तीसरी शादी की खबरों के बीच आमिर खान के लिए PAK से आया पैगाम, एक्ट्रेस ने कही दिल की बात

 | 
aamir khan

बॉलीवुड एक्‍टर आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फिर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दूसरी पत्‍नी किरण राय से तलाक लेने के बाद आमिर खान अब अपनी किसी को-स्टार के साथ तीसरी शादी करने की प्‍लानिंग कर रहे हैं। लेकिन उनके एक करीबी दोस्त ने इन अफबाहो का खंडन कर इसे कोरी बकबास और मनगढंत करार दे दिया। लेकिन इसी बीच आमिर के लिए पाकिस्तान से एक प्यार भरा पैगाम आ गया। 

हिट टेलीविजन शो 'जिंदगी गुलजार है' से वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री सनम सईद ने आमिर खान के लिए पाकिस्तान से पैगाम भेजा है। एक्ट्रेस सनम सईद (Sanam Saeed) का कहना है कि वह भारतीय फिल्मों में भी काम करना चाहती है। वहीं वह बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) के साथ काम करना पसंद करेंगी। 

आमिर खान को लेकर इच्‍छा जाहिर की

aamir khan

बता दें सनम सईद वो ही टेलीविजन एक्‍ट्रेस हैं जिनका जिंदगी गुलजार है टीवी सीरियल जबरदस्‍त हिट हुआ था। पाक टीवी एक्‍ट्रेस सनम सईद का ये पहला सीरियल था। प्रेस कान्‍फ्रेंस में सनम ने बॉलीवुड फिल्‍मों के सुपरस्‍टार आमिर खान को लेकर अपनी इच्‍छा जाहिर की है।

aamir khan

उन्‍होंने मीडिया के सामने खुलकर कहां मैं भारतीय फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हूं, लेकिन टेलीविजन में काम नहीं करना चाहती, मुझे सीमा के इस तरफ ही टीवी पसंद है। लेकिन सबसे पहले आमिर खान ऐसे शख्‍स हैं जिनके साथ मैं भारतीय फिल्‍मों में काम करना पसंद करूंगी।

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर कही ये बात 

aamir khan

भारत में ओटीटी पर पाकिस्तानी सामग्री की लोकप्रियता के बारे में बात करते हुए, सनम ने कहा कि हम जानते हैं कि भारत कैसा है, हमने उनकी फिल्में देखी हैं।  लेकिन उन्हें नहीं पता था कि हम कैसे दिखते हैं और हमारा जीवन कैसा है।  इसलिए यह उनके लिए आंखें खोलने वाला है। हम एक जैसे दिखते हैं, वही खाना खाते हैं, हम व्यावहारिक रूप से भाई-बहन हैं।

उन्होंने आगे कहा कि वे अब जानते हैं कि पाकिस्तानी हमारे जैसे दिखते हैं, हमारी तरह बात करते हैं, उर्दू में थोड़ी बेहतर बात करते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हमें वह आजादी दी है, जहां प्रतिबंध और राजनीति सभी अलग हैं, और हम अपने शो के माध्यम से भारतीय दर्शकों तक पहुंच सकते हैं और इसकी प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है। 

aamir khan

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि 'कातिल हसीनों के नाम' में उनकी भूमिका वास्तविक जीवन में जिस तरह की व्यक्ति है, उससे वह बहुत अलग है।' वह आगे कहती, 'मैं वास्तविक जीवन में बहुत आसानी से क्रोधित नहीं होती हूं, लेकिन जब मैं एक रोल करती हूं, तो हमें उन भावनाओं को लाना पड़ता है। एक अभिनेता होने की सुंदरता मेरे पात्रों के माध्यम से खुद को व्यक्त करने में सक्षम है। मैं असल जिंदगी में एक बहुत ही साधारण लड़की हूं।'

6 भागों में दिखाई जाएगी कहानी

aamir khan

मीनू गौर द्वारा निर्देशित, 'कतिल हसीनों के नाम' एक छह-भाग वाली एंथोलॉजी है जो सात महिलाओं की कहानियों को प्रदर्शित करेगी। यह शो फरजाद नबी और मीनू गौर द्वारा लिखा गया है। शो में सरवत गिलानी, मेहर बानो, इमान सुलेमान, फैजा गिलानी जैसे कुछ अन्य लोकप्रिय चेहरे भी हैं। इसकी स्ट्रीमिंग 10 दिसंबर से जी5 पर शुरू होगी।