'पंचायत' का 'फुलेरा गांव' असल में UP नहीं, MP में है, देखिये शूटिंग और गांव की असली तस्वीरें-वीडियो!

वेब सीरीज पंचायत का दूसरा सीजन काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें यूपी का फुलेरा गांव दिखाया गया है, जिसके बाद लोग बलिया में फुलेरा की खोज करने में जुटे हुए है। लेकिन ‘पंचायत’ में दिखाए गए फुलेरा गांव की बलिया में पहचान करना मुश्किल हो गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि बलिया में इस नाम का कोई गांव है ही नहीं।
वास्तव में सीरीज में जो फुलेरा गांव है, असल में वो यूपी के बलिया जिले से कई सौ किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के के सीहोर जिले का महोड़िया गांव है। यानी यंहा भी गांव का नाम फुलेरा नहीं महोड़िया गांव है। मजे की बात ये है कि जो प्रधानजी का घर दिखाया गया है, वो वास्तव में गांव महोड़िया के सरपंच का ही है। तो आइये तस्वीरो और वीडियो में देखिये असली महोड़िया और सीरीज बाला फुलेरा गांव।
फुलेरा नहीं, MP के इस गांव में फिल्माई गई थी पंचायत!
वेब सीरीज पंचायत का दूसरा सीजन, जिसमे स्टोरी, एक्टिंग और डायरेक्शन से लेकर हर बात को सराहा जा रहा है। वंही 8 एपिसोड की यह सीरीज हंसाने, गुदगुदाने से लेकर भावुक होने पर मजबूर कर देती है। 'पंचायत 2' की लोकप्रियता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसके किरदार और डायलॉग्स तक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। और साथ में वायरल हो गया है फुलेरा गांव।



रील लाइफ में यह कहानी यूपी के बलिया जिले स्थित फुलेरा ग्राम पंचायत के प्रधान जी और पंचायत सचिव जी के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन रीयल लाइफ में इस कहानी को मध्य प्रदेश के के सीहोर जिले के महोड़िया गांव में फिल्माया गया है।
असल में कैसा है पंचायत का फुलेरा गांव?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महोड़िया गांव में पंचायत की वेब सीरीज को शूट करने के लिए 3 महीने तक फिल्म स्टार और पूरी टीमें मौजूद रही। सीहोर जिले से 8 किलोमीटर दूर महोड़िया गांव जिसकी आबादी 5000 से अधिक है। वेब सीरीज में गांव के कई स्थानों को शूट किया गया है, जिसमे गांव के मंदिर से लेकर पानी की टंकी तक हूबहू दिखाई देते है।
This is the village (23°12'11"N 76°59'52"E) where the #Amazon series #Panchayat was actually shot, Mahodiya Village, MP. 😂#PanchayatSeason2 pic.twitter.com/aMSugfq9wv
— G219_Lost (@in20im) May 22, 2022
You want to know Fakoli bazaar 🤔😂
— G219_Lost (@in20im) May 23, 2022
Here it is 23°12'30"N 76°59'49"E
About 1 km from #Panchayat office.#PanchayatSeason2 #amazonprime pic.twitter.com/3WZI56RIPA
इस गांव में अधिकतर लोग खेती किसानी करते हैं। इस गांव की खासियत यह है कि स्वच्छता में साफ सुथरा और गांव में हर सुविधा उपलब्ध है। पंचायत वेब सीरीज में जो जगह दिखाई गई है, फुलेरा का ऑफिस हूबहू नजर आ रहा है। बस उसे रंग रोगन कर महोदिया की जगह फुलैरा का रूप दिया जाता है।
Thanks for bringing Westeros to Phulera, @PrimeVideoIN. 😂🤣 pic.twitter.com/Mws0xHsw7u
— Amit Schandillia (@Schandillia) May 23, 2022
पंचायत भवन सहित गांव के कई स्थानों पर शूटिंग हुई थी। जिसमे सबसे प्रमुख प्रधान जी का घर रहता है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सीरीज में दिखाया जाने बाला प्रधान जी का घर, असल में गांव महोड़िया के सरपंच का ही है। इसके अलावा इस वेब सीरीज की शूटिंग गांव के पंचायत भवन, पानी की टंकी, गलियों समेत कई घरों में की गई।
AajTak Exclusive PHOTOS: फुलेरा नहीं, MP के इस गांव में फिल्माई गई थी Panchayat #PanchayatSeason2 #Entertainment #ATDigital #ATVertical pic.twitter.com/fIfJbO3eRF
— AajTak (@aajtak) May 25, 2022
वीडियो एक्सक्लूसिव: 'पंचायत' का फुलेरा गांव UP के बलिया में नहीं, MP के सीहोर में, 4 महीने की रेकी के बाद फाइनल हुआ महोड़िया#panchayat #phulera By: @mani__shashank https://t.co/jM1db5z5s4 pic.twitter.com/XQFyDRrxj8
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) May 29, 2022
आपको बता दे, महोड़िया की सरपंच (प्रधान) राजकुमारी सिंह सिसौदिया हैं। उनके पति का नाम लाल सिंह है। वहीं, पंचायत के सचिव के पद पर हरीश जोशी हैं और प्रताप सिसौदिया रोजगार सहायक हैं।
2019 और 2021 में हुई शूटिंग
महोड़िया गांव में पंचायत के पहले सीजन को साल 2019 और दूसरे सीजन को पिछले साल यानी 2021 में शूट किया गया था। इसके लिए ग्रामीणों के घर किराए पर भी लिए गए। साथ ही गांव के लोगों को इस सीरीज के जरिए किसी न किसी तरीके से रोजगार दिया गया। बोले तो, कुछ लोगों की घर किराए पर देकर कमाई हुई तो कई इस सीरीज के लिए भीड़ के सीन का हिस्सा बने।
With the rise of an opponent against Pradhan Ji, village politics of Phulera heats up. Unable to stay neutral, Abhishek sticks his neck out for Pradhan's family.
— JioTV+ (@jiotvplus) May 27, 2022
Watch ‘Panchayat’ Season 2 on @PrimeVideoIN | JioTV+ 📺#panchayat #panchayatseason2 #watchonjiotvplus pic.twitter.com/dHWqgi8IFO
वहीं, कुछ ग्रामीणों ने फिल्म की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स को खाने पीने की चीजें बेचकर रोजगार पाया। यानी जितने दिन यंहा शूटिंग हुई, उतने दिन स्थानीय गांव बालो ने जमकर मौज मस्ती नापने के साथ कमाई भी खूब की। वंही वेब सीरीज की शूटिंग के लिए कलाकार और क्रू सीहोर की होटलों में रुके थे।
मुख्य कलाकारों समेत सहयोगियों को अपने अपने शॉट के हिसाब से शूटिंग स्थल पर लाया और ले जाया जाता था। इसके अलावा जब किसी सामान की जरूरत होती थी, तो उसको राजधानी भोपाल, इंदौर और सीहोर से मंगाया जाता था।
इन कलाकारों की रही है प्रमुख भूमिका
‘पंचायत’ सीरीज में अभिनेता जितेंद्र कुमार ने पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी का किरदार अदा किया है। इसके अलावा सीरीज में नीना गुप्ता (प्रधान जी) और रघुबीर यादव (प्रधान पति) चंदन रॉय (सचिव सहायक) फैसल मलिक (उप प्रधान) और सानविका (प्रधान जी की बेटी रिंकी) प्रमुख भूमिकाओं में नजर आये।

अमेजन प्राइम पर रिलीज इस सीरीज में कुल 8 एपिसोड हैं। जिसका डायरेक्शन दीपक कुमार मिश्र ने किया है। वंही यह वेब सीरीज गांव की रहन सहन और हकीकत से रुबरु करती है, जो इस बक्त आम आदमी के दिल को छु रही है। इसी बजह से इस सीरीज का लोग खासा पंसद कर रहे है।