकता है। मंगेशकर के परिवार ने एक बयान में कहा कि:-
"हमें यह घोषणा करते हुए खुशी और सम्मान हो रहा है कि इस अवार्ड का पहला पुरस्कार विजेता कोई और नहीं बल्कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। मोदी को आगामी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।"
PM Modi to receive first Lata Deenanath Mangeshkar Award for selfless service to nation, society
— ANI Digital (@ani_digital) April 12, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/Kicosn2fRq#PMModi #LataDeenanathMangeshkarAward pic.twitter.com/idjPpNR1lT
ट्रस्ट ने कहा देश वह एक अंतरराष्ट्रीय राजनेता हैं जिन्होंने भारत को वैश्विक नेतृत्व के रास्ते पर खड़ा किया है। हमारे प्यारे राष्ट्र में हर पहलू और आयाम में जो शानदार प्रगति हुई है, और हो रही है, वह उन्हीं से प्रेरित और प्रेरित है। वह वास्तव में उन लोगों में से एक हैं हमारे महान राष्ट्र ने अपने हजारों वर्षों के गौरवशाली इतिहास में सबसे महान नेताओं को देखा है।
इन्हें भी मिलेगा सम्मान!

समारोह में एक विशेष संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। प्रोग्राम का टाइटल ‘स्वर लतांजलि’ किया गया है। वंही खबर है कि अभिनेत्री आशा पारेख और जैकी श्रॉफ को "सिनेमा के क्षेत्र में समर्पित सेवाओं" के लिए मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (विशेष सम्मान) दिया जाएगा। वहीं, राहुल देशपांडे को भारतीय संगीत के लिए मास्टर दीनानाथ अवार्ड मिलेगा।
यूपी में लता मंगेशकर के नाम पर चौक
बता दें पीएम मोदी महान गायिका को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई में लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या में एक 'चौक' का नाम रखने का फैसला किया है।