नेहा कक्कड़ के पति हुए रॉबरी का शिकार, होटल से चोरी हुआ कीमती सामान!

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ कभी अपने गानों की वजह से तो कभी पति रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी रोमांटिक मैरिड लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, इस बार इनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक नामी होटल में रोहनप्रीत सिंह के साथ चोरी हो गई। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है।
नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत के साथ हुई चोरी!
खबर है कि नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह के साथ हिमाचल के मंडी में एक बड़ा हादसा दर पेश आ गया है। खबरों के मुताबिक, नेहा कक्कड़ के पति पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह का मंडी के एक नामी होटल से आईफोन, आईपॉड और हीरे की अंगूठी चोरी हो गई है। मनाली जाते वक्त रोहनप्रीत शुक्रवार देर रात अपने तीन दोस्तों के साथ इसी होटल में रुके थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटल में रात को सोने के बाद सुबह जब रोहनप्रीत की आंखें खुली तो उन्होंने देखा कि टेबल पर से उनका फोन, अंगूठी और सामान गायब है. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
चोरो का नहीं मिल पाया कोई ठोस सुराग!
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रोहनप्रीत दोपहर बाद वापस दिल्ली लौट गए हैं। उधर, पुलिस दिनभर सीसीटीवी खंगालती रही। लेकिन कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।

कहा जा रहा है कि मामले में पुलिस होटल स्टाफ और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार मुख्य गेट को छोड़कर अंदर सीसीटीवी की भी पर्याप्त संख्या नहीं है। चोरी को बड़े शातिर अंदाज से अंजाम दिया गया है। टेबल के साथ खिड़की की जाली को तरीके से काटा गया है, जहां से आसानी से हाथ टेबल तक पहुंच सके।

पुलिस के अनुसार यह किसी ऐसे का काम है, जो कमरे के हर कोने को जानता है। इस मामले को लेकर मंडी की एसपी का कहना है कि केस को लेकर होटल स्टाफ से पूछताछ जारी है। फिलहाल इस केस में कुछ भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस जल्द चोर तक पहुंचेगी। मामले की जांच तेजी से की जा रही है।
सुर्खियों में है नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत!
We miss you Sushant ♥️🙏🏼 pic.twitter.com/06raVGM7BX
— Neha Kakkar (@iAmNehaKakkar) June 15, 2021
इस पूरे मामले की वजह से नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत दोनों ही काफी सुर्खियों में हैं। वंही हाल ही में नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत संग सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो होटल रूम का लग रहा था, जहां दोनों हाथ में चाय का कप पकड़े मस्ती करते दिख रहे थे। आपको बता दे, नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत एक पंजाबी सिंगर हैं, जो Desi Music Factory के साथ कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं।