आर्यन खान ड्रग्स केस के पंच गवाह की मौत, समीर वानखेड़े पर लगाए थे रिश्वतखोरी के आरोप!

बहुचर्चित मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai cruise drug case) के गवाह प्रभाकर सैल (Prabhakar Sail) की शुक्रवार, 1 अप्रैल को मौत हो गई। उनके वकील तुषार खंडारे के अनुसार, कल चेंबूर के माहुल इलाके में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर, सैल का पार्थिव शरीर आज सुबह 11 बजे अंधेरी स्थित उनके घर लाया जाएगा। वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कौन थे प्रभाकर सेल?
प्रभाकर ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस में कई ऐसे सनसनीखेज खुलासे किए थे, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गया था। यानी एक तौर पर कहे तो इस केस के स्वतंत्र और मुख्य गवाह। प्रभाकर सेल ने दावा किया था कि वह केपी गोसावी के पर्सनल बॉडीगार्ड थे। बता दें कि केपी गोसावी वहीं हैं, जिसकी आर्यन के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी।
प्रभाकर ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया था। इसके बाद एनसीबी सवालों के घेरे में आ गई थी और समीर वानखेड़े को इस केस से भी हाथ धोना पड़ा था। सेल का कहना था कि वानखेड़े मामले के स्वतंत्र गवाह आरोपियों को खरीदने की कोशिश कर रहे थे।
केस के प्रमुख गवाह थे प्रभाकर
दिलचस्प है कि प्रभाकर की मौत ऐसे वक्त हुई, जब एक दिन पहले ही कोर्ट ने एनसीबी को मामले में चार्जशीट नहीं दायर करने के लिए फटकार लगाई। प्रभाकर सेल को मामले में एक प्रमुख गवाह माना जाता था। प्रभाकर के अनुसार ड्रग केस मामले में 25 करोड़ रुपये के भुगतान पर चर्चा की गई थी, जिसमें से एक अधिकारी समीर वानखेड़े के लिए 8 करोड़ रुपये लेने की बात हो रही थी।

प्रभाकर ने आरोप लगाया था कि NCB अधिकारियों ने उनसे 10 कोरे कागजों पर साइन लिए थे। प्रभाकर ने कहा था कि उन्होंने 25 करोड़ रुपये की वसूली की बात फोन पर सुनी थी। सेल ने अपने हलफनामे में दावा किया था कि उनके एम्पलॉयर किरण पी गोसावी ने सैम डिसूजा नाम के एक व्यक्ति से बातचीत की थी।
Prabhakar Sail, a witness in the Aryan Khan drug case, is no more of a heart attack, do you think it's natural?
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) April 2, 2022
गोसावी ने सैम डिसूजा नाम के शख्स से कहा, 'आपने 25 करोड़ का बम गिराया और चलिए इसे 18 में फाइनल करते हैं, क्योंकि हमें समीर वानखेड़े को 8 करोड़ देना है।'
वानखेड़े का हुआ था तबादला
Mumbai | NCB's panch witness in Cordelia cruise drug case, Prabhakar Sail died yesterday. As per his lawyer Tushar Khandare, he died of a heart attack at his residence in Mahul area of Chembur yesterday.
— ANI (@ANI) April 2, 2022
(File pic of Prabhakar Sail) pic.twitter.com/CUplYNkuIh
जहां तक पैसे लेने वाले मामले की बात है तो समीर वानखेड़े ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था और बाद में उनका तबादला कर दिया गया। साथ ही इस केस की जाँच से भी हाँथ धोना पड़ गया था। इसी के साथ वानखेड़े पर अन्य कई आरोप भी लगाए गए थे। जैसे शादी और फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट।
आर्यन खान की हुई थी गिरफ्तारी!
एनसीबी ने पिछले साल कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर छापेमारी की थी। उस वक्त शिप पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे और जैसे ही ये खबर सामने आई, पूरे देश में हलचल मच गई थी। जिसके बाद बॉलीवुड के ऐक्टर शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की भी गिरफ्तारी हुई थी।

इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में आर्थर रोड जेल में डाल दिया गया था। आर्यन खान करीब 28 दिनों तक जेल की सलाखों के पीछे रहे थे। इस दौरान इस केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे थे। कई अदालती सुनवाई और 26 दिनों की लंबी हिरासत के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने 28 अक्टूबर को आर्यन को जमानत दे दी थी।