'पंचायत सचिव' जी ने रियल लाइफ में पहले IIT क्रैक किया, इंजीनियरिंग की और फिर सब छोड़ एक्टिंग करने लगे!

 | 
actor jitendra kumar story

'जीतू भैया' के बाद अब 'सचिव जी' ... सधी हुई ऐक्टिंग, बोलने का ढंग ऐसा, जैसे हम और आप आम जिंदगी में बात करते हैं, आंखों से सबकुछ बयां कर देने वाला और इन सबसे ऊपर.. चेहरे पर एक प्यारी-सी स्माइल। आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं "पंचायत" सीरीज के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार की। जो कुछ समय पहले "शुभ मंगल ज्यादा सावधान" में भी नज़र आए थे। 

वंही अब पंचायत में सचिव बनकर खूब सुर्खियां बटोर रहे है। जीतू भइया अब किसी पहचान को मोहताज नहीं हैं। बो उन तमाम लड़कों के इंस्पिरेशन बन चुके हैं, जो मिडिल क्लास फैमिली से हैं, लेकिन ऐक्टर बनने का सपना बुन रहे हैं। तो आइये आपको उनकी पर्सनल लाइफ, अफेयर, नेट वर्थ और फैमिली के बारे में सबकुछ बताते हैं।

बचपन में ऐरोस्पेस इंजीनियर बनना चाहते थे सचिव जी!

फुलेरा पंचायत के सचिव जी फुलेरा पंचायत के सचिव अभिषेक त्रिपाठी कॉमेडी का नया डोज लेकर तैयार हैं। हाल ही में अमेजन प्राइम ने घोषणा की थी कि 20 मई को 'पंचायत' वेब सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हो जाएगा। तब से पंचायत सचिव का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार (जीतु भइया) की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। लोग उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने को उत्सुक है। तो आइये आप भी जान लीजिये। 

jitendra kumar
Image Source: Instagram/jitendrak1

आपको बता दे, राजस्थान के अलवर में जन्मे जितेंद्र कुमार की फैमिली में सभी लोग सिविल इंजीनियर हैं इसलिए उनकी फैमिली चाहती थी कि जीतू भइया भी सिविल इंजीनियर बने। इसीलिए स्कूल के बाद जीतू को कोटा IIT की कोचिंग करने के लिए भेज दिया गया। कम रैंक की वजह से उन्हें ऐरोस्पेस में जगह नहीं मिली और मजबूरी में उन्हें इंजीनियरिंग करनी पड़ी। 

कॉलेज के थिएटर ग्रुप से लगा एक्टिंग का कीड़ा!

आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री ले रखी है। लेकिन उन्हें बह काम पसंद नहीं था, उन्हें बचपन से मिमिक्री का बहुत शौक था और स्कूल के दिनों में वह स्कूल फंक्शन्स में परफॉर्म भी करते थे। सायद इसीलिए इंजीनियरिंग डिग्री लेने के बाद उनका रुझान एक्टिंग की तरफ हुआ और उन्होंने कई नाटक में हिस्सा लिया। उसके बाद वह कॉलेज के थिएटर ग्रुप का हिस्सा बन गए। 

jitendra kumar
Image Source: Social Media

इसके बाद उनकी मुलाकात स्क्रिप्ट राइटर विश्वपति सरकार से हुई। उन्हीं के बुलाने पर वो 2012 में टीवीएफ में शामिल हो गए। TVF में एक्टर्स की जरूरत थी और जीतू भइया को काम की। इसके बाद उन्होंने जमकर कॉमेडी वीडियोज बनाए। और जीतू भइया देखते ही देखते यूट्यूब पर छा गए। 

31 साल के जितेंद्र ने 2013 में 'Munna Jazbaati: The Q-tiya Intern' से ऐक्टिंग की शुरुआत की, जो तुरंत वायरल हो गया और 3 मिलियन व्यूज पार कर गया। तब से उन्होंने TVF वीडियो में कई किरदार निभाए। इनमें Tech Conversations With Dad, टीवीएफ बैचलर्स, कोटा फैक्ट्री और कई शोज शामिल हैं।

jitendra kumar
Image Source: Social Media

 'कोटा फैक्ट्री' में जितेंद्र ने इतनी दमदार ऐक्टिंग की कि लोग उन्हें 'जीतू भैया' बुलाने लगे। जैसे कोई आपका अपना जीतू भैया हो। लोग उनसे कनेक्ट करने लगे, क्योंकि वो ऐक्टिंग ही इतनी नैचुरल करते हैं। भाषा-बोली, सब कुछ एकदम अपने जैसा। बोले तो आम आदमी के जैसा। यही वजह है कि वो सधी हुई अदायगी से लोगों का दिल जीत लिए।

फिल्मों में मिला चांस!

jitendra kumar
Image Source: Social Media

यूट्यूब पर TVF के वीडियोज के अलावा उन्होंने मूवीज और वेब सीरीज में भी काम किया है। कई फिल्मो में छोटे मोटे रोल के बाद उन्हें साल 2020 में बड़ा ब्रेक मिला और वो आयुष्मान खुराना संग सीधे 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आए। 

कितनी है फीस?

अब बात करते हैं जितेंद्र कुमार की कमाई की। साल 2020 की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ 7 करोड़ रुपये है। वहीं एक्टर वेब सोज के लिए एक एपिसोड का 50 हजार रुपये चार्ज करते हैं। इतनी ही फीस उनकी कॉमेडी वीडियोज के लिए भी है। 

jitendra kumar
Image Source: Social Media

बात करें पंचायत के दूसरे सीजन की तो इसे दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। इसमें जितेंद्र के अलावा रघुवीर यादव और नीना गुप्ता जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। वंही उनके साथ पुरानी रिंकी भी बड़ा किरदार निभाती दिखाई देगी।