मुश्किल में फंसे समीर वानखेड़े...विजिलेंस जांच शुरू, पद पर सस्पेंस, जा सकती है कुर्सी?

NCB अधिकारी समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। एक के बाद एक उनके ऊपर हो रहे आरोपों के मद्देनजर अब उनके खिलाफ इंटरनल इंक्वायरी का आदेश जारी किया गया है। इसी के साथ समीर वानखेड़े अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं, अब इसपर भी संशय के बादल मंडरा गए है। वहीं समीर वानखेड़े को एनसीबी मुख्लालय ने दिल्ली तलब किया है। जानिए इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
विभागीय जांच का यह आदेश नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीजी ने जारी किया है। अब समीर वानखेडे के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विजिलेंस टीम जांच करेगी। क्या समीर पद पर बने रहेंगे? इस सवाल पर ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि वह पद पर बने रहेंगे या नहीं इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता।
एनसीबी मुख्लालय ने दिल्ली तलब किया
बता दें कि इस बीच समीर वानखेड़े भी कल मंगलवार को दिल्ली आ रहे हैं। दिल्ली स्थित NCB हेडक्वार्टर में उनको लेकर चर्चा भी हो रही है। NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा जारी जांच को वह सुपरवाइज कर रहे हैं। बता दें कि NCB पर लगे आरोपों पर DG NCB को मुंबई NCB के अधिकारियों ने मेल के जरिए एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में समीर वानखेड़े किसी रिव्यू मीटिंग के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान डीजी सत्य नारायण प्रधान समीर से NCB पर लगे आरोपों पर भी बात करेंगे।
वानखेड़े पर लटकी दोहरी जांच की तलवार!
समीर वानखेड़े की मुश्किलें अब दो तरफा बढ़ने वाली हैं। एक तरफ जहां खुद एनसीबी की तरफ से ही उनके खिलाफ जांच की जाएगी। वहीं अब प्रभाकर सैल के हलफनामे के बाद मुंबई पुलिस भी उनके खिलाफ एक्सटॉर्शन के आरोपों के तहत जांच शुरू कर सकती है। इस केस के दो पंचों में से एक प्रभाकर सैल ने एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सैल ने कोर्ट में एफिडेविट दिया है कि एनसीबी की तरफ से शाहरुख खान के बेटे पर केस न बनाने के लिए दूसरे पंच किरण गोसावी के जरिए रिश्वत मांगी गई थी। उन्होंने दावा किया कि 25 करोड़ रुपये की डीलिंग हुई थी। इसमें एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को 8 करोड़ रुपये देने की बात उन्होंने फोन पर सुनी थी।
आपको बता दे, आर्यन खान ड्रग मामले में गवाह प्रभाकर सैल ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। प्रभाकर सैल ने कहा था कि एनसीबी अधिकारियों ने उनसे आठ से दस सादे कागजों पर साइन करवाए थे।
सेशन कोर्ट में NCB का नया हलफनामा
क्रूज ड्रग केस में विशेष अदालत ने एनसीबी की उस याचिका पर व्यापक आदेश जारी करने से इनकार कर दिया है जिसमें एक गवाह द्वारा एनसीबी पर वसूली का आरोप लगाया गया है। वंही रविवार को समीर वानखेड़े पर आरोप लगने के बाद अब NCB ने सेशन कोर्ट में नया हलफनामा दायर किया है। इसमें समीर की तरफ से कहा गया है कि:-
"उनको केस की शुरुआत से टारगेट किया जा रहा है। समीर ने कोर्ट में कहा, 'मेरे परिवार, मेरी मृतक मां, पिता को निशाना बनाया जा रहा है। जांच को प्रभावित किया जा रहा है, उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है।"
उन्होंने कोर्ट में कहा है कि एनसीबी की जांच को भटकाने का प्रयास हो रहा है। कई लोग गवाहों पर दबाव बना रहे हैं, जिससे गवाह मुकर गया है और जांच प्रभावित हो रही है। यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा कि मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है और मुझे धमकी दी जा रही है।