शादी के 4 महीने बाद ही माँ बनी एक्ट्रेस नयनतारा, अब सरकार करेगी जांच!

 | 
nayantara

दक्षिण भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा चर्चित और सुपरस्टार अभिनेत्री नयनतारा हाल में मां बनने की खबरों के कारण सुर्खियों में हैं।  शादी के 4 महीने बाद ही सोशल मीडिया पर बच्चों के पैरों के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने अपने पेरेंट्स बनने की अनाउंमेंट की, जिसके बाद इस मुद्दे पर विवाद खड़ा हो गया। वंही अब इस मामले में सरकार भी जुड़ गई है, क्यूंकि नयनतारा की ट्विन बच्चों को लेकर अब सरकार में शक पैदा हो गया है। और अब जांच करवाने की बात कही जा रही है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

पेरेंट्स बनने के बाद विवादों में फंसे नयनतारा और विग्नेश!

9 अक्टूबर को नयनतारा और उनके पति फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बनने की घोषणा की। शादी के 4 महीने बाद ही सोशल मीडिया पर बच्चों के पैरों के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने अपने पेरेंट्स बनने की अनाउंमेंट की। कल से यह खुशखबरी सुर्खियों में है, हालांकि अब पेरेंट्स बनने के साथ-साथ कपल विवादों में फंस गए है। क्यूंकि सोशल मीडिया पर इस स्टार कपल के शादी के चार महीनों के बाद ही बच्चे होने पर सवाल उठने लगे हैं। 

actress nayantara
image source: Social Media

सोशल मीडिया की इस बहस के बीच नयनतारा और विग्नेश सरकार के निशाने पर आ गए हैं। कई यूजर्स का कहना था कि नयनतारा ने सरोगेसी का रास्ता अपनाकर सही नहीं किया। वंही अब इस मामले में राज्य सरकार भी जुड़ गई है, और अब तमिलनाडु सरकार ने कपल के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए हैं।

सरकार करेगी इस बात की जांच!

भास्कर की रिपोर्ट अनुसार, दरअसल दुनिया भर में सरोगेसी को लेकर अलग-अलग नियम-कानून हैं, ऐसे में नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या उन्होंने सरोगेसी के प्रोसेस के सही नियमों का पालन किया था या नहीं? वंही इस मामले में तमिलनाडु के हेल्थ मिनिस्टर एमए सुब्रमण्यम इस सरोगेसी मामले की जांच करवाएंगे। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम से जब नयनतारा और विग्नेश के सरोगेसी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'इस मामले में जांच की जाएगी। 

nayantara
image source: @VigneshShivN

सरोगेसी अपने आप में ही बड़ी बहस का मुद्दा है। कानून लोगों को सरोगेसी कराने की परमिशन देता है। लेकिन इसके लिए महिला की उम्र 21 साल से अधिक और 36 साल से कम होनी चाहिए, साथ ही इसके परिवार की मंजूरी होनी चाहिए।' 


अभी तमिलनाडु सरकार का कहना है कि वह इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या नयनतारा या विग्नेश ने सरोगेसी के जरिए बच्चे पैदा करने के रूल्स का पालन किया है या फिर उनका उल्लंघन किया गया। हेल्थ मिनिस्टर कल इस मामले में पूछताछ करेंगे। 

इसी साल जून में कपल की हुई थी शादी!

आपको बता दे, अभी तक नयनतारा और विग्नेश की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। नयनतारा और विग्नेश ने इसी साल जून 2022 में शादी की थी, ये शादी काफी भव्य और शाही तौर पर हुई थी। कपल की शादी में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान समेत रजनीकांत व साउथ की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। 

nayantara
image Source: Social Media

बताया जा रहा है कि सरोगेसी एक्ट 2021 के अनुसार कानूनी रूप से शादीशुदा जोड़ी ही सरोगेसी की मदद ले सकती है। नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि दोनों ने लगभग 4 महीने पहले 9 जून को शादी की थी। ऐसे में देखा जाएगा कि क्या दोनों ने अपनी शादी रेजिस्ट्री उन्होंने टाइम से कारवाई थी या नहीं। 

विग्नेश ने किया था बच्चों के आने का ऐलान 

nayantara
image Source: Social Media

रविवारको विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर नयनतारा और अपने पेरेंट्स बनने का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें जुड़वां बेटे हुए हैं, दोनों बेटों के नन्हें पैरों को चूमते हुए नयनतारा और विग्नेश शिवन बेहद खुश नजर आ रहे थे। फोटोज को शेयर करते हुए विग्नेश शिवन ने लिखा था, 'नयन और मैं आज अम्मा और अप्पा बन गए हैं, हमें ट्विन बेटे हुए हैं। हमारी सारी दुआओं, हमारे पूर्वजों का आशीर्वाद मिलकर हमें हमारे दोनों बच्चों के रूप में मिल है। आप सभी की दुआएं हमें चाहिए, उईर और उलगम।'